Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर बढ़ेगी सियासत,जतंर-मंतर पहुंचेंगे हरियाणा कांग्रेस विधायक, गांव में पंचायत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1693812

Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर बढ़ेगी सियासत,जतंर-मंतर पहुंचेंगे हरियाणा कांग्रेस विधायक, गांव में पंचायत

Wrestlers Protest: आज हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली के जतंर-मंतर पर पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात करेंगे. साथ ही उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 में पंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर बढ़ेगी सियासत,जतंर-मंतर पहुंचेंगे हरियाणा कांग्रेस विधायक, गांव में पंचायत

 

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के धरने का आज 21वां दिन है. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खाप पंचायतों, किसान संगठनों के साथ ही राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है. आज हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली के जतंर-मंतर पर पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात करेंगे. साथ ही उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 में पंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया था कि कांग्रेस के सभी विधायक 13 मई को जतंर-मंतर पहुंचकर रेसलर्स को अपना समर्थन देंगे. झज्जर से विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल भी दिल्ली के लिए रवाना हुईं, इस दौरान उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. कर्नाटक चुनाव पर बात करते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि BJP द्वारा लोगों को जात-पात और धर्म के नाम पर गुमराह करने का काम किया जा रहा है. भगवान राम और हनुमान को हम भी पूजते हैं, लेकिन BJP देवी-देवताओं के नाम पर लोगों को बरगला रही है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में BJP-कांग्रेस की टक्कर, जानें क्यों JDS बन सकती है किंगमेकर

पिछले 21 दिनों से बैठे पहलवान खिलाडियों को लेकर आज बवाना गांव में पालम 360 गांव की पंचायत का आयोजन किया जा रहा है. पंचायत में खिलाड़ियों का समर्थन देने के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान पंचायत में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं.

23 अप्रैल से धरने पर पहलवान
बृजभूषण शरण सिंह पर FIR और गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर हैं. SC के दखल के बाद पॉक्सो एक्ट और यौन शोषण के मामले में  बृजभूषण पर FIR तो दर्ज हो गई है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान लगातार 21 दिनों से दिल्ली के जतंर-मंतर पर डटे हुए हैं.

खाप पंचायतों का अल्टीमेटम
पहलवानों के समर्थन में 7 मई को जतंर-मंतर पर महापंचायत का आयोजन भी किया गया, जिसमें हरियाणा, यूपी और राजस्थान सहित देशभर के खाप प्रतिनिधि शामिल हुए.लगभग 5 घंटे तक चली इस महापंचायत में सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर 15 दिन में बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 21 मई को फिर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.