Sirsa Lok Sabha Chunav Result: कुमारी सैलजा ने 'दलबदलू' अशोक तंवर को दी शिकस्त, 268497 वोटों से हराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2276949

Sirsa Lok Sabha Chunav Result: कुमारी सैलजा ने 'दलबदलू' अशोक तंवर को दी शिकस्त, 268497 वोटों से हराया

Sirsa Lok Sabha Chunav Result 2024:  सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा चरण दर चरण आगे बनी रहीं. कुमारी सैलजा को 733823 वोट मिले हैं. बीजेपी से अशोक तंवर को 465326 वोट मिले, जबकि इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट वाल्मिकी को 92453 वोट मिले हैं. 

Sirsa Lok Sabha Chunav Result: कुमारी सैलजा ने 'दलबदलू' अशोक तंवर को दी शिकस्त, 268497 वोटों से हराया

Sirsa Lok Sabha Election Result 2024: सिरसा लोकसभा सीट पर मंगलवार को वोट काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा चरण दर चरण आगे बढ़ी. कुमारी सैलजा को 733823 वोट मिले हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर से 268497 वोटों से हराया. अशोक तंवर को 465326 वोट मिले, जबकि इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट वाल्मिकी को 92453 वोट मिले हैं. 

सिरसा सीट पर इस बार सीधा-सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. दरअसल बीजेपी ने इस सीट से सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर पुराने कांग्रेसी रहे अशोक तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. अशोक तंवर का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा से है.

अगर सिरसा की बात की जाए तो इस सीट से कुमारी सैलजा का परिवार सबसे ज्यादा बार लोकसभा पहुंचा है. कुमारी सैलजा के 1991 में पहला और 1996 में दूसरा लोकसभा चुनाव जीतने से पहले उनके पिता चौधरी दलबीर सिंह भी 1967, 1971, 1980 और 1984 में चुनाव जीतकर लोकसभा में सिरसा का प्रतिनिधित्व कर चुके थे.

ये भी पढ़ें: North West Delhi Lok Sabha Chunav Result: क्या बीजेपी से 'तलाक' ले चुके उदित राज दूसरी बार बन पाएंगे नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सांसद?

वहीं इस बार के बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर इससे पहले आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं. कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद वह 4 अप्रैल 2022 को आप में शामिल हो गए थे. तंवर हिसार से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. 5 अक्टूबर 2019 को उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था.

2019 में पहली बार इस सीट पर कमल खिला
सिरसा को 1962 में लोकसभा सीट बनाया गया था. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों-सिरसा, फतेहाबाद और जींद की नौ विधानसभा सीट आती हैं. 1962 से 1977, 1980 से 1987, 1991 से 1998, 2004 से 2014 तक इस आरक्षित सीट पर कांग्रेस का सिक्का चला है. कांग्रेस के बाद इस सीट से 1998 से 2004 और फिर 2014 से 2019 तक इनेलो का प्रत्याशी लोकसभा में पहुंचा.

ये भी पढ़ें: South Delhi Lok Sabha Chunav Result: BJP का दबदबा रहेगा कायम या फिर AAP प्रत्याशी आएगा दूसरे से पहले नंबर पर?

1962 के बाद 2019 में जाकर पहली बार इस सीट पर कमल खिला. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुनीता दुग्ग्गल को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में सुनीता दुग्गल को 714,351 वोट (52.16%) मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर 4,04,433 (29.53%) वोट के साथ दूसरे और जेजेपी के उम्मीदवार निर्मल सिंह को 95,914 (7%) पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. 

Trending news