Rohtak Assembly Election 2024: रोहतक में सबसे कम और महम सीट में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2459215

Rohtak Assembly Election 2024: रोहतक में सबसे कम और महम सीट में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Rohtak Assembly Election 2024 Voting Updates: रोहतक जिले की चारों विधानसभा सीटों महम, गढ़ी सांपला किलोई, रोहतक और कलानौर में वोटिंग हो गई है. जिले में 60.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें रोहतक में सबसे कम और महम में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. 

Rohtak Assembly Election 2024: रोहतक में सबसे कम और महम सीट में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

Rohtak Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा के रोहतक जिले का इतिहास काफी पुराना है, इसका गठन 1824 में हुआ था. 1824 में रोहतक जिले में गोहाना, खरखोदा मंडी को अलग इकाई के रूप में स्थापित किया गया था. वर्तमान में रोहतक जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें महम, गढ़ी सांपला किलोई, रोहतक और कलानौर शामिल है. रोहतक की चारों विधानसभाओं में 8 लाख 31 हजार 166 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 4 लाख 40 हजार 22 पुरुष मतदाता, 3 लाख 91 हजार 144 महिला मतदाता शामिल हैं. रोहतक की चारों विधानसभा सीटों में सुबह मतदान शुरू होने के बाद महम से हाथापाई की खबर सामने आई है. महम से वर्तमान विधायक और  हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी बलराज कुंडू के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने हाथापाई की. जिले में 60.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें रोहतक में सबसे कम और महम में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.

रोहतक विधानसभा सीट (Rohtak Assembly Seat)
रोहतक विधानसभा सीट से बीजेपी ने मनीष कुमार ग्रोवर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भारत भूषण बत्रा और AAP ने विजेंदर हुड्डा को टिकट दी है. वहीं जेजेपी से जितेंद्र बल्हारा चुनावी मैदान में हैं. रोहतक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 97 हजार 460 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 2 हजार 114 पुरुष मतदाता और 95 हजार 346 महिला मतदाता हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में रोहतक सीट से बीजेपी के मनीष ग्रोवर ने जीत हासिल की थी. वहीं 2019 के चुनाव में कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा विधायक बनें. 2024 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने 2014 और 2019 के जीते हुए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किसे अपना नेता चुनती है.

महम विधानसभा सीट  (Meham Assembly Election 2024)
महम विधानसभा सीट से बीजेपी ने दीपक हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से बलराम दांगी और AAP से विकास नेहरा चुनावी मैदान में हैं. महम विधानसभा में एक लाख 98 हजार 359 मतदाता हैं, जिसमें  1 लाख 5 हजार 877 पुरुष मतदाता, 92 हजार 482 महिला मतदाता हैं. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो यहां से कांग्रेस के आनंद सिंह डांगी ने जीत हासिल की थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बलराज कुंडू को जीत मिली. 

वोटिंग के दौरान हाथापाई
वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी और हरियाणा जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी बलराज कुंडू के साथ हाथापाई की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, बलराज कुंडू गांव मदीना में बूथ नंबर 134 में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ हाथापाई हुई. इसमें उनके PA के कपड़े भी फट गए. 

गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट(Garhi Sampla-Kiloi Assembly Election 2024)
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से बीजेपी ने मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं इस सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी मैदान में हैं. AAP ने इस सीट से परवीन को टिकट दिया है. गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट में कुल 2 लाख 20 हजार 35 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 17 हजार 669 पुरुष मतदाता तथा एक लाख 2 हजार 366 महिला मतदाता हैं. हरियाणा की इस सीट को पूर्व सीएम हुड्डा का गढ़ माना जाता है, साल 2009, 2014 और 2019 तीनों बार के चुनावों में हुड्डा ने इस सीट से जीत हासिल की है. 

कलानौर (एससी) विधानसभा सीट (Kalanaur Vidhan sabha Chunav 2024) 
कलानौर (एससी) विधानसभा सीट से बीजेपी ने रेनू डाबला को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस से शकुंतला खटक और AAP से नरेश बागरी चुनावी मैदान में हैं. कलानौर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 15 हजार 312 मतदाता हैं, जिसमें एक लाख 14 हजार 362 पुरुष मतदाता और एक लाख 950 महिला मतदाता हैं. साल 2014 और 2019 दोनों बार इस सीट से कांग्रेस की शकुंतला खटक ने जीत हासिल की. इस बार भी कांग्रेस ने शकुंतला खटक पर भरोसा जताते हुए उन्हें कलानौर से उम्मीदवार बनाया है.