Rajasthan New CM Name: राजस्थान के CM पद की रेस में अभी तक 3 नाम सबसे आगे माने जा रहे थे, जिसमें पूर्व CM वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी का नाम शामिल था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इसमें 2 और बड़े नाम शामिल हो गए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Next CM Name: 5 राज्यों में हुए चुनाव में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जनादेश मिला है, लेकिन अब तक किसी भी राज्य में CM के नाम का ऐलान नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार BJP सभी राज्यों में नए चेहरों को मौका देना चाहती है यही वजह है कि अब तक CM के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है. वहीं अब राजस्थान में CM पद की रेस में दो और बड़े नाम शामिल होते दिख रहे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की राजस्थान का अगला मुखिया कौन होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
राजस्थान के CM पद की रेस में अभी तक 3 नाम सबसे आगे माने जा रहे थे, जिसमें पूर्व CM वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी का नाम शामिल था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि BJP रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) या लोकसभी स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) को राजस्थान के CM पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. चुनाव में वसुंधरा राजे गुट को मिली जीत को देखते हुए BJP के लिए ये फैसला आसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें- CM Yogi Noida Visit: सीएम योगी के नोएडा दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए की गईं ये खास तैयारियां
सबसे ज्यादा चर्चा में हैं ये 3 नाम
वसुंधरा राजे
राजस्थान के CM पद के दावेदारों में सबसे पहला नाम वसुंधरा राजे का है. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा राजे दो बार राजस्थान की CM रह चुकी है. हालांकि, BJP की तरफ से नए चेहरों को मौका देने की बात भी कही गई है, जिसके बाद से वसुंधरा राजे के CM बनने पर सस्पेंस जारी है.
बाबा बालकनाथ
राजस्थान के योगी के नाम से मशहूर बाबा बालकनाथ भी राजस्थान के CM पद की रेस में शामिल हैं. CM योगी और बाबा बालकनाथ दोनों नाथ संप्रदाय से आते हैं. बाबा बालक नाथ अलवर से सांसद हैं और तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं. राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच बाबा बालकनाथ BJP के लिए बेहतर बिकल्प हो सकते हैं.
दीया कुमारी
जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी का नाम भी राजस्थान की राजनीति में काफी चर्चा में बना हुआ है. BJP वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में दीया कुमारी को CM पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है.