Haryana News: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोफा दिया है. जहां केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खारीफ की 14 किसानों पर एमएसपी को बढ़ा दिया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मार्केटिंग सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी. पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक पूर्ण वृद्धि की सिफारिश तिलहन और दालों के लिए की गई है.
कैबिनेट के फैसलों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कैबिनेट ने धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास समेत 14 खरीफ सीजन की फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दे दी है.
खरीफ की फसल धान का एमएसपी 117 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. 2023-24 में 2,183 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2024-25 में 2,300 रुपये किया गया है.
पिछले साल की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी की सिफारिश तिलहन और दालों के लिए की गई है. निगरसीड (रु.983/- प्रति क्विंटल) के बाद तिल (रु.632/- प्रति क्विंटल) और तुअर/अरहर (रु.550/- प्रति क्विंटल) बढ़ोतरी की गई है.
जानें किन 14 फसलों पर कितना बढ़ा MSP: नाइजर बीजों पर एमएसपी 983 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, तिल- 632 रुपये प्रति क्विंटल, तुअर/अरहर- 550 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य धान- 117 रुपये प्रति क्विंटल, ग्रेड ए धान- 117 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड- 191 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार मालदंडनी- 196 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा- 125 रुपये प्रति क्विंटल, रागी- 444 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का- 135 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग- 124 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द- 450 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली- 406 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी बीज- 520 रुपये प्रति क्विंटल,सोयाबीन (पीली)- 292 रुपये प्रति क्विंटल और कपास- 501 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है.
आइए जानते हैं प्रति क्विंटल फसल पर किसानों को कितना मूल मिलेगी- नाइजर बीज 8717 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को दाम मिलेगा, तिल- 9267 रुपये प्रति क्विंटल, तुअर/अरहर- 7550 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य धान- 2300 रुपये प्रति क्विंटल, ग्रेड ए धान- 2320 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड- 3371 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार मालदंडनी- 3421रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा- 2625 रुपये प्रति क्विंटल, रागी- 4290 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का 2225 रुपये प्रति क्विंटल, मूंग- 8682 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द- 7400 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली- 6783 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी बीज- 7280 रुपये प्रति क्विंटल, सोयबीन (पीली)- 4892 रुपये प्रति क्विंटल और कपास- 7121रुपये प्रति क्विंटल किसानों को मिलेगा.