Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र राष्ट्रीय राजधानी और देश के लिए खतरनाक है. भाजपा ने अब तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी ( आप ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र राष्ट्रीय राजधानी और देश के लिए खतरनाक है. भाजपा ने अब तक दो संकल्प पत्र जारी किए हैं.
भाजपा सत्ता में आती है तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा बंद कर देगी
दोनों दिल्ली और देश के लिए खतरनाक हैं. हम लगातार कह रहे हैं कि हमने शिक्षा मुफ्त कर दी है, अगर वे सत्ता में आते हैं, तो वे मुफ्त शिक्षा और मुफ्त बिजली बंद कर देंगे. चार दिन पहले, पहले संकल्प पत्र में उन्होंने कहा कि वे मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो सरकारी स्कूलों में शिक्षा बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि आज के संकल्प पत्र में वे कह रहे हैं कि वे सरकारी स्कूलों में शिक्षा बंद कर देंगे. उन्होंने कहा है कि वे केवल जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगे. मैं दिल्ली के लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि यह बहुत खतरनाक पार्टी है. अगर आप उन्हें वोट देते हैं, तो आपके घर का बजट इतना बिगड़ जाएगा कि आप दिल्ली में नहीं रह पाएंगे. केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा मुफ्त कर दी है और 18 लाख गरीब बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाया है.
ये भी पढ़ें: बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत
दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी-केजरीवाल
आप संयोजक ने कहा कि हमने दिल्ली में शिक्षा मुफ्त कर दी है. 18 लाख गरीब बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल रही है. वे ( भाजपा ) सत्ता में आने पर मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा और बिजली बंद कर देंगे. भाजपा ने मंगलवार को 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए ' संकल्प पत्र ' भाग 2 के लॉन्च के साथ वादों का दूसरा सेट लॉन्च किया. भाजपा के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र लॉन्च किया. दूसरे घोषणापत्र में सरकारी संस्थानों में छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा और ऑटो रिक्शा चालकों और घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना पर जोर दिया गया है, ताकि उनके लिए जीवन बीमा सुनिश्चित किया जा सके.