Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कौन होगा कांग्रेस का CM फेस, खड़गे ने कर दिया क्लियर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2435925

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कौन होगा कांग्रेस का CM फेस, खड़गे ने कर दिया क्लियर

Haryana vidhan sabha election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीएम चेहरे को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक तय करेंगे की अगला सीएम कौन होगा. 

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कौन होगा कांग्रेस का CM फेस, खड़गे ने कर दिया क्लियर

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले से बुधवार को कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है. कांग्रेस ने '7 वादे-पक्के इरादे' के नारे के साथ अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवा वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है. वहीं घोषणा पत्र के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम चेहरे को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है. 

विधायक तय करेंगे CM 
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले किसी को भी CM चेहरा नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चुनाव जीतने के बाद विधायक तय करते हैं कि सीएम कौन होगा, यही हमारा सिस्टम है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले आलाकमान पार्टी में किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं पैदा होने देना चाहते हैं. यही वजह है कि उनके द्वारा सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Haryana Congress Manifesto: गरीबों को मिलेगा दो कमरों का मकान, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज

दो गुटों में बंटी कांग्रेस
हरियाणा कांग्रेस लंबे समय से दो गुटों में बंटा है. पहला हुड्डा ग्रुप और दूसरा SRK, जिसमें रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी और सैलजा का नाम शामिल है. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले किरण  चौधरी ने कांग्रेस से अपनी राहें जुदा कर लीं. इसके बाद भी रणदीप सुरजेवाला-सैलजा की भूपेंद्र हुड्डा से दूरियां कम नहीं हुईं. सार्वजनिक मंच पर सभी नेता एक-दूसरे को साथ बताते हुए पार्टी के लिए काम करने की बात कहते नजर आते हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. 

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान भी मंच पर नहीं दिखे सुरजेवाला और सैलजा
हरियाणा कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने के दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और पूर्व विधायक गीता भुक्कल मंच पर मौजूद रहीं, लेकिन कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला इसमें शामिल नहीं हुए. शायद इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में हरियाणा की सियासत में क्या फेरबदल देखने को मिलता है. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!