Haryana Assembly Election Date: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस दिन होंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2387035

Haryana Assembly Election Date: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस दिन होंगे चुनाव

Haryana Assembly Election Date 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. यह चुनाव एक ही चरण में करवाए जाएंगे. 

Haryana Assembly Election Date: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर इस दिन होंगे चुनाव

Haryana Assembly Election Date 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. यह चुनाव एक ही चरण में करवाए जाएंगे. 

हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक चरण में होंगे चुनाव 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 90 सीटों के लिए होंगे, जिनमें से 73 सामान्य, एसटी की एक भी सीट नहीं है और 17 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. हरियाणा में मतदान 1 अक्टूबर को एक ही चरण में होगा, जो जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान के साथ होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी और उसी दिन चुनाव के रिजल्ट भी घोषित कर दी जाएगी.  

12 सिंतबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे उम्मीदवार 
बता दें कि हरियाणा में 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होंगे, जबकि 12 सिंतबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 13 सितंबर तक नॉमिनेशन की स्क्रूटनी हो सकेगी. उम्मीदवार 16 सितंबर को नामांकन वापिस ले सकते हैं. 

हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन 
CEC राजीव कुमार का कहना है कि हरियाणा में 2.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें से 95 लाख महिलाएं हैं. राज्य में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 10,321 वोटर्स शतायु हो चुके हैं. राज्य में 10,495 जगहों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे, एक मतदान केंद्र पर वोटर्स की औसत संख्या 977 होगी. वहीं 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी. 

बूथों पर होगी सभी सुविधा 
राजीव कुमार ने बताया कि सभी बूथों में पीने के पानी, मेल/फीमेल बाथरूम, कतारों के खड़े लोगों के लिए शेड की व्यवस्था रहेगी. 85+ उम्र के लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी. इसमें पॉलिटिकल पार्टी के एजेंट्स भी जा सकते हैं. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी की जा सकती है.