Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं मिलेगी टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2404243

Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं मिलेगी टिकट

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रभारी दीपक बाबरिया बोले कि 18 से 19 सीटों पर सहमति बनी. एक बड़ा फैसला लिया गया कि किसी भी मौजूद सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा.

Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, किसी भी मौजूदा सांसद को नहीं मिलेगी टिकट

Haryana Assembly Election 2024: बुधवार को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद अजय माकन द्वारा की गई. वहीं बैठक के बाद प्रभारी दीपक बाबरिया मीटिंग में 18 से 19 सीटों पर सहमति बनी. साथ ही यह भी कहां कि अभी इन सीटों पर और चर्चा की जाएगी. इसी साथ ही उन्होंने हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को इस सप्ताह से आखिरी में जारी करने की बात कही है. 

दीपक बाबरिया ने कहा कि बैठक में बड़ा फैसला लिया गया कि किसी भी मौजूद सांसद को टिकट नहीं दिया जाएगा. जो भी सांसद हैं, चाहे राज्यसभा हो या लोकसभा वह अपने कैंपेन पर फोकस करें. विधानसभा चुनाव में कैंपेन करें. प्रचार स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किसी सांसद को दावेदारी के लिए नाम नहीं रखा जाएगा. यदि किसी सांसद को फिर भी चुनाव लड़ना है तो वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी कि मल्लिकार्जुन खड़गे से बात करें.

ये भी पढ़ें: Haryana: टिकट की रेस में केंद्रीय मंत्री, हारे उम्मीदवारों को भी BJP दे सकती है मौका

साथ ही मौजूदा विधायकों की टिकट काटने पर उन्होंने कहा कि अगर उनके किसी के खिलाफ बहुत ज्यादा एंटी एनकंबेंसी होगी दाग-धब्बे वाली छवि होगी तो उनका टिकट बिल्कुल कट सकता है. वहीं रणदीप सुरजेवाला के बेटे के इस विधानसभा चुनाव में टिकट देने की बात पर बाबरिया ने कहा कि अगर सुरजेवाला चाहेंगे तो जरूर चुनाव में उतारा जाएगा. बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला के दो बेटे हैं अर्जुन और आदित्य. आदित्य के चुनाव में उतरने की चर्चा जोरो पर है.

आपको बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें है, जिसके लिए कुल 2 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे. जिसपर चर्चा होगी और इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि आखिर किसे कहां से चुनाव में उतारा जाएगा.  

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!