Delhi Election 2025: 1.5 करोड़ का लोन या नया घोटाला? 'आप' नेता पर बीजेपी ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2606418

Delhi Election 2025: 1.5 करोड़ का लोन या नया घोटाला? 'आप' नेता पर बीजेपी ने साधा निशाना

Delhi Election 2025: बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के कथित 'शीशमहल' को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता यह जानना चाहती है कि इतना पैसा आखिर कहां से आया. एक आम आय वाला व्यक्ति अचानक करोड़ों का मालिक कैसे बन गया? सचदेवा ने इसे जनता के प्रति जवाबदेही का मुद्दा बताया और कहा कि पार्टी इस मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेगी.

 

Delhi Election 2025: 1.5 करोड़ का लोन या नया घोटाला? 'आप' नेता पर बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा दिन-ब-दिन चढ़ता जा रहा है. बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सचदेवा ने आरोप लगाया कि कोविड काल के दौरान केजरीवाल की आमदनी में 40 गुना इजाफा हुआ, जिसका कोई स्पष्ट जवाब आज तक जनता को नहीं दिया गया.

1.5 करोड़ का लोन किससे लिया?
वीरेंद्र सचदेवा ने सिसोदिया के चुनावी हलफनामे में दर्ज 1.5 करोड़ रुपये के लोन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने यह पैसा एक निजी व्यक्ति से लिया है न कि किसी बैंक से. सचदेवा ने पूछा कि यह पैसा किससे लिया गया और क्यों लिया गया? क्या यह वही दौर था जब दिल्ली में कथित शराब घोटाले का मामला सामने आया था. उन्होंने मनीष सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे दीपाली और गुणित अरोड़ा से भी जवाब देने की मांग की.

शीशमहल का सोर्स अभी तक नहीं बताया
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल का कथित 'शीशमहल' अभी तक जांच के घेरे में है. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि आखिर इतना पैसा कहां से आया? एक साधारण आय वाला व्यक्ति अचानक करोड़ों का मालिक कैसे बन गया. बीजेपी ने इसे जनता के प्रति जवाबदेही का सवाल बताया और कहा कि पार्टी इस मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेगी.

आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री पर सवाल
वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की डॉक्यूमेंट्री 'Unbreakable' की स्क्रीनिंग पर रोक के मुद्दे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर आम आदमी पार्टी सवालों से बचने की कोशिश कर रही है. सचदेवा ने कहा कि जब न्यायालय ने यह कहा कि मामला जांच के अधीन है, तो डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग क्यों नहीं की गई? अगर बीजेपी को रोकना ही होता, तो हम स्क्रीनिंग रोकने के बजाय जमानत ही रद्द करवा देते.

चुनावी मुद्दा बन सकता है घोटालों का सवाल
बीजेपी ने साफ कर दिया है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पारदर्शिता को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा. सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस 'ईमानदारी' का ढिंढोरा पीटती है, वह पूरी तरह से सवालों के घेरे में है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन घोटालों पर आम आदमी पार्टी से जवाब मांगे. साथ ही दिल्ली के चुनावी रण में बीजेपी ने जिस आक्रामक अंदाज में केजरीवाल और सिसोदिया को घेरा है, उससे साफ है कि यह मुद्दा आगामी चुनाव में बड़ा राजनीतिक कोण ले सकता है. अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी इन आरोपों का जवाब कैसे देती है और जनता किसे सही ठहराती है.

इनपुट- अनुज तोमर

ये भी पढ़िए- किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी देने का वादा,चुनावी मैदान में नए मुद्दे की गूंज