Delhi Election 2025: क्या पता कल हम हो न हों, आज जवाब तो बनता है...भा गया मुख्य चुनाव आयुक्त का शायराना अंदाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2591455

Delhi Election 2025: क्या पता कल हम हो न हों, आज जवाब तो बनता है...भा गया मुख्य चुनाव आयुक्त का शायराना अंदाज

CEC PC: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में वोटर्स बढ़ाने, खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत हैं. चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में वक्त लगता है. यह सब एक तय प्रोटोकॉल के तहत होता है.  

Delhi Election 2025: क्या पता कल हम हो न हों, आज जवाब तो बनता है...भा गया मुख्य चुनाव आयुक्त का शायराना अंदाज

Delhi Election 2025 Full Schedule: दिल्ली में आज से आचार संहिता लागू हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को संभवत: उन्होंने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2024 में 8 राज्यों के अलावा।लोकसभा चुनाव हुए. पूरी दुनिया में अधिकतम मतदान, हिंसा मुक्त चुनाव और चुनाव में महिलाओं की भागीदारी का रिकॉर्ड हमने बनाया. अब एक और मुकाम हम हासिल करने वाले हैं. राजीव कुमार ने कहा, देश में कुल मतदाताओं की संख्या कुल 99 करोड़ पार करने वाली है. हम एक अरब वोटर्स वाला देश बनने वाले हैं. ये एक विश्व  रिकॉर्ड होगा. इस दौरान बड़े शायराना अंदाज में उन्होंने  ईवीएम में गड़बड़ी, फर्जी वोट समेत पूरी चुनावी प्रकिया से जुड़े राजनीतिक दलों के सभी सवालों के जवाब दिए. साथ ही मतदाताओं और राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा, चुनाव बहुत ही बढ़िया बगिया है, इसको आप सजाते रहिए.

fallback

 

राजीव कुमार ने कहा- 
सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है 
आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, रूबरू जवाब बनता है
क्या पता कल हम हो न हों, आज जवाब तो बनता है. 

इसके अलावा उन्होंने एक और शायरी पढ़ी-

कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं,
मेरी वफा का इन्हें ऐतबार तो है,
शिकायत भले ही हो, मगर सुनना, सहना सुलझाना हमारी आदत है.

उन्होंने एक और शायरी कही-
आरोपों और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं, 
झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले शिकवा नहीं
हर परिणाम में प्रमाण देते हैं, वो शक की दुनिया को बधावा देते हैं, 
शक का इलाज हकीम लुकमान के पास नहीं.

उन्होंने कहा कि चुनाव में वोटर्स बढ़ाने, खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत हैं. चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में वक्त लगता है. यह सब एक तय प्रोटोकॉल के तहत होता है.