Delhi Election 2025: IIT बाबा ने नुपुर शर्मा को बताया दिल्ली के लिए CM का सबसे उपयुक्त चेहरा, क्या भाजपा करेगी विचार?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611563

Delhi Election 2025: IIT बाबा ने नुपुर शर्मा को बताया दिल्ली के लिए CM का सबसे उपयुक्त चेहरा, क्या भाजपा करेगी विचार?

IIT Baba on Delhi Chunav 2025: IIT बाबा अभय सिंह के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे महिला सशक्तिकरण और मजबूत नेतृत्व की पहल मान रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी माहौल को भटकाने की कोशिश बता रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह बयान दिल्ली चुनाव के समीकरणों को नया मोड़ दे सकता है.

 

Delhi Election 2025: IIT बाबा ने नुपुर शर्मा को बताया दिल्ली के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा, क्या भाजपा करेगी विचार?

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की गर्माहट के बीच IIT बाबा जिनका असली नाम अभय सिंह है. उन्होंने अपनी राय से दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है. IIT मुंबई के पूर्व छात्र और वर्तमान में आध्यात्मिक गुरु बन चुके बाबा ने नुपुर शर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया. उनके इस बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को नया मोड़ दे दिया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

नारी शक्ति को बताया बेहतर नेतृत्व का प्रतीक
IIT बाबा ने कहा कि अगर दिल्ली की कमान नारी शक्ति के हाथों में दी जाएगी, तो यह राज्य के लिए एक सकारात्मक बदलाव होगा. उन्होंने नुपुर शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सत्य, धर्म और साहस की प्रतीक हैं. बाबा का मानना है कि नुपुर शर्मा में दिल्ली जैसे जटिल और विविधतापूर्ण राज्य को संभालने की पूरी क्षमता है. उन्होंने इसे दिल्ली के विकास और स्थिरता के लिए एक बड़ा कदम करार दिया.

किरण बेदी से नुपुर की तुलना
IIT बाबा ने अपनी राय रखते हुए BJP द्वारा 2015 के चुनावों में किरण बेदी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किरण बेदी एक सशक्त उम्मीदवार थीं, लेकिन नुपुर शर्मा उनमें से भी बेहतर साबित हो सकती हैं. उनमें युवाओं को प्रेरित करने और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की ताकत है. यह बयान BJP की चुनावी रणनीतियों को लेकर नए सवाल भी खड़े करता है.

नुपुर शर्मा का विवाद और राजनीति
नुपुर शर्मा जो एक समय BJP की प्रमुख नेता थीं, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि, इस विवाद ने उनकी छवि को कुछ हिस्सों में नुकसान पहुंचाया, लेकिन IIT बाबा के अनुसार नुपुर शर्मा सत्य और धर्म के साथ खड़ी रहने वाली नेता हैं. बाबा का यह बयान नुपुर शर्मा के प्रति जनता की धारणाओं को पुनर्जीवित करने की कोशिश भी माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर मची हलचल
बाबा के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. जहां एक ओर समर्थक इसे महिला सशक्तिकरण और मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बता रहे हैं, वहीं आलोचक इसे चुनावी माहौल को भटकाने वाला बयान मान रहे हैं. कई लोगों ने इसे दिल्ली चुनावों के समीकरण को नया मोड़ देने वाला बताया है.

क्या बदलेगा राजनीतिक समीकरण?
IIT बाबा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), BJP और कांग्रेस अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. बाबा का यह समर्थन BJP के लिए नुपुर शर्मा को एक संभावित चेहरे के रूप में पेश करने का मौका बन सकता है. हालांकि, नुपुर शर्मा की छवि और उनके विवादित अतीत को लेकर जनता की राय क्या होगी, यह चुनाव के नतीजों से ही स्पष्ट हो पाएगा. अब देखना होगा कि IIT बाबा के इस बयान का चुनावी गणित और दिल्ली की राजनीति पर क्या असर पड़ता है.

ये भी पढ़िए-  Delhi Election 2025: यहां देखें AAP, BJP और कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट