Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवारों के बीच सत्ता का संग्राम, क्या अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चौथी बार जीत पाएंगे? कांग्रेस और बीजेपी की चुनौती तीखी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2607548

Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवारों के बीच सत्ता का संग्राम, क्या अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चौथी बार जीत पाएंगे? कांग्रेस और बीजेपी की चुनौती तीखी

Delhi Election 2025: नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. सोमवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपने बड़े और खास उम्मीदवार मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. वहीं, कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बड़े नामों के साथ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरे हैं.

Delhi Election 2025: 70 सीटों पर 981 उम्मीदवारों के बीच सत्ता का संग्राम, क्या अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चौथी बार जीत पाएंगे? कांग्रेस और बीजेपी की चुनौती तीखी

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब नाम वापसी की प्रक्रिया जारी है. इस बार कुल 1522 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 1040 नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं और 477 नामांकन खारिज कर दिए गए. चुनाव आयोग के मुताबिक ज्यादातर अस्वीकृत नामांकन कवरिंग उम्मीदवारों के हैं.

नामांकन की अंतिम स्थिति और हाई प्रोफाइल सीटें
नामांकन प्रक्रिया के अनुसार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 981 उम्मीदवार मैदान में हैं. चूंकि एक उम्मीदवार एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है, इसलिए कुल नामांकन संख्या 1522 रही. इन नामांकन पत्रों में सबसे ज्यादा चर्चा नई दिल्ली विधानसभा सीट की हो रही है, जहां से कुल 29 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं. यह सीट खासतौर पर हाई प्रोफाइल बनी हुई है क्योंकि यहां से दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट के मुकाबले को और रोमांचक बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है.

अन्य महत्वपूर्ण सीटों की स्थिति
नई दिल्ली के बाद मटियाला विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक चर्चा में है. यहां से कुल 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बुराड़ी सीट भी इस बार खास ध्यान खींच रही है, जहां 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. बुराड़ी सीट बीजेपी ने अपनी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ी है. इसके अलावा मुंडका, रोहतास नगर और लक्ष्मी नगर जैसे क्षेत्रों में भी 20 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं.

नाम वापसी और अंतिम सूची
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है. सोमवार को ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी, जिसके बाद चुनावी प्रचार अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है.

लोकतंत्र का उत्सव और बढ़ती प्रतिस्पर्धा
हर पार्टी ने चुनावी मैदान में अपने प्रमुख और हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों को उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया है. साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बड़े नामों के साथ ताल ठोकने के लिए पर्चे भरे हैं. अब सभी की नजर अंतिम सूची पर है, जो 20 जनवरी को सामने आएगी.

ये भी पढ़िए-  Ghaziabad में आग का कहर, एक ही परिवार से 3 बच्चों और 1 महिला की दर्दनाक मौत