Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल से भगवंत मान तक... AAP का स्टार प्रचारकों पर भरोसा, जीत की नई रणनीति तैयार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608687

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल से भगवंत मान तक... AAP का स्टार प्रचारकों पर भरोसा, जीत की नई रणनीति तैयार

Delhi Election 2025: आप ने अपनी जीत को दोहराने के लिए नई योजनाओं पर काम किया है. पार्टी का ध्यान इस बार भी शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा जैसे जरूरी मुद्दों पर रहेगा. इसके साथ ही झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं.

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल से भगवंत मान तक... AAP का स्टार प्रचारकों पर भरोसा, जीत की नई रणनीति तैयार

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद हो चुका है और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी रणनीति को धार देने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस बार अपने दिग्गज नेताओं के साथ युवाओं और नई ऊर्जा को भी तरजीह दी है. अरविंद केजरीवाल, आतिशी, भगवंत मान जैसे नामों के साथ AAP ने यह साफ कर दिया है कि वह इस चुनाव में अपने विकास मॉडल और मजबूत प्रचार अभियान के सहारे एक बार फिर जीत का परचम लहराने की तैयारी में है.

AAP का स्टार प्रचारकों पर फोकस
आप की ओर से जारी इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबसे प्रमुख चेहरा हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, विधायक गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं, जो कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं. आप ने प्रचार अभियान को और धारदार बनाने के लिए पार्टी के पूर्व मंत्रियों और युवा चेहरों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने यह रणनीति बनाई है कि विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को जनता तक ले जाया जाए, ताकि पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को भुनाया जा सके.

त्रिकोणीय मुकाबले में आम आदमी पार्टी की रणनीति
दिल्ली चुनाव 2025 में इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें आम आदमी पार्टी का सामना भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस से होगा। 2020 के चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली थीं. कांग्रेस, जो लगातार 15 वर्षों तक दिल्ली पर राज करती रही, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस बार AAP ने अपनी जीत को दोहराने के लिए नई रणनीतियों पर काम किया है. पार्टी का फोकस इस बार भी शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर रहेगा. इसके साथ ही, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में सुविधाओं को लेकर पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं.

केजरीवाल बनाम बीजेपी: नई दिल्ली और कालकाजी सीट पर बड़ी टक्कर
अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा से होगा. कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से होगा. दोनों सीटें पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की फौज और मजबूत मुद्दों के साथ पार्टी दिल्ली चुनाव 2025 में एक बार फिर से जनता का भरोसा जीतने की तैयारी में जुट गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AAP अपनी जीत की हैट्रिक बना पाएगी या बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगी.

ये भी पढ़िए-  Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में वादों की होड़, कौन-सी पार्टी करेगी बाजीगरी?