Delhi Election 2025: कुल 699 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के सामने 22 प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2610070

Delhi Election 2025: कुल 699 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के सामने 22 प्रत्याशी

Delhi Assembly Election 2025: स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद, कुल 699 उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. जिसके बाद यह सामने आया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जो सबसे ज्यादा है. 

Delhi Election 2025: कुल 699 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के सामने 22 प्रत्याशी

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, हाई प्रोफाइल न्यू दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद यह जानकारी सामने आई है. 

20 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस 
दिल्ली चुनाव की नामांकन वापसी के अंतिम दिन 20 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. इस बार कुल 1522 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फाइल किया था. स्क्रूटनी के बाद 719 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे. सोमवार को इनमें से 20 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान से खुद को अलग कर दिया. मगर अब स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 

केजरीवाल के सामने 22 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
केजरीवाल के चौथे चुनाव के लिए न्यू दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 23 उम्मीदवार हैं. जनकपुरी में 16, करावल नगर, लक्ष्मी नगर और रोहतास नगर में 15-15 उम्मीदवार हैं. बुराड़ी और आदर्श नगर में 14-14 नामांकित हैं, जबकि मुंडका, आर.के. पुरम, कालकाजी, मटियाला, द्वारका और सीलमपुर में 13-13 उम्मीदवार हैं. वहीं सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर और कस्तूरबा नगर से हैं, जो कि सिर्फ 5 हैं. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: BJP जारी कर सकती है संकल्प पत्र पार्ट-2, 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी देने का वादा

साउथ दिल्ली में सबसे कम उम्मीदवार 
मध्य दिल्ली में 70, पूर्वी दिल्ली में 53, नई दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में 61-61, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 73-73, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 66, शाहदरा जिले में 54, दक्षिणी दिल्ली में 42 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 76 और पश्चिमी दिल्ली जिले में 70 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे.

दिल्ली की जनसंख्या और कुल मतदाता
दिल्ली के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र विकासपुरी में 4,62,184 मतदाता हैं, जबकि सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली छावनी में केवल 78,893 मतदाता हैं., जहां 7 उम्मीदवार हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजधानी में कुल 15524858 मतदाता हैं, जिनमें से 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.