Ghaziabad Congress Candidate Name: आज कांग्रेस ने अपने गाजियाबाद, बुलंदशहर, सीतापुर और महराजगंज की सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने अपनी आठवी सूची जारी की, जिसमें गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
Congress Candidate list 2024: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज यूपी की 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें आज कांग्रेस ने अपने गाजियाबाद, बुलंदशहर, सीतापुर और महराजगंज की सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस ने अपनी आठवी सूची जारी की, जिसमें गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मैदान में उतारा है.
Congress Party releases its eight list of candidates for the Lok Sabha elections. pic.twitter.com/ZVoDrT7P8L
— ANI (@ANI) March 27, 2024
प्रियंका गांधी की करीबी डॉली शर्मा
बता दें कि गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा प्रियंका गांधी की करीबी हैं. डॉली शर्मा सबसे पहले गाजियाबाद के मेयर चुनाव के दौरान चर्चा में आई थीं. वहीं 2017 के निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से गाजियाबाद से मेयर पद पर डॉली शर्मा प्रत्याशी कर चुकी हैं. उस समय डॉली शर्मा के समर्थन में प्रियंका गांधी ने प्रचार भी किया था, लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाईं थी.
ये भी पढ़ेंHaryana में कांग्रेस के ये उम्मीदवार दे सकते हैं BJP को टक्कर, देखें लिस्ट
2019 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव में करना पड़ा था हार का सामना
डॉली शर्मा ने गाजियाबाद सीट से साल 2019 में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस समय बीजेपी प्रत्याशी जनरल वीके सिंह से डॉली शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी गाजियाबाद सीट से ही कांग्रेस ने डॉली शर्मा को टिकट दी है. इस बार इनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग से होने वाला है, जो कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. अतुल गर्ग ने होली से एक दिन पहले ही बीजेपी की दामन थामा था. वहीं वीके सिंह ने भी उसी दिन चुनाव न लड़ने की ऐलान का किया था.