Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति एक बार फिर उफान पर है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी कार्यालय में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गई है और अब उनकी जान को निशाना बनाने पर उतारू हो गई है.
अरविंद केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई बीजेपी
केजरीवाल जी के ऊपर हमला करने वाले हमलावर BJP के गुंडे और अपराधी हैं
BJP का फ़र्ज़ी वोट बनवाने और पैसे बांटने से काम नहीं चला तो अब BJP केजरीवाल जी की जान लेने पर उतर आई pic.twitter.com/7GpftCFsFI
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 19, 2025
भाजपा हार की बौखलाहट में: आतिशी
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा अपनी हार को पहले ही स्वीकार कर चुकी है. चुनाव में हार की बौखलाहट में उन्होंने केजरीवाल जी को जान से मारने की साजिश रची है. यह कोई साधारण हमला नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है. कल के हमले में शामिल तीनों लोग भाजपा के प्रशिक्षित गुंडे हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि जिन तीन हमलावरों ने केजरीवाल पर हमला किया, उन पर पहले से ही डकैती, हिंसा और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, ये कोई आम कार्यकर्ता नहीं हैं. इन्हें एक खास मकसद से भेजा गया था. भाजपा अब लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने के बजाय हिंसा का सहारा ले रही है.
दस्तावेजों और सबूतों का दावा
आतिशी ने प्रेस के सामने उन तीनों हमलावरों की पृष्ठभूमि से जुड़े दस्तावेज़ पेश किए. उन्होंने दावा किया कि ये हमलावर भाजपा के संरक्षण में काम कर रहे हैं. इन लोगों पर कई बार संगीन मुकदमे दर्ज हुए हैं, लेकिन भाजपा ने हमेशा इनकी रक्षा की है. अब इन्हें केजरीवाल पर हमला करने के लिए भेजा गया. यह न केवल केजरीवाल पर हमला है, बल्कि दिल्ली की जनता पर भी हमला है, जो उन्हें अपना नेता मानती है.
सुरक्षा को लेकर सवाल
आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए. आतिशी ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस, जो केंद्र सरकार के अधीन काम करती है, इस मामले को हल्के में लेती है, तो यह साबित हो जाएगा कि ये हमले केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहे हैं. हम केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हैं.
भाजपा का पलटवार
वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे 'नाटक' करार दिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सहानुभूति बटोरने और अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. केजरीवाल पर हमला एक गंभीर मामला है, लेकिन इसे राजनीति का मुद्दा बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
जनता की भूमिका
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब कुछ ही समय शेष है और इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है. जनता अब इस मामले में क्या रुख अपनाती है, यह देखना दिलचस्प होगा. वहीं, केजरीवाल समर्थक इस मुद्दे को चुनाव प्रचार का बड़ा हिस्सा बना रहे हैं.
ये भी पढ़िए- क्या केजरीवाल नई दिल्ली से चौथी बार जीत पाएंगे? कांग्रेस और बीजेपी की चुनौती तीखी