Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result: प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को पछाड़ा, बड़े मार्जन से जीत की हासिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2276720

Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result: प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को पछाड़ा, बड़े मार्जन से जीत की हासिल

Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result 2024: बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को 516496 वोटों से पछाड़ दिया है. प्रवीण खंडेलवाल ने जेपी अग्रवाल को 89325 वोटों से हराया.

Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result: प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को पछाड़ा, बड़े मार्जन से जीत की हासिल

Chandni Chowk Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को 516496 वोटों से पछाड़ दिया है. प्रवीण खंडेलवाल ने जेपी अग्रवाल को 89325 वोटों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल को 427171 वोट मिले. 

चांदनी चौक लोकसभा सीट दिल्ली के सात लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में से एक है. चांदनी चौक लोकसभा सीट 1956 में अस्तित्व में आई थी. चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत तीन जिलों की कुल 10 विधानसभाएं आती हैं. 

चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत हैं 10 विधानसभाएं
चांदनी चौक लोकसभा सीट में उत्तर दिल्ली, उत्तर पश्चिमी और मध्य दिल्ली जिले आते हैं. वहीं इन तीनों जिलों के अंतर्गत आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूरबस्ती, त्रिनगर, वजीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 

शुरू से रहा कांग्रेस का वर्चस्व
देश की सबसे पुराने और पहले निर्वाचन क्षेत्र में 1957 से लेकर 2019 तक 16 आम चुनाव हो चुके हैं. इनमें से कांग्रेस 8 बार जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं बीजेपी ने 6 बार जीत अपने नाम की है. चांदनी चौक सीट के पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. जिसमें साल 2019 में इस सीट से  बीजेपी के मौजूदा सांसद डॉ. हर्ष वर्धन ने कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराया था. हर्षवर्धन को 5,19,055 (52.94%) वोट मिले थे, वहीं जेपी अग्रवाल ने 2,90,910 (29.67%) वोट हासिल किए थे. वहीं आप के पंकज कुमार गुप्ता को 14.74% (1,44,551) वोट मिले थे. वहीं साल 2014 के आम चुनाव में भी बीजेपी से डॉ. हर्षवर्धन को 4,37,938 (44.60%) वोट मिले थे. उन्होंने आप के आशुतोष को हराया था. आशुतोष को 3,01,618 (30.72%) वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के कपिल सिब्बल को 1,76,206 (17.95%) वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में BJP को 3-5 सीट का नुकसान! दिल्ली से भी आ सकता है चौंकाने वाला रिजल्ट

इस बार किस पार्टी के कौन प्रत्याशी 
साल 2024 में चांदनी चौक से बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल पर दांव खेला है. इनके खिलाफ कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल को मैदान में उतारा है. चांदनी चौक सीट से कांग्रेस की पकड़ मजबूत रह चुकी है. वर्तमान में चांदनी चौक की 10 विधानसभाओं में आप के विधायक हैं. इस चुनाव में आप-कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.  

चांदनी चौक से तीन बार सांसद रह चुके हैं जेपी अग्रवाल 
बता दें कि चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक से चुनाव जीत चुके हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से साल 2009 और चांदनी चौक से 1984, 1989 और 1996 में चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट से बीजेपी ने डॉ हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीन खंडेलवाल को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है. प्रवीण खंडेलवाल एक बिजनेसमैन हैं और CAIT- कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेशनल जनरल सेक्रेटरी हैं. 

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news