Delhi Election 2025: पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और प्रत्याशी सुनील के पिता जीवधन का कहना है कि वह चुनाव आयोग को इसकी लिखित में जानकारी दे देंगे. पार्टी की तरफ से चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग नहीं की जाएगी.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025 : उत्तरी दिल्ली जिले की बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार की मौत हो गई है. एक दिन पहले ही आयोग ने उन्हें चुनावी सिंबल दिया था. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. परिजनों के मुताबिक सुनील सुबह करीब 5 बजे बाथरूम में गए ते, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. चुनाव को लेकर जहां जोश खरोश दिख रहा था, अब वह रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.
बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार चुनावी प्रचार में जुटे थे. सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. स्क्रूटनी के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह मिल गया था. ऐसे में अचानक उनकी मौत से समर्तकों को गहरा आघात लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और प्रत्याशी सुनील के पिता जीवधन का कहना है कि वह चुनाव आयोग को इसकी लिखित में जानकारी दे देंगे, उसके बाद चुनाव आयोग के विवेक पर निर्भर करता है कि वह चुनाव को आगे बढ़ाए या फिर नियत तारीख पर करवाए. उनकी पार्टी की तरफ से चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग नहीं की जाएगी.
पार्टी के प्रवक्ता राजनाथ ने बताया कि आम आदमी संघर्ष पार्टी 2019 में रजिस्टर्ड हुई थी. पिछले 4 साल से लगातार समाज के लिए काम कर रही है. पार्टी की तरफ से सुनील कुमार को बुराड़ी सीट से बतौर प्रत्याशी उतारा गया था जो अब नहीं रहे. पार्टी प्रत्याशी की मौत के बाद अन्य पार्टी के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार पर विराम लगा दिया है. पूरे बुराड़ी में मातम पसर गया है.
इनपुट: नसीम अहमद
ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत