Sonipat Lok Sabha Election Result: सोनीपत में बीजेपी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी ने की जीत दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2277141

Sonipat Lok Sabha Election Result: सोनीपत में बीजेपी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी ने की जीत दर्ज

Sonipat Lok Sabha Election Result 2024:  बीजेपी प्रत्याशी मोहन लाल बडौली को शिकस्त देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी ने जीत दर्ज की. सतपाल बह्मचारी ने मोहन लाल बडौली को 21816 वोटों से हराया.

 

 

Sonipat Lok Sabha Election Result: सोनीपत में बीजेपी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी ने की जीत दर्ज

Sonipat Lok Sabha Election Result 2024: सोनीपत लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीजेपी प्रत्याशी मोहन लाल बडौली को शिकस्त देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल बह्मचारी ने जीत दर्ज की. सतपाल बह्मचारी ने मोहन लाल बडौली को 21816 वोटों से हराया. मोहन लाल बडौली को 526866  मिले तो वहीं विजयी सतपाल बह्मचारी के खाते में 548682  आए. 

सोनीपत लोकसभा सीट के अंतर्गत जींद जिले की तीन, जबकि सोनीपत जिले के छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 1952 में पहले आम चुनाव से लेकर 1976 तक सोनीपत लोकसभा सीट नहीं थी. 1984 के चुनाव में पहली बार यह सीट कांग्रेस के खाते में गई. वहीं 1999 में बीजेपी ने सोनीपत से पहला सांसद किशन सिंह सांगवान के रूप में दिया. सांगवान ने 2004 के चुनाव में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 2009 में सोनीपत सीट बीजेपी के कमल से उतरकर कांग्रेस के हाथ में जा पहुंची, लेकिन इसके बाद 2014 और 2019 में बीजेपी उम्मीदवार रमेश चंद्र कौशिक लगातार दो बार सोनीपत से संसद पहुंचे. 

2024 में क्या है समीकरण 
इस बार बीजेपी ने सोनीपत से रमेश चंद्र का टिकट काटकर मोहन लाल बड़ोली को अपना प्रत्याशी बनाया है. मोहन लाल के खिलाफ कांग्रेस ने सतपाल ब्रह्मचारी को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी पहली बार सोनीपत लोकसभा सीट से मैदान में हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसे मात देता है. अगर 2014 और 2019 के चुनाव की बात की जाए तो रमेश चंद्र कौशिक को क्रमशः 347,203 (35.19%) और 587,664 (52.03%) वोट मिले थे. दोनों ही बार कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे. बीजेपी बड़े अंतर के साथ इस सीट पर हैट्रिक लगाना चाहेगी.