Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में 23 मार्च से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, वेटिंग लिस्ट वाले करें 2 अप्रैल का इंतजार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2154502

Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में 23 मार्च से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, वेटिंग लिस्ट वाले करें 2 अप्रैल का इंतजार

Delhi News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी किया है. वार्षिक कैलेंडर 1 फरवरी को सभी शिक्षा उपनिदेशकों और दिल्ली नगर निगम (MCD) के साथ तैयार किया गया था.

 

Nursery Admission: दिल्ली के स्कूलों में 23 मार्च से शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस,  वेटिंग लिस्ट वाले करें 2 अप्रैल का इंतजार

Delhi News: दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर अधिसूचित किया है. दिल्ली स्कूल का वार्षिक कैलेंडर 1 फरवरी को सभी शिक्षा उपनिदेशकों और दिल्ली नगर निगम (MCD) के साथ तैयार किया गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi News: पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के लिए खुशखबरी! DDA की कार्रवाई पर HC ने लगाई रोक

 

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि छुट्टियों और शैक्षणिक सत्रों की घोषणा से पहले 220 कार्य दिवस पूरे हो जाएं. दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के मुताबिक 2024 में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक रहेंगी. हालांकि, शिक्षक 28 से 30 जून 2024 तक कार्यरत रहेंगे. वहीं शरद ऋतु अवकाश 9 से 11 अक्टूबर तक और शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी 2025 तक रहेगा. 

शेड्यूल के अनुसार स्कूल वर्ष 2024-2025 के लिए नर्सरी और केजी/प्रथम श्रेणी (प्रवेश कक्षा) के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च को शुरू हुई थी और 15 मार्च को खत्म होगी. आप प्रवेश के लिए 22 से 23 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं 23 मार्च से 1 अप्रैल प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. सीट खाली रहने पर वेटिंग लिस्ट में आने वाले बच्चों का एडमिशन 2 से 6 अप्रैल तक होगा.

वहीं दिल्ली कक्षा 6 से 9 में Planned Admission 1 अप्रैल से 10 मई तक चलेंगे, जबकि 'non-planned admissions' तीन चरणों में होंगे. रजिस्ट्रेशन भी तीन चरणों में होगा. स्कूलों को कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 20 से 26 जुलाई के बीच प्राप्त आवेदन दस्तावेज को सत्यापित करने के बाद 27 जुलाई तक संबंधित डीडीई (जोन) को भेजना होगा. कक्षा 6 से 8 तक के लिए आरटीई अधिनियम के तहत प्रवेश स्कूल स्तर पर पूरे वर्ष जारी रहेंगे. कक्षा 6 से 9 के लिए सबसे पहले 1 से 8 अप्रैल तक होंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 1 मई से 20 मई तक होंगे और अंतिम चरण में 1 जुलाई से 20 जुलाई तक होंगे. 

Trending news