Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: शादी से पहले दिखी दुल्हे राजा की झलक, व्हाइट शेरवानी पहन राघव ने कराई सेहराबंदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1884864

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: शादी से पहले दिखी दुल्हे राजा की झलक, व्हाइट शेरवानी पहन राघव ने कराई सेहराबंदी

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: अब से कुछ ही देर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी से पहले राघव की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है. 

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: शादी से पहले दिखी दुल्हे राजा की झलक, व्हाइट शेरवानी पहन राघव ने कराई सेहराबंदी
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

24 September 2023
17:10 PM

Parineeti Raghav Wedding Live: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बांधा साफा 
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की वेन्यू से कुछ फोटो सामने आई है. फोटो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बाराती बन सिर पर सफेद साफा बांधे हुे नजर आए हैं. 

15:39 PM

Parineeti Raghav Wedding Live: दूल्हे राजा की पहली तस्वीर 
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी जल्द ही शुरू होने वाली हैं. सोशल मीडिया पर दूल्हे राजा की पहले तस्वीर सामने आई है. राघव व्हाइट शेरवानी पहने नजर आए हैं. 

15:05 PM

Parineeti Raghav Wedding Live:आदित्य ठाकरे पहुंचे उदयपुर
राघव और परिणीति की शादी में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे हैं.  

14:40 PM

Parineeti Raghav Wedding Live:नाव में निकली राघव की बारात
राघव चड्ढा दूल्हा बन अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए होटल ताज पैलेस से निकल चुके हैं. जल्द ही कपल की जयमाला शुरू होगी. 

 

14:35 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: फूलों से सजी वोट में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा

fallback

 

14:32 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने पहुंचे आदित्य ठाकरे

 

 

14:17 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: एस्ट्रोलोजर आचार्य विनोद ने शेयर की वेडिंग वेन्यू की फोटो

fallback

 

13:47 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: शादी से पहले दिखी दुल्हे राजा की झलक

fallback

13:18 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: बारात के लिए पहुंची बैंड पार्टी

fallback

 

13:09 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: मनीष मल्होत्रा पहुंचे होटल लीला पैलेस, शेयर किया Video

fallback

 

13:07 PM

MotoGP Bharat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोटोजीपी भारत का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे  ग्रेटर नोएडा

 

13:01 PM

IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे, उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में जगह दी गई है.   

 

12:28 PM

Vande Bharat Train: PM मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

 

12:08 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने पहुंची सानिया मिर्जा

fallback

 

12:03 PM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: राघव-परिणीति की शादी में शामिल होने पहुंचे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा

 

11:38 AM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: राघव-परिणीति के संगीत की तस्वीरें आईं सामने

 

11:22 AM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: राघव-परिणीति का शादी में शामिल हो सकते हैं ये मेहमान
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, करण जौहर, सानिया मिर्जा और हरभजन सिंह शामिल हो सकते हैं. 

 

11:05 AM

India-Canada Diplomatic Tensions: भारत ने वीजा सर्विस के बाद जारी किया खालिस्तानी आतंकियों का OCI रद्द करने का आदेश
भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को देश-विदेश (अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके) में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की पहचान करने और उनके OCI (Overseas Citizenship of India) कैसिंल करने के लिये कहा है, जिससे वो भारत न आ सकें. इसके अलावा देश में उनके नाम, उनके परिवार के नाम और संपत्ति की पहचान कर जब्ती कारवाई के लिए भी कहा गया है. 

 

10:43 AM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: परिणीति-राघव की शादी के लिए सजा लीला पैलेस

fallback

10:08 AM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: शादी की रस्मों के बीच परिणीति ने मेहमानों को दिया ये खास तोहफा, खुद से किया था तैयार
शनिवार को राघव और परिणीति की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें शाम को 90s थीम पर बेस्ड एक पार्टी होस्ट की गई थी. इसमें पहुंचे सभी मेहमानों को 90 के दशक की याद दिलाने के लिए मेन्यू में मैगी, चाट काउंटर और कैंडी फ्लॉस काउंटर जैसी चीज़ें शामिल की गई थी. जो सभी के बचपन का एक खास हिस्सा रही हैं. इसके अलावा हर गेस्ट को व्यक्तिगत संदेश के साथ एक विशेष कैसेट भी दिया गया, जिसे परिणीति ने खुद तैयार किया था.

 

09:49 AM

Asian Games 2023: तैराकी में फाइनल में पहुंचे नटराज
तैराकी में श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, फाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा. 

 

09:31 AM

Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने जीता पांचवां मेडल
एशियाई खेलों में भारत की रमिता ने निशानेबाजी (10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा) में कांस्य पदक जीता.

 

09:29 AM

Asian Games: एशियन गेम्स में अब तक भारत ने जीते 4 मेडल
10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी)- रजत 
पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग)- सिल्वर
मेन्स कॉक्सलेस डबल्स (रोइंग)- कांस्य
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग)- रजत

09:21 AM

Asian Games: रोइंग में भारत को मिला एक और मेडल
रोइंग में बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष युगल कॉक्सलेस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

08:41 AM

Mann Ki Baat: PM मोदी करेंगे मन की बात
आज मन की बात के 105वें एपिसोड का प्रसारण होगा, इसमें PM मोदी महिला आरक्षण बिल पर चर्चा कर सकते हैं.

 

08:16 AM

Asian Games Final 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर एशियन गेम्स के फाइनल में बनाई जगह

 

 

07:51 AM

International Lawyers Conference 2023: अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन -2023 के समापन सत्र को अमित शाह करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 'बार काउंसिल ऑफ इंडिया- अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन -2023' के समापन सत्र को दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली मे संबोधित करेंगे.

 

07:13 AM

Vande Bharat Train: PM मोदी आज 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
PM मोदी आज 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. ये 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी, जिसमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं.

 

07:12 AM

Parineeti-Raghav Wedding LIVE Updates: राघव-परिणीति की शादी का पूरा शेड्यूल
दोपहर 01 बजे- सेहराबंदी
दोपहर 02 बजे - बारात
दोपहर 3.30 बजे- जयमाला
शाम चार बजे- फेरे
शाम 6.30 बजे- विदाई
शाम 8.30 बजे - रिसेप्शन