Haryana Panchayat Election Result 2022: आज हरियाणा के सभी 22 जिलो में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसकी मतगणना जारी है.
Trending Photos
Haryana Panchayat Election Result 2022 Live Update: हरियाणा में पंचायत चुनाव के बाद आज सभी 22 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के परिणाम घोषित किये जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है, जिसमें जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
पंचकूला में भाजपा को बड़ा झटका
जिला परिषद चुनाव में जिला पंचकूला में भाजपा अपनी एक भी सीट नहीं बचा पाई. 10 में से 10 वार्डों में भाजपा हार गई और आजाद उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
Jhajjar Panchayat Election Result 2022: झज्जर जिला परिषद के नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों की सूची इस प्रकार हैं.
वार्ड संख्या एक से राजीव कुमार,जेजेपी, वार्ड संख्या दो से मेघा देवी, निर्दलीय, वार्ड संख्या तीन से रविंद्र,निर्दलीय, वार्ड संख्या चार से गीता देवी,निर्दलीय, वार्ड संख्या पांच से संजय दलाल, जेजेपी, वार्ड संख्या छह से नीतू, निर्दलीय वार्ड संख्या सात से राजेंद्र सिंह, निर्दलीय वार्ड संख्या आठ से जोगेंद्र बेनीवाल, वार्ड संख्या 9 से सोमप्रभा योगेश सिलानी, भाजपा वार्ड संख्या 10 से अमित भोलू भदानी,कांग्रेस, वार्ड संख्या 11 से ज्योति,निर्दलीय, वार्ड संख्या 12 से ललिता,निर्दलीय, वार्ड संख्या 13 से संजय कुमार,निर्दलीय, वार्ड संख्या 14 से प्रेम लता,निर्दलीय, वार्ड संख्या 15 से शिव कुमार,निर्दलीय, वार्ड संख्या 16 से निशा,निर्दलीय, वार्ड संख्या 17 से कप्तान सिंह,भाजपा, वार्ड संख्या 18 से अशोक कुमार निर्दलीय चुनावी मैदान जीत लिया.
Karnal Panchayat Election Result 2022:
वार्ड नंबर-1 से कुलदीप बढ़ाना
वार्ड नंबर-2 से गीता
वार्ड नंबर-3 से शिवकुमार
वार्ड नंबर-4 से सविता देवी
वार्ड नंबर- 5 से अमित कुमार
वार्ड नंबर-6 से अलका कुमारी
वार्ड नंबर-7 से जसबीर बाल्मीकि
वार्ड नंबर-8 से सुरेंद्र कुमार
वार्ड नंबर-9 से सुषमा देवी
वार्ड नंबर-10 से कृष्ण कुमार
वार्ड नंबर-11 से रेनू देवी
वार्ड नंबर-12 से निकिता
वार्ड नंबर-13 से मोहनलाल
वार्ड नंबर-14 से प्रवेश कुमारी
वार्ड नंबर-15 से प्रदीप सिंह
वार्ड नंबर-16 से रानी
वार्ड नंबर-17 से गुरदीप सिंह बिजना
वार्ड नंबर-18 से राजेश कुमारी
वार्ड नंबर-19 से विनोद कुमार
वार्ड नंबर-20 से किरण
वार्ड नंबर-21- राजकिशन
वार्ड नंबर-22 से जगबीर सिंह
वार्ड नंबर-23 से सोनिया
वार्ड नंबर-24 से पूजा देवी
वार्ड नंबर-25 से संग्राम सिंह
म्हारी पंचायत पोर्टल पर देख सकते हैं लाइव अपडेट
म्हारी पंचायत पोर्टल पर आप हरियाणा जिला परिषद और पंचायत समिति की काउंटिंग की अपडेट देख सकते हैं.
Fatehabad Panchayat Election Result 2022: फतेहाबाद जिला परिषद के वार्ड नंबर-11 से पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा के बेटे परमिंद्र सिंह चुनाव हारे.
Hisar Panchayat Election Result 2022: हिसार के वार्ड नंबर-19 में प्रत्याशी ओमप्रकाश ने 1 वोट से जीत का दावा किया है, तो वहीं दूसरे उम्मीदवार जगदीश कुमार भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा अभी तक इस रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है.
Hisar Panchayat Election Result 2022: हिसार के वार्ड नंबर-24 की प्रत्याशी कमलेश रंगा ने रिजल्ट पर आपत्ति जताते हुए दोबारा काउंटिंग की मांग की है.कमलेश का कहना है कि पहले उन्हें 607 वोट से विजयी बताया गया था, लेकिन बाद में उन्हें 149 वोट से हारा बताया गया. इसके साथ ही मामले को लेकर हाईकोर्ट ले जाने की बात भी कही है.
Jind Panchayat Election Result 2022: जींद के जुलाना में जिला परिषद के वार्ड नंबर-17 में जीते उम्मीदवार विजय गोयल ने आरोप लगाया कि वो 2 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं, लेकिन उन्हें महज 68 वोटों से विजेता घोषित किया गया. घंटे भर से ज्यादा चले हंगामे के बाद विजय गोयल के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया.
Karnal Panchayat Election Result 2022: करनाल में परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर झगड़े को शांत किया.
Panipat Panchayat Election Result 2022: पानीपत जिला परिषद के चुनाव में इस बार जनता दिग्गज नेताओं को नकारती नजर आ रही है. पूर्व जिला परिषद चेयरमैन आशु शेरा चुनाव हार गईं, तो वहीं पूर्व मंत्री विजेंद्र कादयान की पत्नी सुशीला भी चुनाव नहीं जीत पाईं.
Bhiwani Panchayat Election Result 2022: भिवानी जिला परिषद के चुनाव में 2032 लोगों ने किया नोटा का प्रयोग.
Ambala Panchayat Election Result 2022: अंबाला जिला परिषद के वार्ड नंबर-4 से राजेश देवी जीतीं, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन हारी.
Rewari Panchayat Election Result 2022:
वार्ड नंबर-1 से विनोद कुमार
वार्ड नंबर-2 से शारदा यादव
वार्ड नंबर-3 से जीवन हितेषी
वार्ड नंबर-4 से नीरज कुनार
वार्ड नंबर- 5 से सुनीता
वार्ड नंबर-6 से सुरेंद्र कुमार
वार्ड नंबर-7 से मीनाक्षी
वार्ड नंबर-8 से जय सिंह
वार्ड नंबर-9 से लक्ष्मी देवी
वार्ड नंबर-10 से सरोज मेहरा
वार्ड नंबर-11 से मनीराम
वार्ड नंबर-12 से सुनीता
वार्ड नंबर-13 से निरंजन
वार्ड नंबर-14 से सजन
वार्ड नंबर-15 से रेखा
वार्ड नंबर-16 से मीना
वार्ड नंबर-17 से महेंद्र सिंह
वार्ड नंबर-18 से नीलम
Sirsa Panchayat Election Result 2022:
वार्ड नंबर-1 से होशियार सिंह सेलवाल
वार्ड नंबर-2 से रमनदीप कोर
वार्ड नंबर-3 से कर्मकेश कुंडू
वार्ड नंबर-4 से अनुराधा
वार्ड नंबर- 5 से मास्टर रणधीर सिंह
वार्ड नंबर-6 से अजय
वार्ड नंबर-7 से रोशनी देवी
वार्ड नंबर-8 से वीर सिंह
वार्ड नंबर-9 से सरोज
वार्ड नंबर-10 से आशीष उर्फ कुकी
वार्ड नंबर-11 से सरोज बाला
वार्ड नंबर-12 से सुनील
वार्ड नंबर-13 से कविता
वार्ड नंबर-14 से रूपाली देवी
वार्ड नंबर-15 से जसवीर लाडवा
वार्ड नंबर-16 से सत्य पाली
वार्ड नंबर-17 से मोहित मलिक
वार्ड नंबर-18 से सुदेश
वार्ड नंबर-21 से रीना
वार्ड नंबर-22 से सोनू कुमार
वार्ड नंबर-23 से कुमारी मीनाक्षी
वार्ड नंबर-24 से मीनाक्षी
वार्ड नंबर-25 से यादविंदर यादव
वार्ड नंबर-26 से निशा
वार्ड नंबर-27 से विजेंदर
वार्ड नंबर-28 से रेणु बाला
वार्ड नंबर-29 से सुनील माजरा
वार्ड नंबर-30 से सत्यवीर संधू
Yamuna Nagar Panchayat Election Result 2022: यमुनानगर के कुल 18 वार्डों में 6 में BJP, 5 में कांग्रेस उम्मीदवार विजयी रहे तो वहीं BSP, AAP और इनेलो उम्मीदवारों ने भी यहां अपना खाता खोला.
Panchkula Panchayat Election Result 2022: पंचकूला के वार्ड नंबर-1 से मंदीप सिंह, वार्ड नंबर-2 से राजिंदर सिंह, वार्ड नंबर-3 से मोनिका देवी, वार्ड नंबर-4 से सुनील कुमार, वार्ड नंबर-5 रोमा देवी, वार्ड नंबर-6 बलविंदर सिंह, वार्ड नंबर-7 पूजा रानी, वार्ड नंबर-9 से माला रानी, वार्ड नंबर-10 से सुदर्शन रेनू जीते. वहीं वार्ड नंबर-8 के नतीजे आना अभी बाकी है.
Sirsa Panchayat Election Result 2022: सिरसा से अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला जीत के बाद लघु सचिवालय में सर्टिफिकेट लेने पहुंचे. इस दौरान करण ने जिलावासियों का आभार जताया, साथ ही इनेलो का जिला परिषद बनने का दावा भी किया. 24 में से 12 वार्डों में इनेलो की जीत हुई है.
Ambala Panchayat Election Result 2022: अंबाला जिला परिषद के वार्ड नंबर-4 से मनप्रीत कौर 55 वोट से आगे, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन पिछड़ी.
Ambala Panchayat Election Result 2022: अंबाला वार्ड नंबर-1 से राजेश कुमार लाडी,वार्ड नंबर-2 से मनजीत कौर, वार्ड नंबर-5 से रजत सिंह जंटी, वार्ड नंबर-6 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर-9 से मक्खन सिंह, वार्ड नंबर-10 से साक्षी गोड, वार्ड नंबर-12 से गुरजीत प्रेमी, वार्ड नंबर-13 से पिंकी, वार्ड नंबर-14 से सुखविंदर सिंह, वार्ड नंबर-15 से दीपिका शर्मा विजयी.
Gurugram Panchayat Election Result 2022: गुरुग्राम के वार्ड नंबर-1 से ओम प्रकाश, वार्ड नंबर-3 से भगवान, वार्ड नंबर-4 से मनोज यादव, वार्ड नंबर-5 से रितु यादव, वार्ड नंबर-6 से नवीन, वार्ड नंबर-7 से अंजू रानी, वार्ड नंबर-8 से यशपाल, वार्ड नंबर-9 से दिपाली चौधरी विजयी.
Panchkula Panchayat Election Result 2022: पंचकूला के चार खंड कालका, मोरनी, रायपुररानी, बरवाला में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. कालका वार्ड नंबर-1 से मनदीप सिंह, वार्ड नंबर-2 से राजिंदर सिंह, वार्ड नंबर-3 से मोनिका, मोरनी वार्ड नंबर-4 से सुनील शर्मा,मोरनी वार्ड नंबर-5 से रोमा देवी, बरवाला वार्ड नंबर-6 से बलविंदर, बरवाला वार्ड नंबर-7 से पूजा की जीत.
Yamuna Nagar Panchayat Election Result 2022: यमुनानगर वार्ड नंबर-1 से रमेश कुमार, वार्ड नंबर- 2 से निशा संधू, वार्ड नंबर-3 से अहमद अली, वार्ड नंबर-4 से गुरजीत कौर, वार्ड नंबर-5 से निशा संधू, वार्ड नंबर- 6 से नरवेल सिंह, वार्ड नंबर-7 से भानू वत्रा, वार्ड नंबर-8 से शमीम खान, वार्ड नंबर-9 से सुरेश देवी,वार्ड नंबर-10 से जयचंद कश्यप, वार्ड नंबर-11 सुशीला देवी, वार्ड नंबर-12 संगीता देवी, वार्ड नंबर-13 से कर्मवीर, वार्ड नंबर- 14 सलोनी, वार्ड नंबर-15 धर्मपाल, वार्ड नंबर-16 सुमन देवी, वार्ड नंबर-17 सरबजीत रघुवंशी जीते.
Kurukshetra Panchayat Election Result 2022: कुरुक्षेत्र के वार्ड नंबर-3 से JJP विधायक रामकरण काला की बहु चुनाव हारीं.
Bhiwani Panchayat Election Result 2022: भिवानी जिले के वार्ड नंबर-1 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर-2 से राहुल मुण्ढाल, वार्ड नंबर-3 से पूनम, वार्ड नंबर-4 से रुपेन्द्र, वार्ड नंबर-5 से प्रीति सांगा, वार्ड नंबर-8 से शीला, वार्ड नंबर-9 से अमित, वार्ड नंबर-11 से राजबला, वार्ड नंबर-12 से अनिल देवी, वार्ड नंबर-13 से राज सिंह, वार्ड नंबर-15 से खेता, वार्ड नंबर-16 से नरेंद्र, वार्ड नंबर-17 से सुनील, वार्ड नंबर-रविंद्र, वार्ड नंबर-19 से सुनाता, वार्ड नंबर-20 से महेंद्र, वार्ड नंबर-21 से मंजू और वार्ड नंबर-22 से मुकेश कुमार जीते.
Jhajjar Panchayat Election Result 2022: झज्जर के वार्ड नंबर-1 से राजीव दलाल, वार्ड नंबर-2 से मेघा देवी, वार्ड नंबर-3 से रवि बराही, वार्ड नंबर-4 से गीता देवी, वार्ड नंबर-5 से संजय दलाल, वार्ड नंबर-6 से अंकुर गुभाना, वार्ड नंबर-7 से राजेन्द्र बाढ़सा, वार्ड नंबर-8 से जोगिंदर माछरोली, वार्ड नंबर-9 से योगेश सिलानी, वार्ड नंबर- 10 से अमित भदानी, वार्ड नंबर-17 से कप्तान बिरधाना और वार्ड नंबर-18 से अशोक जीते.
Fatehabad Panchayat Election Result 2022: फतेहाबाद के वार्ड नंबर-11 से JJP के के युवा जिला अध्यक्ष अजय संधु की माता दविनदर कौर संधु अंजू बाला से चुनाव हारीं.
Yamuna Nagar Panchayat Election Result 2022: यमुनानगर वार्ड नंबर-1 से रमेश कुमार, वार्ड नंबर- 2 से निशा संधू, वार्ड नंबर-3 से अहमद अली, वार्ड नंबर- 6 से नरवेल सिंह, वार्ड नंबर-7 से भानू वत्रा, वार्ड नंबर-8 से शमीम खान, वार्ड नंबर-9 से सुरेश देवी, वार्ड नंबर-11 सुशीला देवी, वार्ड नंबर-12 संगीता देवी, वार्ड नंबर- 14 से संगीता देवी, वार्ड नंबर-15 से धर्मपाल, वार्ड नंबर-16 से सुमन देवी, वार्ड नंबर-17 से सरबजीत रघुवंशी जीते.
Faridabad Panchayat Election Result 2022: फरीदाबाद के वार्ड नंबर-1 से हरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-2 से समीना, वार्ड नंबर-3 से अब्बास, वार्ड नंबर-4 से विजय लोहिया, वार्ड नंबर-5 से स्वेत स्नेहा, वार्ड नंबर-6 से डोली शर्मा, वार्ड नंबर-7 से धर्म चौधरी, वार्ड नंबर- 8 से रेखा, वार्ड नंबर-9 से पाराशर और वार्ड नंबर-10 से भी रेखा विजयी.
Kurukshetra Panchayat Election Result 2022: कुरुक्षेत्र में मशीन में खराबी की वजह से अब तक वार्ड नंबर-10, 11 और 12 में नहीं शुरू हो पाई मतगणना.
Panchkula Panchayat Election Result 2022: पंचकूला जिला परिषद चुनाव में अब तक 9 वार्डों में BJP उम्मीदवारों की हार. BJP वार्ड नंबर- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 10 में चुनाव हारी.
Jind Panchayat Election Result 2022: जींद जिले के जिला परिषद के वार्ड नंबर-7 से अनुराग खटकड़ 17 वोट से जीते.
Kaithal Panchayat Election Result 2022: कैथल जिला परिषद के वार्ड नंबर-16 से ऋतु रानी 2000 वोटों से जीतीं.
Karnal Panchayat Election Result 2022: करनाल के वार्ड नंबर -9 पर 17 वोटों से सुषमा देवी, घरौंडा के वार्ड नंबर-17 से गुरदीप राणा, वार्ड नंबर-18 से राजेश कुमारी, इन्द्री के वार्ड नंबर-1 से कुलदीप मढ़ान, वार्ड नंबर-3 शिवराम विजयी रहे.
Jind Panchayat Election Result 2022: जींद जिले के जिला परिषद के वार्ज नंबर-12 से नरेश, वार्ड नंबर-13 से कविता, वार्ड नंबर-14 से श्रीपाल, वार्ड नंबर-15 से मनीषा, वार्ड नंबर-16 से सुदेश चुनाव जीते.
Ambala Panchayat Election Result 2022: अंबाला जिला परिषद के वार्ड नंबर-12 से AAP के गुरजीत प्रेमी की जीत.
Kurukshetra Panchayat Election Result 2022: कुरुक्षेत्र के वार्ड नंबर-1 से शाहाबाद जेजेपी विधायक रामकरण काला के बेटे कंवरपाल की जीत.
Kaithal Panchayat Election Result 2022: कैथल जिला परिषद वार्ड नंबर-12 से नेहा तंवर विजयी, अपनी प्रतिद्वंद्वी गीतिका तंवर को 2500 वोटों से हराया.
Hisar Panchayat Election Result 2022: हिसार जिला परिषद के वार्ड नंबर-1 से होशियार सिंह, वार्ड नंबर-3 से कर्मकेश कुण्डू, वार्ड नंबर-11 से सरोज बाला, वार्ड नंबर- 12 से संदीप मूंडे, वार्ड नंबर-14 से रुपाली देवी, वार्ड नंबर-15 से जसवीर लाडवा और वार्ड नंबर-17 से मोहित मलिक जीते.
फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा काउंटिंग सेंटर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को लोगों को संभालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है.चारों तरफ नाका बंदी की गई है.
सोनीपत जिला परिषद सदस्य चुनाव में वार्ड क्रमांक- 1 से रवि इंदौरा, वार्ड-3 से पुष्पा देवी, वार्ड-12 से रेणु, वार्ड-13 से सतीस, वार्ड-17 से संत कुमार और वार्ड- 22 से राकेश ने जीत दर्ज की.
फतेहाबाद के वार्ड क्रमांक-1 से राकेश चोयल 1 हजार वोट से जीते, वार्ड-4 से सीमा रानी, वार्ड- 6 से सुमन खिचड़ और वार्ड-14 से महेंद्र सिंह विजयी
गुरुग्राम के वार्ड नम्बर-9 से BJP प्रत्याशी की हार, निर्दलीय प्रत्याशी दीपाली चौधरी को 1500 वोटों से मिली जीत
सिरसा से इनेलो महासचिव अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला जिला परिषद के चुनावी मैदान में हैं, वो INLD की उम्मीदवार से 150 वोट पीछे चल रहे हैं.
पलवल जिला परिषद के वार्ड नंबर-3 से हेमलता तेवतिया जीतीं, BJP नेता धर्मेंद्र तेवतिया की पत्नी हैं हेमलता तेवतिया
गुरुग्राम वार्ड नंबर-3 SC के लिए रिजर्व था, यहां से श्री भगवान 3380 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं.
सोनीपत वार्ड नंबर 9 से पहले राउंड में भीम सिंह को मिले 1858 वोट, दूसरे नंबर पर जोगेंद्र सिंह 1097 वोट और तीसरे नंबर पर ब्रहम सिंह 838 वोट.
गुरुग्राम के वार्ड नंबर 6 से नवीन जून 1 हजार वोटों से आगे, BJP के लक्ष्मीनारायण तीसरे नंबर पर
रेवाड़ी में 18 वार्ड के 133 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
रेवाड़ी जिले में मतगणना शुरू हो गई है, आज 18 वार्ड के 133 उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला होगा.
चुनाव परिणाम के चलते आज फरीदाबाद में रहेगा ड्राई डे
जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की मतगणना के बीच आज फरीदाबाद में ड्राई डे रहेगा.
सोनीपत जिले के 867 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
सोनीपत जिले के आठ खंडों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सोनीपत में 24 वार्डों में जिला परिषद के लिए 161 प्रत्याशी और पंचायत समिति सदस्य के लिए 193 वार्डों में 706 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सभी 867 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा.
सिरसा में SDM , DSP और तहसीलदार कर रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सिरसा में जिला परिषद की मतगणना शुरू हो गई है, पहले राउंड की मतगणना के दौरान सिरसा राजेंद्र कुमार, DSP साधु राम, तहसीलदार विनती रानी मतगणना स्थल की निगरानी कर रहे हैं.चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में तीन खंडों में मतगणना हो रही है.
कुरुक्षेत्र में 7 जगहों पर काउंटिंग
कुरुक्षेत्र में सुबह 8 बजे से 7 जगहों पर काउंटिंग शुरू हो गई है.इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं, ID Card देखने के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है.
फरीदाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
फरीदाबाद में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए मतगणना शुरू हो गई है, जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच हो रही है, इसके साथ ही मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन भी बैन कर दिया है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.