Haryana Panchayat election 2022 : हरियाणा के भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूहं, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए मतदान किया जा रहा है.
Trending Photos
Haryana Panchayat election 2022 Live Updates: हरियाणा के 22 में से 9 जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान का आगाज हो गया है. आज हरियाणा के भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूहं, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के लिए मतदान किया जा रहा है.
जींद में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
दोपहर 3 बजे के बाद तक मतदान में जींद सबसे आगे है, तो वहीं दूसरे नंबर पर नूंह है. अभी तक सबसे कम मतदान पंचकूला में हुआ है.
म्हारी पंचायत पोर्टल देख सकते हैं पंचायत चुनाव की गतिविधियां
हरियाणा पंचायत चुनाव की सभी गतिविधियां आप 'म्हारी पंचायत पोर्टल' पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देख सकते हैं.
जींद में ढाई बजे तक 47.8% मतदान हुआ. वहीं अलेवा में सबसे कम 41.5% वोटिंग और नरवाना में सबसे ज्यादा 52.8% वोटिंग हुई.
पंचकूला जिले में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक कुल 57.4% मतदान हुआ है. जिले में अब तक 73,343 वोट डाले गए.
कैथल में आचार संहिता का उल्लंघन
कैथल में चुनाव के दौरान जिला परिषद की उम्मीदवार नेहा तंवर और उसके पति विकास तंवर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. मतदान से कुछ घंटे पहले हुई इस कार्रवाई से नेहा के समर्थक निराश हैं, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
भिवानी जिले के 223 संवेदनशील बूथों और 187 अति संवेदशनील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
भिवानी जिले के 223 संवेदनशील बूथों और 187 अति संवेदशनील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें. वहीं भिवानी के मतदाताओं ने बताया कि मतदान लोकतंत्र में एक पर्व की तरह है. इसी पर्व को मनाने के लिए वे आज मतदान बूथों पर वोट डालने पहुंचे हैं. उन्होंने आज उनके क्षेत्र की समस्याओं को उठाने वाले तथा साफ-स्वच्छ छवि के व्यक्ति के लिए मतदान किया है. वहीं तहसीलदार जय सिवाच ने बताया कि उन्होंने दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है.
गगनदीप की जगह राजकुमार नैन ने भरा नामांकन
सिरसा में जिला परिषद चुनाव को लेकर घमासान मच गया है. गगनदीप चौटाला की जगह अब राजकुमार नैन वार्ड नंबर 6 से जिला परिषद चुनाव लड़ेंगे. गगनदीप चौटाला का नामांकन रद्द होने के कारण मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राजकुमार नैन को उम्मीदवार बनाया. शहर में वोट होने के चलते गगनदीप चौटाला का नामांकन रद्द हुआ. जिला परिषद चुनाव में ग्रामीण इलाके में उम्मीदवार का वोट होना जरूरी. गगनदीप चौटाला हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बेटे हैं. गगनदीप सिंह चौटाला ने रानियां के वार्ड नंबर 6 में चुनाव प्रचार शुरू किया. गगनदीप चौटाला ने राजकुमार नैन के लिए वोटों की अपील की. सीएम मनोहर लाल और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला द्वारा 3 सालों में करवाए गए विकास के आधार पर गगनदीप चौटाला लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं. गगनदीप चौटाला ने उम्मीदवार राजकुमार नैन की जीत का दावा किया.
सरपंच पद प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी
अंबाला में गांव घड़ोली से एक मामला सामने आया है. यहां सरपंच पद के प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी मिली है. बदमाशों ने फोन कर नामांकन वापस न लेने पर गोली मारने की धमकी दी है.
हरियाणा में 12 बजकर 30 मिनट तक हुई 30% वोटिंग
हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक लगभग 30% वोटिंग हो चुकी है. अब तक पंचकूलाल और नूंह में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
पंचकुला में दोपहर 12 बजे तक 30.6% वोटिंग
पंचकूला में दोपहर 12 बजे तक 30.6% वोटिंग हुई है. अब तक कुल 39,137 वोट डाले गए हैं. पंचकूला में कुल 1,27,845 वोट हैं.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बेटे गगनदीप चौटाला का नामंकन हुआ रद्द
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला के बेटे गगनदीप चौटाला का नामंकन हुआ रद्द. शहर में वोटर ID में नाम होने की वजह से नामंकन रद्द हुआ. जिला परिषद चुनाव में ग्रामीण इलाके की उम्मीदवार सूची में नाम होना जरूरी है. रणजीत सिंह चौटाला ने राजकुमार नैन को बनाया उम्मीदवार और नैन के लिए वोटों की अपील की.
झज्जर में 11 बजकर 30 मिनट तक हुआ 22% मतदान
झज्जर में सुबह से जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम मतदान केन्द्रों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. जिले में अब तक 22 फीसदी मतदान हो चुका है.
पहले फेस में पानीपत में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
पानीपत जिले में कुल 457849 वोटर हैं, जिसमें से अब तक 54634 वोटर वोटिंग कर चुके हैं.
9 जिलों में मतदान की स्थिति
भिवानी- 10.8%, झज्जर- 14.1%, जींद- 17%, कैथल- 14.7%, महेंद्रगढ़- 12.5%, नूहं- 18.4%, पंचकूला-18.9%, पानीपत- 17% और यमुनानगर- 15.3%
आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जिला परिषद की पार्षद उम्मीदवार पर केस दर्ज
कैथल में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में वार्ड नंबर-12 से जिला परिषद की पार्षद उम्मीदवार नेहा तंवर और उनके पति विकास तंवर पर केस दर्ज. ARO आशीष पोड की शिकायत पर पूंडरी थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है. र नेहा तंवर और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने 29 अक्टूबर को गांव खनौदा के वाल्मीकि मंदिर में 51 हजार रुपये की राशि दी है, उसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पैसे देने को लेकर पोस्ट डाली है. उम्मीदवार द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.
महेंद्रगढ़ के खतौदडा गांव में सरपंच उम्मीदवार के गायब होने पर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
महेंद्रगढ़ के खतौदडा गांव में सरपंच उम्मीदवार के गायब हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. मौके पर एसएसपी और एसडीएम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
जींद के चाबरी और भिड़ताना गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
हरियाणा के जींद जिले के दो गांव चाबरी और भिड़ताना के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार. लंबे समय से दोनों गांव के लोग गांव से नेशनल हाईवे 352 A पर रास्ते की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने की स्थिति में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इन दोनों गांव से किसी भी व्यक्ति ने चुनाव के लिए नामांकन नहीं भरा है.
झज्जर में जिला परिषद के 18 और पंचायत समिति के 135 सदस्यों के लिए हो रहा मतदान
झज्जर में जिला परिषद के 18 और पंचायत समिति के 135 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान किया जा रहा है. ब्लॉक समिति के 137 वार्डों में 2 सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है. जिला परिषद के लिए 112 और पंचायत समितियों के लिए 508 उम्मीदवार मैदान में हैं.
झज्जर के जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा
हरियाणा के 9 जिलों में 9 बजकर 30 मिनट तक हुआ 3% मतदान
हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है. इस दौरान 9 बजकर 30 मिनट तक लगभग 3% वोटिंग हुई है. वोटिंग के लिए लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह दिख रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लाइनें लगना शुरू हो गई हैं. यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
भिवानी में 1.2% वोटिंग
भिवानी के जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की 1.2% वोटिंग हुई. अभी तक लगभग 7200 वोट पड़े हैं.
महेंद्रगढ़ जिले में हुआ 5.7% मतदान
महेंद्रगढ़ जिले में सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक 5.7% मतदान हो चुका है. जिले के 19 जिला परिषद वार्ड पर 170 उम्मीदवार और 151 ब्लॉक समिति के लिए 608 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा. ब्लॉक समिति के वार्ड 17, 22 और 23 से निर्विरोध सदस्य चुने जा चुके हैं. जिले के 691 बूथ पर 5 लाख 92 हजार मतदाता मतदान करेंगे. 200 से ज्यादा संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ को देखते हुए 3 हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
विकास करने वाले उम्मीदवार को मिलेंगे वोट
हरियाणा के सभी 9 जिलों में मतदान की प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. इस बीच मतदान देने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि इस बार चुनाव में विकास का मुद्दा प्रमुख है. गांव की सफाई, बेरोजगारी और सड़कों की स्थिति में सुधार करने वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
मतदान केन्द्रों पर EVM मशीनों की व्यवस्था
मतदान केन्द्रों पर सभी EVM मशीनों को चेक करके रखा गया है, साथ ही मशीन खराब होने की स्थिति में अलग से EVM मशीनों की व्यवस्था भी की गई है.
सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा मतदान
सभी 6019 पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है, लोग शांति से आकर मतदान कर रहे हैं.
झज्जर जिला परिषद के 18 और पंचायत समिति के 135 सदस्यों के लिए हो रहा मतदान
झज्जर जिला परिषद के 18 और पंचायत समिति के 135 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान शुरू हो गया है. ब्लॉक समिति के 137 वार्डों में झज्जर व बहादुरगढ़ खण्ड में 1-1 सदस्य को निर्विरोध चुना गया है.
मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
9 जिलों के सभी 6019 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
वोटिंग के लिए 9 जिलों में बनाए गए हैं 6019 पोलिंग बूथ
जिला परिषद और पंचायत समिति के मतदान के लिए 9 जिलों में 6019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 1273 संवेदनशील बूथ और 1651 अति संवेदनशील बूथ हैं.
61 ब्लॉक में 1453 सीटों पर हो रहा मतदान
हरियाणा के 9 जिलों के 61 ब्लॉक में 1453 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में 1278 पंचायत समिति सदस्य और 175 जिला परिषद सदस्यों के लिए वोटिंग की जाएगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.