G20 Summit 2023 LIVE: PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी G20 की अध्यक्षता, देखिए अब तक की सबसे सफल समिट की सभी बड़ी अपडेट्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1863829

G20 Summit 2023 LIVE: PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी G20 की अध्यक्षता, देखिए अब तक की सबसे सफल समिट की सभी बड़ी अपडेट्स

G20 Summit 2023: PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को G20 की अध्यक्षता सौंप दी, इसके साथ ही नवंबर के अंत में जी20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव रखा. 

 

G20 Summit 2023 LIVE: PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी G20 की अध्यक्षता, देखिए अब तक की सबसे सफल समिट की सभी बड़ी अपडेट्स
LIVE Blog

G20 Summit 2023 LIVE Updates: राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय G20 समिट का आज दूसरा दिन है. आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे का समय बिताया और मंदिर में विशेष पूजा भी की. 

 

10 September 2023
17:39 PM
13:20 PM

G20 Summit 2023 LIVE: PM मोदी ने नवंबर में G20 के वर्चुअल सेशन का रखा प्रस्ताव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'भारत के पास नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए, प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि हम जो सुझाव दें उसकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए ताकि यह देखा जा सके कि उनकी प्रगति को कैसे तेज किया जा सकता है. मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसके साथ मैं जी 20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं.'

 

12:57 PM

G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंपकर समिट का समापन किया. साल 2024 का G20 समिट ब्राजील में होगा.

 

12:27 PM

G20 Summit 2023: ब्रिटेन PM ऋषि सुनक से मुलाकात में PM मोदी ने उठाया खलिस्तानियों का मुद्दा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के साथ मुलाकात में पीएम मोदी ने खालिस्तानी तत्वों और भारत विरोधी तत्वों की सक्रियता का मुद्दा भी उठाया.

 

12:26 PM

G20 Summit 2023:PM मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ करेंगे लंच मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे. PM मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक करेंगे और बाद में कोमोरोस, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

 

11:52 AM

G20 Summit 2023 LIVE:'वन फ्यूचर' पर शुरू हुआ सेशन
G20 समिट के आखिरी दिन'वन फ्यूचर' पर सेशन शुरू हो गया है. 

 

10:53 AM

G20 Summit 2023 LIVE: इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति ने शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले PM मोदी को सौंपा पौधा

 

10:35 AM

G20 Summit 2023 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए

 

10:28 AM

Rishi Sunak Akshardham Visit: पत्नी अक्षता को बारिश से बचाते नजर आए PM सुनक, अक्षरधाम मंदिर से सामने आई खूबसूरत तस्वीर

fallback

 

 

 

10:14 AM

G20 Summit 2023 LIVE: यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने  ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में $2 बिलियन का योगदान देने का किया ऐलान

 

09:46 AM

Rishi Sunak Akshardham Visit: अक्षरधाम मंदिर से सामने आईं PM ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की तस्वीरें

 

09:30 AM

G20 Summit 2023: G20 नेताओं ने अर्पित की महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि 

 

09:15 AM

G20 Summit 2023: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन 

 

08:42 AM

G20 Summit 2023: राजघाट की तस्वीरें, जहां जी 20 नेता और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे

 

08:32 AM

G20 Summit 2023: बापू को नमन करने राजघाट पहुंच रहे विदेशी मेहमानों का PM मोदी कर रहें स्वागत
राजघाट पर महात्मा गांधी को नमन करने के लिए विदेशी मेहमानों के राजघाट पहुंचने का सिलसिला जारी है, PM मोदी सभी को शॉल पहनाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. वहीं PM मोदी मेहमानों को बापू की कहानी के बारे में भी बता रहे हैं.

 

08:28 AM

G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों के राजघाट पहुंचने का सिलसिला शुरू
दिल्ली में मौजूद दुनिया के बड़े नेता राजघाट पहुंच रहे हैं, यहां वो सभी महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद शांति दीवार पर हस्ताक्षर होंगे.

 

08:26 AM

G20 Summit 2023 LIVE: G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का शेड्यूल
सुबह 08:15-09 बजे-  राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन होगा, जहां लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर होंगे.
सुबह 09-09:20 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और गांधी के पसंदीदा गीतों का प्रसारण भी होगा. 
सुबह 09:20 बजे- प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख लीडर्स लाउंज के लिए प्रस्थान करेंगे.
सुबह 09:40-10:15 बजे- भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन.
सुबह 10:15-10:28 बजे- भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण होगा.
सुबह 10:30-12:30 बजे- भारत मंडपम के समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' (एक भविष्य) होगा.

 

08:26 AM

Rishi Sunak Akshardham Visit: ऋषि सुनक ने 52 मिनट तक अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और 7 बजकर 43 मिनट पर मंदिर से निकले. PM सुनक ने 52 मिनट का समय मंदिर परिसर में व्यतीत किया और विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रक्षा सूत्र कलाई पर बंधवाया. बारिश के बाद भी सुनक खुले में पैदल चलकर मंदिर पहुंचे.