Delhi NCR Live News: चमोली हादसे में मृतकों के परिवार को मिलेगी 2-2 लाख की आर्थिक मदद- PM MODI
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1786671

Delhi NCR Live News: चमोली हादसे में मृतकों के परिवार को मिलेगी 2-2 लाख की आर्थिक मदद- PM MODI

Chamoli Accident: चमोली हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को PM मोदी ने 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. वहीं राज्य सरकार ने 5-5 लाख देने का ऐलान किया है. 

Delhi NCR Live News: चमोली हादसे में मृतकों के परिवार को मिलेगी 2-2 लाख की आर्थिक मदद- PM MODI
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

19 July 2023
22:19 PM

Chamoli Accident: PM मोदी ने मृतकों के परिवार को  2-2 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान 
चमोली हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को PM मोदी ने 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. वहीं राज्य सरकार ने 5-5 लाख देने का ऐलान किया है. 

22:02 PM

JNU में लेफ्ट और राइट वींग के बिच प्रदर्शन के दौरान हाथपाई
जेएनयू कैंपस में छात्रों के बीच हंगामा 19 जुलाई को शाम के 6:00 बजे हुआ. जहां दोनों लेफ्ट और राइट वींग ही छात्र संघ द्वारा यहां पर प्रदर्शन का टाइम दिया गया था. एबीवीपी छात्रसंघ राजस्थान सरकार के खिलाफ एबीवीपी छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुए पिटाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी तो वहीं लेफ्ट विंग के तरफ से जेएनयूएसयू के द्वारा राजस्थान में रेप के मामले में आरोपी का एबीवीपी से नाता होने को लेकर विरोध था. हैरानी की बात यह थी इन दोनों के छात्र संघ में एक समय में प्रोटेस्ट वाला पोस्टर पहले ही जारी कर दिया था. जिसको लेकर हाथापाई हुई. 

22:02 PM

JNU में लेफ्ट और राइट वींग के बिच प्रदर्शन के दौरान हाथपाई
जेएनयू कैंपस में छात्रों के बीच हंगामा 19 जुलाई को शाम के 6:00 बजे हुआ. जहां दोनों लेफ्ट और राइट वींग ही छात्र संघ द्वारा यहां पर प्रदर्शन का टाइम दिया गया था. एबीवीपी छात्रसंघ राजस्थान सरकार के खिलाफ एबीवीपी छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुए पिटाई के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी तो वहीं लेफ्ट विंग के तरफ से जेएनयूएसयू के द्वारा राजस्थान में रेप के मामले में आरोपी का एबीवीपी से नाता होने को लेकर विरोध था. हैरानी की बात यह थी इन दोनों के छात्र संघ में एक समय में प्रोटेस्ट वाला पोस्टर पहले ही जारी कर दिया था. जिसको लेकर हाथापाई हुई. 

20:52 PM
Opposition Meet: कल सुबह 10 बजे होगी विपक्षी दलों की बैठक
कल सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी. संसद में रणनीति तय करने को लेकर बैठक होगी. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कमरे में बैठक होगी.
20:33 PM

Delhi Crime News: महिला पायलट को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
महिला पायलट पर कथित तौर पर नाबालिग घरेलू सहायिका को मारने औप परेशान करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 

 

19:53 PM

सर्जरी के लिए पहलवान सुशील कुमार को एक सप्ताह की मिली अंतरिम जमानत 
रोहिणी कोर्ट से घुटने की सर्जरी के लिए पहलवान सुशील कुमार को एक सप्ताह की अंतरिम जमानत दी. सुशील कुमार, अन्य आरोपियों के साथ, जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

 

19:39 PM

Asia Cup 2023: क्रिकेट एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, 2 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच

19:16 PM
Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार 
गुरुग्राम पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महंगी बाइके चुराकर राजस्थान और अन्य इलाकों में बेचा करते थे.
18:48 PM

विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज 
विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने के लिए 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज. इसपर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में कहा गया कि INDIA नाम रखना एंबलम एक्ट 2022 का उल्लंघन है. इस एक्ट के तहत कोई भी इंडिया नाम अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता, इससे लोगों की भावना आहत हुई है.

18:05 PM

Chamoli Accident Update: नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, 16 की मौत, 11 घायल औप 6 की हालत गंभीर
16 मौत, 11 घायल, जिनमें से 6 की हालत गंभीर एम्स ऋषिकेश में भर्ती. वहीं 5 जिला हॉस्पिटल में भर्ती. 

17:54 PM

Noida News: IAS अमित गुप्ता बने नोएडा अथॉरिटी के नए कमिश्नर 
नोएडा अथॉरिटी की CEO ऋतु माहेश्वरी हटाईं गईं. IAS अमित गुप्ता कानपुर के नए कमिश्नर बनाए गए हैं. ऋतु माहेश्वरी आगरा की मंडलायुक्त बनाई गईं हैं. साथ ही लोकेश एम नोएडा के CEO बनाए गए हैं.

17:21 PM

Tomato Price: साहिबाबाद सब्जी मंडी में प्रति व्यक्ति 50 रुपये किलो बिक रहा टमाटर

गाजियाबाद मंडी समिति ने पहले साहिबाबाद सब्जी मंडी में स्टॉल लगाकर सस्ते दामों पर टमाटर बेचना शुरू किया. उसके बाद अब वेन के माध्यम से टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है. यहां प्रति व्यक्ति 50 रुपये किलो की धर से टमाटर की बिकरी की जा रही है और 1 किलो टमाटर मात्र 50 रुपये में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

16:53 PM

Monsoon Session: कल से 11 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र, 31 बिल लाएगी सरकार 
संसद का मानसून सत्र कल यानी 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा.  इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण बिल लाएगी. इस सत्र में सरकार 31 बिल लाएगी. इसमें दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए विधेयक, जनविश्वास बिल, सिनेमेटोग्राफी बिल, डेटा प्रोटेक्शन बिल आदि शामिल हैं. 

16:20 PM

Dengue: यमुनानगर में डेंगू और चिकनगुनिया के 5-5 केस आए सामने, प्रशासन हुआ अलर्ट 
यमुनानगर में डेंगू और चिकनगुनिया के 5-5 केस आए सामने है. इसी को देखते हुए यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.  यमुनानगर सिविल अस्पताल में डेंगू और चिकनगुनिया ग्रस्त मरीजों  के लिए बेड रिजर्व किए गए है

15:51 PM

Bhiwani News: भिवानी में चौधरी बंसी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किया रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन

15:37 PM

Chamoli Accident: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में बिजली के करंट लगने से हुई दुर्घटना के स्थलीय निरीक्षण एवं मृतकों के परिजनों से भेंट के लिए देहरादून से चमोली के लिए रवाना हो गए हैं.

15:33 PM

Chamoli Accident: नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, 16 की मौत व 7 की हालत गंभीर
उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया. जहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट के सीवर प्लांट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है. हादसे गंभीर रूप से घायलों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है. एम्स में 7 घायलों का विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम इलाज करेगी. अभी 4 घायलों को लाया जा चुका है.