Delhi NCR News LIVE Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR News LIVE Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi News: जामियानगर थाने में सब इंस्पेक्टर को सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा, फर्जी मुकदमा दर्ज करे ऐंठे पैसे
दिल्ली के जामियानगर थाने के अंदर एक सब इंस्पेक्टर को सीबीआई ने रंगे हाथों 50 हज़ार रुपए के साथ पकड़ा. दरअसल पूरा मामला फर्जी मुकदमे को लेकर था, जिसमें सुहेल नाम के एक शख्स ने सीबीआई में कंप्लेंट दर्ज कराई कि जामियानगर थाने के सब इंस्पेक्टर ने दो बार मुझे फर्जी मुकदमे में फसाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की है. इससे पहले भी डेढ़ लाख रुपए लिए जा चुके हैं उसके बाद दूसरा एक फर्जी मुकदमा बनाकर फिर डेढ़ लाख रुपए मांगे गए थे जिसको लेकर आज सीबीआई ने रंगे हाथों सब इंस्पेक्टर विजय भाटिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया .
Delhi News: नोएडा, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली करेंगे कूच किसान, करेंगे प्रदर्शन
कल भारी सांख्य में किसान अपनी मांगो को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा से दिल्ली करेंगे कूच.. गौतमबुद्ध नगर में किसानो का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है आज ग्रेटर नोएडा के किसानों ने महापंचायत कर कल यानी गुरुवार को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है. इससे पहले नोएडा के 81 गांव के किसान पहले ही गुरुवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में नोएडा- ग्रेटर नोएडा के सैकड़ो गांव के किसान कल चिल्ला बॉर्डर होते हुए दिल्ली कूच करेंगे. लंबे समय से नोएडा ग्रेटर नोएडा के सैकड़ो गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Delhi News: बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती पहुंचीं दिल्ली, 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले मामले में 9 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश
#WATCH | Former Bihar CM Rabri Devi and her daughter & RJD MP Misa Bharti arrive in Delhi. They will appear before Rouse Avenue Court on 9th February in connection with the 'Land for job' scam pic.twitter.com/GEKD10Gavm
— ANI (@ANI) February 7, 2024
Delhi News: TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व CM एन चंद्रबाबू नायडू दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे
#WATCH | TDP chief and former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu reaches his residence in Delhi. pic.twitter.com/meYBplsnDy
— ANI (@ANI) February 7, 2024
Traffic Alert: कल दिल्ली में रहेगा ट्रैफिक, ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी
8 फरवरी यानी कल सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक की आशंका है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया.
Delhi News: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. हसन महमूद से की मुलाकात
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar meets Bangladesh Foreign Minister Dr. Hasan Mahmud pic.twitter.com/waAvU5I2Tw
— ANI (@ANI) February 7, 2024
Sanjay Singh Bail: दिल्ली HC ने आप नेता संजय सिंह को जमानत देने से किया इनकार, ED ने 4 अक्टूबर 2023 को किया था गिरफ्तार किया था
Delhi News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar calls on BJP president J.P. Nadda in Delhi. pic.twitter.com/1Q7qOAk3Qx
— ANI (@ANI) February 7, 2024
NCP New Name: शरद पवार की पार्टी का नया नाम NCP- शरदचंद्र पवार, ECI ने दी इजाजत
Sharad Pawar gets a new name for his faction: "Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar"
Yesterday, Election Commission granted Ajit Pawar the NCP name and symbol. pic.twitter.com/i2zRxkyhyz
— ANI (@ANI) February 7, 2024
UCC Uttarakhand 2024 Bill Passed: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में हुआ पारित
The Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill, introduced by Chief Minister Pushkar Singh Dhami-led state government, passed in the House.
After passing the UCC Bill in the Assembly, Uttarakhand has become the first state in the country to implement the Uniform Civil Code. pic.twitter.com/7KGYYm3XLJ
— ANI (@ANI) February 7, 2024
Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विधानसभा में अहम बैठक
Arvind Kejriwal: लालू यादव के बाद अरविंद केजरीवाल ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो सबसे लंबे समय तक जेल में रहेंगे- BJP leader Manjinder Singh
#WATCH | BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, "Arvind Kejriwal has been summoned by the court on 17th Feb. This victory of the truth. He used to say that ED summons were illegal. After Lalu Yadav, Arvind Kejriwal will be the serving CM who will be in jail for the longest time." pic.twitter.com/BE49jRSkPH
— ANI (@ANI) February 7, 2024
Court Summon: कानून के मुताबिक कदम उठाएंगे, कोर्ट को बताएंगे कैसे ED के सभी समन गैरकानूनी थे- Bhagwant Mann
राउस एवेन्यू कोर्ट के नोटिस पर
हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन कर रहे हैं ..
क़ानून के मुताबिक़ कदम उठायेंगे ..कोर्ट को बताएंगे कैसे ED के सभी समन गैकानूनी थे ..— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 7, 2024
Haryana Metro: बहादुरगढ से आसौदा तक मेट्रो को मिली मंजूरी
रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि बहादुरगढ़ से आसौदा गांव तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका काम भी शुरू होने वाला है. सांसद अरविंद का कहना है कि वह इस मेट्रो लाइन परियोजना को सांपला तक ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और अगले चरण में यह संभव भी हो सकता है. इतना ही नहीं नजफगढ़ से धासा बॉर्डर तक भी मेट्रो का काम उन्होंने जल्द शुरू होने की बात कही.
Bharat Jodo Nyay Yatra: ओडिशा के राजगांगपुर में राहुल गांधी ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा
#WATCH | Congress Leader Rahul Gandhi holds Bharat Jodo Nyay Yatra in Odisha's Rajgangpur pic.twitter.com/7OiiEopkq8
— ANI (@ANI) February 7, 2024
AAP ED Raid: कल की गई ईडी की रेड पर बोलीं प्रियंका कक्कड़, कल ईडी ने 16-18 घंटे तक छापेमारी की, कुछ नहीं मिला. कहा पूरा शराब घोटाला झूठ है. कोई शराब घोटाला नहीं है
#WATCH | Delhi: On ED raids, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, "It has been two years of the ED investigation and not even a single penny has been recovered from any of our leaders... They conducted raids for 16-18 hours yesterday. They did not ask any questions or conduct… pic.twitter.com/XzhJmHtaps
— ANI (@ANI) February 7, 2024
ED की शिकायत के बाद अदालत 4 बजे सुनाएगी फैसला, 5 समन के बाद भी नहीं पहुंचे केजरीवाल
आम पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. आज एक बार फिर दिल्ली के सीएम की मुश्किले फिर से बढ़ने वाली हैं. बीते दिनों ईडी (ED) ने दिल्ली की अदालत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी
पटवारी की हड़ताल 3 जनवरी से लगातार जारी नहीं हो रहा कोई समाधान
हरियाणा में पटवारी लगातार 3 जनवरी से हड़ताल पर हैं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । पटवार भवन पर ताले लटके हुए हैं सरकार के साथ पटवारी की कहीं दौर की वार्ता हुई परंतु कोई समाधान नहीं निकल पाया पटवारी का कहना है कि सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत या अनुबंध के तहत जो पटवारी रखना चाहती है वह सरासर गलत है
दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के आफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है
रोहतक में हलवाई की दुकान पर फायरिंग:काली स्कार्पियो में आए भाऊ गैंग के बदमाश; पर्ची फेंककर एक करोड़ रंगदारी मांगी
हरियाणा के रोहतक में सांपला के मशहूर सीताराम हलवाई की दुकान पर बुधवार सुबह काली स्कार्पियो में आए बदमाशों ने फायरिंग की। गोलियां चलाने के बाद बदमाश एक पर्ची फेंक गए। पर्ची में भाऊ गैंग के अमन ग्रुप भैंसवाल के नाम पर हलवाई से एक करोड़ रुपए की मांग की गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
सूरजकुंड मेले में विदेशी स्टॉल लुभा रहे देसी पर्यटकों को
फरीदाबाद में हरियाणा पर्यटन द्वारा आयोजित वार्षिक मेला सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला शुक्रवार यानी 2 फरवरी को शुरू हुआ धीरे-धीरे अपने उसी पहचान की ओर बढ़ता नजर आ रहा है जिसके लिए वह पूरे विश्व में प्रसिद्ध है
महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में देर रात तेज रफ्तार गाड़ी ने 4 लोगों को कुचला 3 की हुई मौत एक बच्चा घायल
देर रात महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में एक तेज रफ्तार कर का कर देखने को मिला जिसमें एक शादी समारोह से खाना खाकर लौट रहे चार लोगों को एक टाटा टियागो गाड़ी ने कुचल दिया इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ED ने नहीं बताया किस केस में हुई छापेमारी- आतिशी
Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/A1PbLc4f1m
— Atishi (@AtishiAAP) February 7, 2024
पलवल : देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गॉव कुसलीपुर के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा।
दो गाड़ियों में हुई जबरदस्त भिड़ंत
बलेनो गाड़ी और वैगन आर कार में हुई आमने सामने की टक्कर
इस हादसे में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल
दोनों गाडियां भी हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त
आसपास के लोगों व राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
मौके पर नहीं हुई गाड़ियों में सवार लोगों की पहचान
दुर्घटनाग्रस्त हुई दोनों गाडियां पलवल नंबर की है
अंदेशा जताया जा रहा है की गाड़ियों में सवार लोग शादियों में शरीक होने जा रहे थे
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है। ड्रोन वीडियो AIIMS से लिया गया है। pic.twitter.com/dKpcZkYKDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
सूरजकुंड मेले में विदेशी बोल रहे हिंदी
आज सूरजकुंड मेले का नाम ऐसा है जिसे शायद ही किसी ने ना सुना हो। जी हां हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद के अरावली पहाड़ों के गोद में बसे सूरजकुंड की. सूरजकुंड के मेला ग्राउंड में हर साल अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से कलाकार भी आकर शामिल होते हैं।
8-9 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ नहीं ले पाएंगे संजय सिंह: सूत्र
Delhi News: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी है, 8-9 फरवरी को ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण से पहले लिए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं.
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वीडियो मिंटो रोड इलाके से है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वीडियो मिंटो रोड इलाके से है। pic.twitter.com/rYN5vkajce
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
AAP Protest: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन आज, सीएम आवास का घेराव करेंगे AAP कार्यकर्ता
#Karnal: आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन आज
सीएम आवास का घेराव करेंगे AAP कार्यकर्ता#Haryana #Protest @AAPHaryana @ShivangiiDFollow us on #WhatsApp - https://t.co/e0llimCS2h pic.twitter.com/lEAObnfg4n
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) February 7, 2024
किसानों के प्रस्तावित मार्च से पहले नोएडा में निषेधाज्ञा लागू
6 फरवरी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत 7 और 8 फरवरी को प्रतिबंध लागू रहेंगे.
नोएडा प्राधिकरण ने पानी के पुन: उपयोग, एसटीपी के लिए पुरस्कार जीता
नोएडा प्राधिकरण ने दो श्रेणियों में वार्षिक ‘वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वॉटर अवार्ड 2023-24’ जीता है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने ‘सर्वश्रेष्ठ एसटीपी’ (सीवेज शोधन संयंत्र) और ‘जल पुन: उपयोग’ श्रेणियों में पुरस्कार जीता है.
दिल्ली शर्मसार : दार्जिलिंग की महिला से दुष्कर्म, मारपीट के बाद उबलती दाल से जलाया
दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया, उस पर हमला किया और उस पर उबलती दाल का बर्तन उड़ेल दिया, जिससे वह 20 फीसदी से ज्यादा झुलस गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति ने उसे नौकरी का लालच दिया और उससे शादी करने के बाद साथ रहने के लिए कहा.
Delhi News: आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व एआईएडीएमके नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की
#WATCH | Former AIADMK leaders who joined the BJP in Delhi today, meet BJP national president JP Nadda. pic.twitter.com/VUWUURGI8J
— ANI (@ANI) February 7, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.