Live Breaking News: 22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में रहेगा ड्राई डे- CM विष्णु देव साय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2039532

Live Breaking News: 22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में रहेगा ड्राई डे- CM विष्णु देव साय

राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.  

Live Breaking News:  22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में रहेगा ड्राई डे- CM विष्णु देव साय
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

02 January 2024
23:50 PM

Earthquake: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में महसूस किए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता

22:02 PM

Drivers Strike: अमित शाह ने दस साल की सजा बरकरार रखी और जुर्माना को रोका- AIMTC अध्यक्ष   
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृत लाल मदान का कहना है कि आप सिर्फ हमारे ड्राइवर नहीं हैं, आप हमारे सिपाही हैं. हम नहीं चाहते कि आपको किसी असुविधा का सामना करना पड़े. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दस साल की सजा बरकरार रखी है और जो जुर्माना लगाया गया था, उसे रोक दिया गया है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की अगली बैठक होने तक कोई कानून नहीं लगाया जाएगा.

 

21:45 PM

Truck Drivers Strike: ट्रक ड्राइवरों से काम फिर से शुरू करने की अपील- Ajay Bhalla 

21:44 PM

Truck Drivers Strike: गृह मंत्रालय में गृह सचिव के साथ चल रही ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक खत्म

21:21 PM

Delhi News: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशि यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से किया निष्कासित 

20:31 PM

Gautam Budh Nagar School Closed: गौतमबुद्ध नगर में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, ठंड-कोहरे के चलते लिया गया फैसला

19:08 PM

Gyanvapi Mosque-Kashi Vishvanath Temple: 'वजूखाना' की सफाई के लिए आवेदन

18:20 PM

Home Ministry 26 जनवरी से पहले तीन आपराधिक कानूनों को कर सकता है अधिसूचित 

18:16 PM

ED Raid: आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्ला खान समेत अन्य के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई 
अमानतुल्लाह खान के करीबी वक्फ बोर्ड में सेक्शन ऑफिसर रहे निशब खान अमानतुल्लाह खान की दूसरी वाइफ मरियम और फराज नाम के शख्स के घर चल रही है EDकी छापेमारी.

 

17:49 PM

Money Laundering Case: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने हुए पेश 

17:48 PM

Ram Mandir Inaugration: अभिनेता रजनीकांत को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में किया गया आमंत्रित

17:47 PM

UP Schools Closed: शीतलहर के चलते लखनऊ में स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे

16:31 PM

Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की

16:31 PM

Haryana CM Meeting: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की विधायको के साथ बैठक जारी

16:23 PM

Haryana News: प्रसिद्ध हरियाणवी स्टार कॉमेडियन झंडू ने अपने समर्थकों के साथ थामा AAP का हाथ 

15:31 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर 4 जनवरी को कांग्रेस की बैठक

15:31 PM

Drivers Strike: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ड्राइवरों और ट्रक चालकों ने नए दंड कानून में कड़े 'हिट-एंड-रन' प्रावधान पर की निराशा व्यक्त
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला आज विभिन्न राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शनों पर विचार करते हुए अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, क्योंकि ड्राइवरों और ट्रक चालकों ने नए दंड कानून में कड़े 'हिट-एंड-रन' प्रावधान पर निराशा व्यक्त की है.

 

15:05 PM

Congress Meeting: मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों और स्टेट इंचार्ज की कल बुलाई बैठक बुलाई
3 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों और स्टेट इंचार्ज की बैठक बुलाई है. कांग्रेस मुख्यालय में कल सुबह 11 बजे बैठक होगी. भारत न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी.

 

15:00 PM

BJP Meeting: बीजेपी के केंद्रीय विस्तार कार्यालय में दूसरे दौर की बैठक शुरू, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही है बैठक

14:00 PM

बीजेपी की कमेटी तय करेगी किसे पार्टी जॉइन कराएं
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की कमेटी बनी. नई जॉइनिंग के लिए बनी कमेटी कमेटी तय करेगी कि किसको बीजेपी में शामिल करना है. दूसरी पार्टियों से शामिल होने वाले नेताओं के बारे में फैसला ये कमेटी ही करेगी.

 

13:33 PM

हिट एंड रन
उतरी दिल्ली के बुराडी थाना इलाके में हिट एंड रन का मामला आया है. यहां एक तेज रफ्तार ईको वैन चालक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत हो गई.

 

13:20 PM

बीजेपी तैयार करेगी बुकलेट 
बुकलेट राम मंदिर से सम्बंधित होगा. बीजेपी और संघ परिवार के योगदान के बारे में बुकलेट होगा. जनता के बीच बुकलेट को लेकर जाएंगे कार्यकर्ता

 

12:28 PM

पटियाला हाउस कोर्ट में 2 बजे तक सुनवाई टली
संसद मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 2 बजे तक सुनवाई टली. कोर्ट ने कहा कि 2 बजे तक सभी को सरकारी वकील प्रोवाइड करवाए जाएं. उसके बाद ही सुनवाई शुरू होगी.

12:10 PM

संसद सुरक्षा में चूक का मामला 
दिल्ली पुलिस ने ललित झा और महेश कुमावत को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों से को पूछा कि दिल्ली पुलिस उनका पॉलीग्राफी टेस्ट करवाना चाहती है. वह टेस्ट के लिए तैयार हैं. कोर्ट ने दोनों को लीगल एडवाइस के वकील से बात करने के लिए समय दिया है.

 

11:25 AM

105 गांव के किसान आज नोएडा प्राधिकरण की तालाबंदी करेंगे. भारी पुलिस बल तैनात

 

11:12 AM

Ram Mandir Inaugration: 22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में रहेगा ड्राई डे- CM विष्णु देव साय

11:05 AM

कांग्रेस सांसद कार्ति पी.चिदंबरम ईडी कार्यालय पहुंचे

11:04 AM

नववर्ष से युवाओं को नशे के चंगुल में फंसने से बचाएगी हरियाणा पुलिस

10:50 AM

नए साल की रात हत्या
हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने नए साल की पहली रात को रंजिशन तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.

 

10:35 AM

Ram Mandir: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने निदेशक रोहित शेट्टी के साथ मुंबई में श्रीराम मंदिर-प्रतिकृति-रथ को दिखाई हरी झंडी 

10:17 AM

कोहरे की वजह से ये 26 ट्रेनें हुई लेट

09:40 AM

विधायकों से मिलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे. भाजपा विधायक दल कार्यालय में तीन बजे बैठक होगी. विधायकों के हलकों से संबंधित कामकाज, विकसित भारत संकल्प यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

09:19 AM

Delhi News: दिल्ली के  कमानी ऑडिटोरियम में अगले 3 दिन के लिए होंगे कॉमेडी प्रोग्राम- सौरभ भारद्वाज

09:04 AM

कोरोना से महिला मौत
गुरुग्राम में 47 वर्षीय महिला पिछले काफी समय थी. बीमार कोरोना संक्रमित होने के बाद ज्यादा तबियत बिगड़ी थी. इसके अलावा गुरुग्राम में दो और महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. दोनों ही मुंबई से आई थी, फिलहाल दोनों आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

08:42 AM

साल के अंत में नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 2,129 मोटर चालक पकड़े गए

08:00 AM

123 का ई-चालान काटा
गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ 31 दिसंबर की रात को विशेष कार्रवाई करते हुए 138 वाहन चालकों को नशे की स्थिति में पाया गया. इस दौरान 15 वाहनों को जब्त किया एवं 123 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटा. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नये साल पर विशेष अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में 40 स्थानों पर पुलिस टीम तैनात की गयी थी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का पता लगाने के लिए जांच की गयी. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 2485 चालकों की जांच की गई, जिनमें 138 को नशे की हालत में पाया गया. 123 का ई-चालान काटा गया है, जबकि 15 वाहन जब्त किये गये.

 

07:48 AM

CQM की बैठक में लिया GRAP-3 हटाने का निर्णय
दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली. उससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास क्षेत्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एक जनवरी को अपनी एक बैठक की. इस दौरान ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण को वापस ले लिया गया है और फलस्वरूप बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर पाबंदी अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है.

 

07:08 AM

Ram Mandir Inaugration: नीतीश कुमार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मिला न्यौता
नीतीश कुमार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला. राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि सीएम को आमंत्रण भेजा गया. ट्रस्ट की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या आने का न्योता दिया गया.