राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Earthquake: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में महसूस किए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता
Earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter Scale strikes Alipurduar, West Bengal: National Center for Seismology pic.twitter.com/Yn0H9t290b
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Drivers Strike: अमित शाह ने दस साल की सजा बरकरार रखी और जुर्माना को रोका- AIMTC अध्यक्ष
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष अमृत लाल मदान का कहना है कि आप सिर्फ हमारे ड्राइवर नहीं हैं, आप हमारे सिपाही हैं. हम नहीं चाहते कि आपको किसी असुविधा का सामना करना पड़े. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दस साल की सजा बरकरार रखी है और जो जुर्माना लगाया गया था, उसे रोक दिया गया है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की अगली बैठक होने तक कोई कानून नहीं लगाया जाएगा.
Truck Drivers Strike: ट्रक ड्राइवरों से काम फिर से शुरू करने की अपील- Ajay Bhalla
The Government and the transporters have agreed that transport workers will resume their work immediately, they appeal to truck drivers to resume work. https://t.co/9V6E4TOmOf
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Truck Drivers Strike: गृह मंत्रालय में गृह सचिव के साथ चल रही ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक खत्म
Delhi News: भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशि यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से किया निष्कासित
Delhi BJP Yuva Morcha President Shashi Yadav expelled from the party with immediate effects for anti-party activities pic.twitter.com/FB79h9Ae7I
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Gautam Budh Nagar School Closed: गौतमबुद्ध नगर में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, ठंड-कोहरे के चलते लिया गया फैसला
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) January 2, 2024
Gyanvapi Mosque-Kashi Vishvanath Temple: 'वजूखाना' की सफाई के लिए आवेदन
Gyanvapi mosque-Kashi Vishvanath temple: Application in SC for cleaning of 'wazukhana'
Read @ANI Story | https://t.co/6dYHZP9r6n#gyanvapi #SupremeCourt #Varanasi pic.twitter.com/zwmwuDfzj2
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2024
Home Ministry 26 जनवरी से पहले तीन आपराधिक कानूनों को कर सकता है अधिसूचित
MHA likely to notify three criminal laws before January 26
Read @ANI Story | https://t.co/yi4xdxFvFB#MHA #CriminalLawReforms #CriminalLawBills pic.twitter.com/1cAXWZpkht
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2024
ED Raid: आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्ला खान समेत अन्य के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई
अमानतुल्लाह खान के करीबी वक्फ बोर्ड में सेक्शन ऑफिसर रहे निशब खान अमानतुल्लाह खान की दूसरी वाइफ मरियम और फराज नाम के शख्स के घर चल रही है EDकी छापेमारी.
Money Laundering Case: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने हुए पेश
#WATCH | Delhi: Congress MP Karti Chidambaram appears before the ED, in connection with an alleged money laundering case, says, "As I've told you, this is an exercise in futility. I have no connection, whatsoever with the case. But we'll have to go through these exercises. It's… pic.twitter.com/2MD7zXEUXQ
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Ram Mandir Inaugration: अभिनेता रजनीकांत को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में किया गया आमंत्रित
"Actor Rajinikanth invited to the inauguration ceremony of the Ram Temple in Ayodhya", tweets BJP leader Ra.Arjunamurthy
(Pic source- BJP leader Ra.Arjunamurthy's Twitter account) pic.twitter.com/gKpZM9sqQd
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah chairs a high-level security review meeting on Jammu and Kashmir. The meeting is being attended by Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha, Army Chief Gen Manoj Pande, NSA Ajit Doval, Director IB Tapan Deka and other officials. pic.twitter.com/m6X1PE4KWE
— ANI (@ANI) January 2, 2024
Drivers Strike: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने ड्राइवरों और ट्रक चालकों ने नए दंड कानून में कड़े 'हिट-एंड-रन' प्रावधान पर की निराशा व्यक्त
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला आज विभिन्न राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शनों पर विचार करते हुए अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, क्योंकि ड्राइवरों और ट्रक चालकों ने नए दंड कानून में कड़े 'हिट-एंड-रन' प्रावधान पर निराशा व्यक्त की है.
Congress Meeting: मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों और स्टेट इंचार्ज की कल बुलाई बैठक बुलाई
3 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासचिवों और स्टेट इंचार्ज की बैठक बुलाई है. कांग्रेस मुख्यालय में कल सुबह 11 बजे बैठक होगी. भारत न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी.
BJP Meeting: बीजेपी के केंद्रीय विस्तार कार्यालय में दूसरे दौर की बैठक शुरू, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही है बैठक
बीजेपी की कमेटी तय करेगी किसे पार्टी जॉइन कराएं
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की कमेटी बनी. नई जॉइनिंग के लिए बनी कमेटी कमेटी तय करेगी कि किसको बीजेपी में शामिल करना है. दूसरी पार्टियों से शामिल होने वाले नेताओं के बारे में फैसला ये कमेटी ही करेगी.
हिट एंड रन
उतरी दिल्ली के बुराडी थाना इलाके में हिट एंड रन का मामला आया है. यहां एक तेज रफ्तार ईको वैन चालक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत हो गई.
बीजेपी तैयार करेगी बुकलेट
बुकलेट राम मंदिर से सम्बंधित होगा. बीजेपी और संघ परिवार के योगदान के बारे में बुकलेट होगा. जनता के बीच बुकलेट को लेकर जाएंगे कार्यकर्ता
पटियाला हाउस कोर्ट में 2 बजे तक सुनवाई टली
संसद मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 2 बजे तक सुनवाई टली. कोर्ट ने कहा कि 2 बजे तक सभी को सरकारी वकील प्रोवाइड करवाए जाएं. उसके बाद ही सुनवाई शुरू होगी.
संसद सुरक्षा में चूक का मामला
दिल्ली पुलिस ने ललित झा और महेश कुमावत को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों से को पूछा कि दिल्ली पुलिस उनका पॉलीग्राफी टेस्ट करवाना चाहती है. वह टेस्ट के लिए तैयार हैं. कोर्ट ने दोनों को लीगल एडवाइस के वकील से बात करने के लिए समय दिया है.
Ram Mandir Inaugration: 22 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में रहेगा ड्राई डे- CM विष्णु देव साय
#WATCH | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "As you all know, we are celebrating Good Governance Week from 25th December to 2nd January and our resolve for good governance and our ideal has been Ram Rajya...About 3000 tons of rice have been sent from here by the Rice Miller… pic.twitter.com/5PzVBDKuYc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2024
कांग्रेस सांसद कार्ति पी.चिदंबरम ईडी कार्यालय पहुंचे
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद कार्ति पी.चिदंबरम ईडी कार्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/jbsJlmhfEu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
नए साल की रात हत्या
हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने नए साल की पहली रात को रंजिशन तेजधार हथियार से हमला कर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
Ram Mandir: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने निदेशक रोहित शेट्टी के साथ मुंबई में श्रीराम मंदिर-प्रतिकृति-रथ को दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis along with Director Rohit Shetty flagged off the Shree Ram Mandir-Replica-Rath in Mumbai. pic.twitter.com/qLaNbQlCCv
— ANI (@ANI) January 2, 2024
कोहरे की वजह से ये 26 ट्रेनें हुई लेट
कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे pic.twitter.com/ooPb4NNFUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
विधायकों से मिलेंगे सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे. भाजपा विधायक दल कार्यालय में तीन बजे बैठक होगी. विधायकों के हलकों से संबंधित कामकाज, विकसित भारत संकल्प यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
Delhi News: दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में अगले 3 दिन के लिए होंगे कॉमेडी प्रोग्राम- सौरभ भारद्वाज
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, " Since last few days, Delhi's climate is good and Tourism Ministry is organising so many events. In December, there were many programmes and in January also there is going to be a lot of colourful programmes...there will be gazal,… pic.twitter.com/6jSESuxzwN
— ANI (@ANI) January 2, 2024
कोरोना से महिला मौत
गुरुग्राम में 47 वर्षीय महिला पिछले काफी समय थी. बीमार कोरोना संक्रमित होने के बाद ज्यादा तबियत बिगड़ी थी. इसके अलावा गुरुग्राम में दो और महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. दोनों ही मुंबई से आई थी, फिलहाल दोनों आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
123 का ई-चालान काटा
गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ 31 दिसंबर की रात को विशेष कार्रवाई करते हुए 138 वाहन चालकों को नशे की स्थिति में पाया गया. इस दौरान 15 वाहनों को जब्त किया एवं 123 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटा. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नये साल पर विशेष अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में 40 स्थानों पर पुलिस टीम तैनात की गयी थी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का पता लगाने के लिए जांच की गयी. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 2485 चालकों की जांच की गई, जिनमें 138 को नशे की हालत में पाया गया. 123 का ई-चालान काटा गया है, जबकि 15 वाहन जब्त किये गये.
CQM की बैठक में लिया GRAP-3 हटाने का निर्णय
दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली. उससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास क्षेत्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एक जनवरी को अपनी एक बैठक की. इस दौरान ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण को वापस ले लिया गया है और फलस्वरूप बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर पाबंदी अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है.
Ram Mandir Inaugration: नीतीश कुमार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मिला न्यौता
नीतीश कुमार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला. राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कहा कि सीएम को आमंत्रण भेजा गया. ट्रस्ट की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या आने का न्योता दिया गया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.