Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi BJP Meeting News: 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
Kashmir Remark: LG ने कश्मीर पर टिप्पणी के लिए अरुंधति रॉय, शेख शौकत हुसैन के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दी
Asian Games 2023 Winner: एशियाई खेलों के विजेताओं से बोले पीएम, 'नारी शक्ति' पर मुझे गर्व
एशियाई खेलों के विजेताओं पीएम मोदी ने की बात, कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी 'नारी शक्ति' ने एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
Haryana News: 'हरियाणा कृषि मेला' के समापन समारोह में सीएम मनोहर लाल का संबोधन
#WATCH | Hisar | At the closing ceremony of 'Haryana Krishi Mela', CM Manohar Lal Khattar says, "Haryana is known as an agrarian state. I feel that I should call this a 'farmer-oriented' state. Farmers indulge in agriculture but they are also going ahead in several areas...Youth… pic.twitter.com/kJFAHuH8xs
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Delhi News: दिल्ली के मटिया महल में डीसी लाइट हाउस कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ करने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे.
Sanjay Singh: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh brought to Delhi's Rouse Avenue Court.
Sanjay Singh was arrested on 4th October in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/HD6wEc8y3O
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Delhi-NCR Pollution: SC ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन से किया सवाल
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन से पूछा है कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए है. इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी.
Delhi AAP Protest: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
#WATCH | Delhi: Delhi Police detains AAP workers protesting against the arrest of AAP MP Sanjay Singh by ED in connection with the Delhi Excise policy case, on 4th October. pic.twitter.com/iw4j2Yojh4
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच आचार्य प्रमोद का ट्वीट
आतंकवाद का “समर्थन”
करने वाले “देशभक्त”
नहीं हो सकते.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 10, 2023
Delhi AAP Protest: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
#WATCH | Delhi: AAP workers hold protest over party MP Sanjay Singh's arrest.
AAP MP Sanjay Singh was arrested by ED in connection with the Delhi Excise policy case, on 4th October. pic.twitter.com/gyPXy6MvjR
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Amanatullah Khan: आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर चल रही छापेमारी पर बोले सांसद सुशील गुप्ता
#WATCH | Delhi: On ED raids underway at the premises of AAP MLA Amanatullah Khan, AAP MP Sushil Gupta says, "Amanatullah had already got a bail in this case... The court had reprimanded the Anti-Corruption Bureau on this. Now the same thing is being investigated by ED, and they… pic.twitter.com/9GtnJxNU81
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा राघव चड्ढा के सरकारी बंगले का मामला
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अपना सरकारी बंगला खाली करने को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. हाई कोर्ट में उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट के उस अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की जिसमें कोर्ट ने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसने उसने राज्यसभा सचिवालय को राघव चड्ढा से बंगला खाली न करवाने का निर्देश दिया था.राघव चड्डा की अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट कल करेगा सुनवाई.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के CM अशोक गहलोत कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे दिल्ली
#WATCH | Delhi: Rajasthan CM Ashok Gehlot reaches the residence of Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi at 10, Janpath. pic.twitter.com/Hob59e0lN3
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Delhi AAP Protest LIVE: संजय सिंह के समर्थन में AAP का प्रदर्शन
संजय सिंह को आज ED कोर्ट में पेश करेगी, जिससे पहले AAP कार्यकर्ता संजय सिंह के समर्थन में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर समेत पांच ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
साउथ ईस्ट दिल्ली के बटला हाउस इलाके में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खाकर घर पर ईडी के द्वारा छापेमारी चल रही है. वहीं बताया जा रहा है कि ईडी के द्वारा यह छापेमारी आज मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू की गई है. अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के 32 कर्मचारियों को गलत तरीके से नियुक्ति करने के आरोप थे, जिसके बाद मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी के द्वारा उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है.अब तक अमानतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
Ramesh Bidhuri: विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे BJP सांसद रमेश बिधूड़ी
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी आज संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे, बसपा सांसद दानिश अली भी अपनी बात रखेंगे. आज इस मामले में विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक होगी. संसद के विशेष सत्र के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की थी. सदन के भीतर ही बिधूरी ने दानिश अली को गालियां दी थी, जिसके बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
Amanatullah Khan ED Raid: अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड पर AAP की प्रतिक्रिया
अमानतुल्लाह खान के घर पर ED वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में छापेमारी कर रही है. इस पूरे मामले में अब AAP की प्रतिक्रिया सामने आई है. AAP के अनुसार,मै अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से इस मामले में जमानत मिल चुकी है और कोर्ट ने जांच एजेंसी को फटकार भी लगाई थी.
Amanatullah Khan ED Raid: CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन
#WATCH | Delhi: BJP workers hold protest against Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal, and demand his resignation. pic.twitter.com/9d2pZhExVL
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Amanatullah Khan ED Raid: AAP विधायक अमानतउल्ला के घर पर ED की छापेमारी
#WATCH | Delhi: ED raids underway at the premises of AAP MLA Amanatullah Khan in connection with a money laundering case. pic.twitter.com/KD0EaQOdjn
— ANI (@ANI) October 10, 2023
Gurugram News: बुधवार को होगी मोनू मानेसर की पेशी
मोनू मानेसर की आज कोर्ट में पेशी नहीं होगी, सबूत और तथ्यों के साथ मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस बुधवार को पटौदी कोर्ट में पेश करेगी.
Amanatullah Khan ED Raid: संजय सिंह के बाद AAP विधायक अमानतउल्ला के ठिकानों पर ED की छापेमारी
AAP सांसद संजय सिंह के बाद ED आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्ला खान के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये एक्शन वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में लिया गया है. ED ने CBI और दिल्ली सरकार की ACB में दर्ज मामलों पर संज्ञान लेते हुये ये कारवाई की है. पिछले साल सितंबर में ACB ने अमानतउल्ला खान को गिरफ्तार किया था.
Navratri 2023: नवरात्रि के रंगों में रंगा बाजार
नवरात्रि के पावन पर्व के लिए अब बाजार सजने लगा है, दुकानों में मां के 16 श्रृंगार के सामान, चुनरियों सहित पूजा का सामान नजर आ रहा है.
Delhi News: मिसेज यूनिवर्स फर्स्ट रनरअप का खिताब जीतकर देश लौटने पर कल्पना शुक्ला का एयरपोर्ट में स्वागत
उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली एक महिला ने विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है. फिलीपींस में आयोजित मिसेज यूनिवर्स की प्रतियोगिता में कल्पना ने फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता, जिसके बाद देश लौटने पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया.
Delhi-NCR Live Update: PM मोदी आज एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.इस कार्यक्रम में भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.