Nuh Violence Live News: गुरुग्राम में खुले में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जारी हुए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1805477

Nuh Violence Live News: गुरुग्राम में खुले में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जारी हुए आदेश

Nuh Violence News: नूंह के बाद गुरुग्राम में भी अलग अलग इलाकों में तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते आदेश जारी किए गए. पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल-डीजल नही देने को कहा गया है. धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए. 

 

Nuh Violence Live News: गुरुग्राम में खुले में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जारी हुए आदेश
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

 

01 August 2023
23:23 PM

Faridabad 144 Imposed: फरीदाबाद में अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी

 

22:01 PM

गुरुग्राम के सेक्टर 70A में एक गोदाम में लगी आग, फायर विभाग की टीम मौके पर मौजूद

21:58 PM

Nuh Violence News: फरीदाबाद में 2 अगस्त रात 11:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. अगले आदेश तक धारा 144 लागू.

21:46 PM

Nuh Violence News: गुरुग्राम में खुले में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जारी हुए आदेश

नूंह के बाद गुरुग्राम में भी अलग अलग इलाकों में तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते आदेश जारी किए गए. पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल-डीजल नही देने को कहा गया है. धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए. 

20:29 PM

Nuh Violence: गुरुग्राम में उपद्रवियों द्वारा मीट शॉप पर तोड़गोड़ के बाद हिन्दू संघठन के पदाधिकारियों ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. 

20:08 PM

Nuh Violence Update: अंबाला में मंदिर-मस्जिदों की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट 
मेवात के नूंह इलाके में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई आगजनी व हिंसा के बाद अंबाला पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है. जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस जवानों को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. बावजूद इसके अंबाला के पुलिस कप्तान जश्नदीप सिंह रंधावा ने जिला के सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया है. पुलिस कप्तान जशनदीप सिंह रंधावा की मानें तो उन्होंने अलग-अलग समुदाय की शांति कमेटियों को भी अलर्ट रहने को कहा है. पुलिस कप्तान रंधावा ने जिला में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. 

19:27 PM

Palwal Violence: पलवल में धारा 144 जारी रहेगी और इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी 
पलवल में प्रशासन के द्वारा धारा 144 को निरंतर जारी रखा गया है. कल भी धारा 144 जारी रहेगी. इसके साथ ही सभी स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे और इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहेंगी. जिला पुलिस के लगभग 800 जवान के साथ-साथ बीएसफ की एक कंपनी, सीआरपीएफ की दो कंपनी, आईआरबी की एक कंपनी और फरीदाबाद पुलिस की एक कंपनी की तैनाती की गई है.

19:02 PM

Gurugram Violence: नूंह हिंसा के बाद अब गुरुग्राम में भी हिंसा, पटौदी चौक के पास मीट शॉप पर की गई तोड़फोड़

18:50 PM

Nuh Violence News: ड्यूटी पर जान गवाने वाले 2 होम गार्ड के परिजनों को सरकार से नहीं हरियाणा पुलिस से मिलेगी 57 लाख की सहायता राशि 
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने एक प्रेसवार्ता जारी कर कहा कि हमारे दो सहयोगियों, होम गार्ड नीरज और गुरसेव को गुरुग्राम से नूंह तक कानून व्यवस्था की गड़बड़ी के मद्देनजर तैनात किया था. जहां उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवा दी. सरकार इनके प्रियजनों को नुकसान की भरपाई कोई राशि नहीं दे रही है. वहीं इनके परिवार को हरियाणा पुलिस द्वारा 57 लाख रुपये और सहायता प्रदान की जाएगी.

18:32 PM

Sohna Schools Closed: सिर्फ सोहना में स्कूल बंद रहेंगे. बाकी गुरुग्राम में खुले रहेंगे.

18:26 PM

Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा को दिग्विजय चौटाला ने बताया निंदनीय- कहा दोषियों को सरकार कड़े से कड़ा दंड दिलाए
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने नूंह में हिंसा को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा है कि नूंह जैसी हिंसा की हरियाणा में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. जाति-पाति, मजहब-धर्म के नाम पर हरियाणा कभी नहीं बंटा, आंदोलन पहले भी हुए, लड़ाईयां भी हुईं, मगर सरकारों के खिलाफ. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के दोषियों को सरकार कड़े से कड़ा दंड दिलाए. कहा कि इस घटना ने हम सबको पीड़ा दी है, यह बहुत निंदनीय घटना रही. उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री व गृह मंत्री दोषियों को न्यायपालिका से कड़ी सजा दिलवाएंगे. 

18:07 PM

Gurugram Violence: गुरुग्राम के बादशाहपुर में उपद्रवियों ने दुकानों में की तोड़फोड़, बादशाह पुर इलाका पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

 

17:56 PM

Nuh News: नूंह में पुलिस गली-गली में राइड करके उपद्रवियों को पकड़ रही है.

17:37 PM

Haryana Violence News: पानीपत में भी इंटेलिजेंस विंग को किया हाई अलर्ट 
नूंह मेवात में आगजनी की घटनाओं के बाद पानीपत में भी इंटेलिजेंस विंग को हाई अलर्ट कर दिया गया है. जिसके चलते पानीपत पुलिस हर धार्मिक संगठन पर सिविल ड्रेस में नजर बनाकर रखे हुए हैं. आगजनी घटनाओं के चलते इंटेलिजेंस विंग असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को मुस्तैद है.

 

17:22 PM

Nuh Violence: फरीदाबाद के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 
नूंह में हुए धार्मिक यात्रा के दौरान विवाद के बाद जहां मेवात, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर में धारा 144 लगाई गई है तो वहीं इन जिलों में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है. फरीदाबाद में किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसको लेकर आज फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने फरीदाबाद के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह भी शामिल हुए.  वहीं पुलिस कमिश्नर ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी दी. कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो बख्शा नहीं जाएगा.

 

17:18 PM

Baba Bageshwar In Iskcon Temple: ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में पहुंचे बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

16:50 PM

INDIA Party: कल INDIA के  21 सांसद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करेंगे मुलाकात 
29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करने वाले INDIA की पार्टियों के 21 सांसद 2 अगस्त को सुबह 11:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. INDIA की सभी पार्टियों के सदन के नेता उनके साथ होंगे.

16:44 PM

Nuh Violence Update: दंगों में अब तक दो पुलिस अधिकारियों समेत 5 लोगों की जा चुकी है जान- CM मनोहर लाल 

नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमले की साजिश रची. कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं. इसके पीछे एक बड़ी साजिश नजर आ रही है. नूंह जिले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई है. नूंह में कर्फ्यू भी लगाया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें अब तक दो पुलिस अधिकारियों सहित 5 लोगों की जान जा चुकी है. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

16:08 PM

1984 Sikh Violence:आरोपी जगदीश टाइटलर राऊज एवेन्यु कोर्ट में याचिका दायर की, CBI को नोटिस हुआ जारी
1984 सिख विरोधी दंगे मामले में दिल्ली के पुलबंगश इलाके में तीन सिखों की हत्या से जुड़े मामले में आरोपी जगदीश टाइटलर ने अग्रिम जमानत की याचिका राऊज एवेन्यु कोर्ट में दायर की. कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. कोर्ट कल आगे सुनवाई करेगा. 

15:51 PM

Nuh Violence News: पलवल NH 19 पर असामाजिक तत्वों ने कबाड़ की दुकान में लगाई आग 
नूह हिंसा की आग पलवल को लगातार अपनी चपेट में ले रही है. सुबह पुलिस पर पथराव हुआ तो कई झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया गया और अब उपद्रवियों ने नेशनल हाईवे नंबर 19 पर एक कबाड़ी की दुकान में आग लगा दी. दुकान के अंदर और दुकान के आसपास रखा कबाड़ी का सारा सामान जलकर राख हो गया. मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक उपद्रवी आग लगाकर वहां से जा चुके थे. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. 

 

15:44 PM

Nuh Violence Live: हरियाणा के झज्जर में भी लागू हुई धारा 144

जिला की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से चार या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई. किसी भी प्रकार का हथियार और ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर भी पाबंदी लगी है. जिला पुलिस को आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं. जिला उपायुक्त ने कहा कोई भी अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.  झज्जर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.  

15:37 PM

Nuh Violence News:अलवर-दिल्ली हाईवे पर अलवर की ओर बडकली चौक में आगजनी, दुकानों व फैक्ट्रियों में लगाई आग 

 नूंह शहर कल से शुरू हुए हिंसक दंगों का उपद्रव आज भी कई जिलों में अशांति फैली है और साथ ही 6 जिलों में धारा 144 लागू है और कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है. बता दें कि अलवर दिल्ली हाईवे पर अलवर की ओर 20 किमी दूर बडकली चौक भी नूह हिंसा की चपेट में आ गया. यहां कई दुकानों और फैक्ट्रियों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया.

Trending news