Live Breaking News:दिल्ली में आज रात 11 बजे से इस मार्ग पर रहेगी NO Entry, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1856868

Live Breaking News:दिल्ली में आज रात 11 बजे से इस मार्ग पर रहेगी NO Entry, इन रास्तों का करें इस्तेमाल


Delhi Traffic Alert: NH-48 पर सड़क मरम्मत कार्य के कारण गुरुग्राम रोड/परेड रोड कट से धौला कुआं तक यातायात की आवाजाही 5 सितंबर की रात 11 बजे से 6 सितंबर सुबह 5 बजे तक प्रभावित रहेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि राव तुला राम मार्ग- महात्मा गांधी मार्ग लें और नई दिल्ली में प्रवेश करें.

Live Breaking News:दिल्ली में आज रात 11 बजे से इस मार्ग पर रहेगी NO Entry, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

05 September 2023
20:46 PM

Traffic Alert: दिल्ली में आज रात 11 बजे से NH-48 पर रहेगी NO Entry
NH-48 पर सड़क मरम्मत कार्य के कारण गुरुग्राम रोड/परेड रोड कट से धौला कुआं तक यातायात की आवाजाही 5 सितंबर की रात 11 बजे से 6 सितंबर सुबह 5 बजे तक प्रभावित रहेगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि राव तुला राम मार्ग- महात्मा गांधी मार्ग लें और नई दिल्ली में प्रवेश करें.

 

20:39 PM

Teachers Day 2023: राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली में 75 पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 प्रदान किया

 

19:30 PM

Palwal News: हरियाणा के पलवल में थानेदार सहित 7 के खिलाफ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज

18:49 PM

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या ने बनाया रिकोड, बीते रोज 71.03 लाख यात्रियों ने की यात्रा
- 4 सितंबर के दिन सबसे ज्यादा यात्रियों ने की यात्रा, 71.03 लाख लोगों ने मेट्रो में किया सफर
- बीते रोज से पहले 29 अगस्त 2023 के दिन 69.94 लाख एक दिन में यात्रियों की संख्या का था रिकॉर्ड

 

17:33 PM

Haryana News: शाहाबाद के 40 सरपंचों ने ज्वाइन की कांग्रेस, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन

17:31 PM

Congress News: कांग्रेस स्ट्रेटजी ग्रुप की मीटिंग के लिए सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे सांसद 
कांग्रेस स्ट्रेटजी ग्रुप की मीटिंग के लिए मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य कांग्रेस सासंद सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर पहुंचे. शशि थरूर, अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश भी पहुंचे. 

16:32 PM

Haryana Board Exam Result: हरियाणा बोर्ड साल 2023 की 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की 10वीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए. 10वीं की पूरक परीक्षा का परिणमा  37.14 प्रतिशत रहा.

16:16 PM

Ram Temple: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पहले मंजिर का निर्माण कार्य प्रगति पर, सामने आई तस्वीरें 

 

15:30 PM

CBI Raid to GAIL: GAIL के Executive Director समेत पांच आरोपियों को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप
CBI ने GAIL के Executive Director कृष्णा बल्लभ सिंह समेत पांच आरोपियों को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कृष्णा बल्लभ रिश्वत लेकर एक प्राइवेट कंपनी Advance Infrastructures Pvt Ltd को Gas Project दे रहा था. इस मामले में एजेंसी ने GAIL के कर्मचारी और प्राइवेट कंपनी के अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो रिश्वत देने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले में सीबीआई दिल्ली, नोएडा और विशाखापट्टनम में छापेमारी कर रही है.

15:24 PM

Happy Teachers Day 2023: दिल्ली में शिक्षकों को सीएम केजरीवाल करेंगे साम्मानित,  त्याग राज स्टेडियम में होगा कार्यक्रम 
 शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शाम 5 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.