Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Republic Day: इतिहास में पहली बार दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी करेगी गणतंत्र दिवस परेड में मार्च
#WATCH | For the first time in the history, women's contingent of the Delhi Police will be marching down the Kartavya Path during the Republic Day parade on January 26. pic.twitter.com/kUk1BGSz8T
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Delhi AIIMS Smart Card: एम्स स्मार्ट कार्ड सभी भुगतानों के लिए पूरे अस्पताल में 31 मार्च 2024 तक होगा शुरू- एम्स निदेशक
एम्स दिल्ली के निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह सलाह दी जाती है कि एम्स स्मार्ट कार्ड, जिसे कुछ वर्षों में पायलट आधार पर शुरू किया गया है. उसे 31 मार्च 2024 तक सभी प्रकार के भुगतानों के लिए पूरे एम्स नई दिल्ली में चालू किया जाना चाहिए. इसके बाद कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा. 'एम्स स्मार्ट कार्ड' टॉप-अप काउंटरों के अलावा किसी भी काउंटर पर स्वीकार किया जाएगा, जो ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर कई स्थानों पर संचालित होगा और 24/7 आधार पर संचालित होगा.
Ram Mandir: आज 2 लाख भक्तजनों ने किए रामलला के दर्शन, रात 10 बजे तक करवाए जा रहे दर्शन
श्रीरामलला मंदिर मे दूसरे दिन भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही. CM योगी के ग्राउंड जीरो पर उतरकर क्राउड मैनेजमेंट के बाद दूसरे दिन अव्यवस्था कोई नहीं हुई. दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन करवाने में प्रशासन ने ताकत झोंकी. दूसरे दिन भी लगभग 2 लाख भक्तजनों ने रामलला के दर्शन किए. DM नितीश कुमार ने बताया कि फिलहाल दर्शन रात 10 बजे तक करवाए जा रहे हैं.
ED Raid: तीन राज्यों की 20 जगहों पर ईडी की रेड, 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज, 19 लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
ईडी ने पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मामले में पीएमएलए 2002 के तहत चंडीगढ़, पंचकुला (हरियाणा), जीरकपुर (मोहाली, पंजाब), बद्दी और सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 20 स्थानों पर 23.01.2024 को तलाशी अभियान चलाया था. हुडा-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फर्जी रिफंड घोटाला के रूप में जाना जाता है. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, लगभग 11 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 19 लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए और जब्त कर लिए गए.
Bollywood News: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल आएंगे नजर
Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Vicky Kaushal to headline Sanjay Leela Bhansali's film 'Love & War'
Read @ANI Story | https://t.co/gbztYtwjyE#RanbirKapoor #VickyKaushal #AliaBhatt #SanjayLeelaBhansali #LoveWar pic.twitter.com/1kjSQyTBhg
— ANI Digital (@ani_digital) January 24, 2024
Rahul Gandhi FIR News: कथित नाबालिग बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज- दिल्ली पुलिस
#WATCH | Delhi Police tells Delhi High Court, FIR lodged against Rahul Gandhi for revealing alleged minor rape victim's identity.
NCPCR chief Priyank Kanoongo says, "In 2021, an incident of rape-murder of a minor was reported. At that time, Rahul Gandhi had visited them to… pic.twitter.com/PFGZF7FwDc
— ANI (@ANI) January 24, 2024
CM Yogi Ghaziabad Visit: योगी आदित्यनाथ अपनी बहन से मिलने पहुंचे गाजियाबाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचे. राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में निजी सोसायटी में बहन से मिलने योगी आदित्यनाथ पहुंचे. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. लगभग 20 मिनट रुकने के बाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया. रात्रि में एयरपोर्ट पर बने गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे.
Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी.वी. से मुलाकात के बाद मीडिया को किया संबोधित
West Bengal CM Mamata Banerjee addresses the media after meeting Governor C.V. Ananda Bose.
She sustained an injury on her forehead while returning from Burdwan to Kolkata by road earlier today after her car applied sudden brakes as another car suddenly came in front of the… pic.twitter.com/jSyglnbStD
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यपाल सी.वी. से मिलने कोलकाता राजभवन पहुंचीं
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at the Raj Bhavan in Kolkata to meet Governor C.V. Ananda Bose. pic.twitter.com/GncYMpMBAb
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Tamil Nadu: तमिल नाडु के अलंगनल्लूर के पास कीलाकराई में जल्लीकट्टू कार्यक्रम का हुआ आयोजन
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals of the Jallikattu event at the newly constructed Kalaignar Centenary Jallikattu Arena in Keelakarai near Alanganallur in Madurai district. pic.twitter.com/JUVw65Fkf0
— ANI (@ANI) January 24, 2024
PM Modi News: 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का PM करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का दौरा करेंगे. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.
Chandigarh Mayor elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नए सिरे से पीठासीन प्राधिकारी की नियुक्ति की जाएगी- पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह
#WATCH | Punjab: On Chandigarh Mayor elections, Punjab Advocate General Gurminder Singh says, "The Court allowed our second Writ petition and the order passed by prescribed authority Deputy Commissioner Chandigarh saying that elections will be held on February 6 has been set… pic.twitter.com/2XEv1ylPk9
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Earthqauke: पाकिस्तान में शाम 04.04 बजे 4.3 तीव्रता का आया भूकंप
An earthquake with a magnitude of 4.3, on the Richter Scale hit Pakistan today at 04.04 pm: National Centre for Seismology pic.twitter.com/3mlcmfzU9w
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Republic Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले NCC और NSS कैडेटों-स्वयंसेवकों से की बातचीत
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with the NCC and NSS cadets-volunteers who will take part in the Republic Day parade this year.
He says, "This year, the Republic Day parade will be even more special because of two reasons, firstly, this will be the 75th… pic.twitter.com/RO7mPwjn0E
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Mamata Banerjee Accident: CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर में लगी चोट
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee got an injury on her forehead while returning from Burdwan to Kolkata by road after her car immediately applied brakes as another car suddenly came in front of the CM's convoy. Due to bad weather, she didn't return by helicopter: Sources… pic.twitter.com/e4JCdueWbs
— ANI (@ANI) January 24, 2024
Chandigarh Mayor Election: 30 जनवरी को होंगे चंडीगढ़ मेयर चुनाव, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने निर्धारित की तारीख
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मेयर चुनाव के लिए निर्धारित की 30 जनवरी की तारीख. कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिए और कहा की 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होगी वोटिंग.
Odisha Road Accident: जात्रा पार्टी ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत और 9 गंभीर रूप से घायल
मयूरभंज जिले के बंगोरीपोसी घाट में जात्रा पार्टी ले जा रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए.
Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद को दी 270 करोड़ रुपये की सौगात, 15 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में विडियो कांफ्रेस के जरिये 270 करोड़ रुपये की धनराशि की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया. सीएम मनोहर लाल ने 7 विकास कार्यों का उद्घाटन और 8 का शिलान्यास करने समेत कुल 15 परियोजनाएं शामिल है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.