Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
पार्किंग को लेकर बुजुर्ग पर हमला
पश्चिम जिला के राजौरी गार्डन के सुभाष नगर में पार्किंग को लेकर 73 साल के बुजुर्ग पर हमला हुआ. बुजुर्ग अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने मामले में धारा 308/34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कैथल में पांच किसान संगठनों की हुई मीटिंग
कैथल में पांच किसान संगठनों की बैठक हुई. इस दौरान 26,27, 28 नवंबर को राजधानी में राजभवन का घेराव करेंगे. किसानों ने कहा कि सरकार पहले ही बता दें कि हम अपना पड़ाव कहां करें अन्यथा तनाव हो सकता है.
सो रही महिलाओं को बना रहा निशाना
अंबाला के गांव दुखेड़ी में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है. आधी रात के बाद एक व्यक्ति सफेद धोती कुर्ता पहने सिर पर लोहे के जाल का हेलमेट लगाकर नंगे पांव गांव में घुसता है और घर में सो रही महिलाओं पर वार करता है.
रोहतक में बाजार में भरा पानी, नहीं पहुंच रहे ग्राहक
दिवाली का त्योहार सर पर है, ऐसे में रोहतक के एक बाजार में पानी भरा हुआ है, जिस कारण ग्राहक वहां सामान खरीदने के लिए नहीं जा पा रहे हैं. वहीं व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाए.
सुनार की दुकान में घुसे बदमाश
हरियाणा के क्राइम का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं यमुनानगर में दिनदहाड़े ही बदमाशों ने सुनार की दुकान पर लूट करने का प्रयास किया.
Monu Manesar News: पटौदी कोर्ट में हुई मोनू मानेसर की पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 22 नवंबर को अगली सुनवाई
Delhi High Court News: रिलीजन के पर्याय में धर्म के इस्तेमाल पर रोक की मांग, दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस
सरकारी दस्तावेजों जैसे जन्मप्रमाण पत्र,आधार कार्ड,राशन कार्ड, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस में रिलीजन के पर्याय के तौर पर ''धर्म'' की जगह ''पंथ या सम्प्रदाय'' शब्द के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. अश्विनी उपाध्याय की ओर से दायर याचिका में स्कूलों की पाठ्य पुस्तकों में धर्म और सम्प्रदाय के अंतर को रेखांकित करने वाला एक चैप्टर भी शामिल करने की मांग की गई है.
Delhi Schools Winter Break: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में विंटर ब्रेक घोषित, 9 से 18 नवंबर तक छुट्टी
Delhi government announces early winter break in schools from 9th to 18th November amid severe air pollution in the national capital pic.twitter.com/g9TDdHouot
— ANI (@ANI) November 8, 2023
Odd-Even Rule: ऑड इवन को लेकर सचिवालय में गोपाल राय की संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक शुरू.
Chhath Puja 2023: यमुना किनारे छठ मनाने की इजाजत नहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना किनारे छठ मनाने की इजाजत मांगने वाली याचिका को खारिज किया. हाई कोर्ट ने कहा कि यमुना में प्रदूषण को रोकने के लिए ये बैन लगाया गया है.
West Bengal Earthquake: आज सुबह 10:51 बजे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आया भूकंप, 3.6 रही तीव्रता
An earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale hit West Bengal's Alipurduar at 10:51 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/HEU8kFj1BO
— ANI (@ANI) November 8, 2023
Delhi Smog Tower: प्रदूषण को लेकर SC के स्ख्त निर्देशों के बाद आज टेक्निकल और ऑपरेशनलस्टाफ की टीम कनॉट प्लेस स्थित 'स्मॉग टावर' पहुंची. जहां स्मॉग टॉवर की मरम्मत का होगा.
#WATCH | Delhi: A team of technical and operational staff reached 'Smog Tower' in Connaught Place
The Supreme Court yesterday directed the government to repair the smog tower as Delhi air quality continues to remain in the 'severe' category. pic.twitter.com/DPkFYKj0vo
— ANI (@ANI) November 8, 2023
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी मानव तस्करी के मामले में 10 राज्यों में कर रही छापेमारी
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids across 10 states in connection with Human Trafficking cases.
More details awaited.
— ANI (@ANI) November 8, 2023
Delhi News: SC के दिए निर्देशों के अनुपालन को लेकर गोपाल राय ने आज बुलाई बैठक
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, राजस्व मंत्री आतिशी भी शामिल होंगे.
Haryana AQI Today: आज कुरुक्षेत्र का AQI 298, करनाल का AQI 288, नूंह जिले का AQI 398 दर्ज किया गया है.
Delhi Crime: दिल्ली से 2 नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर वेश्यावृत्ति के लिए आंध्र प्रदेश ले जाया गया, 4 गिरफ्तार
दिल्ली की दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया, उन्हें धोखे से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ले जाया गया और वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया, लेकिन मौका पाकर उनमें से एक लड़की भाग निकली और घिनौनी सच्चाई का खुलासा किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Lal Krishna Advani Birthday: बीजेपी सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Birthday greetings to Shri LK Advani Ji. He is a beacon of integrity and dedication who has made monumental contributions that have strengthened our nation. His visionary leadership has furthered national progress and unity. I wish him good health and a long life. His efforts…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023
Ghaziabad News: गाजियाबाद में डायल 112 पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने किया प्रदर्शन, महिलाकर्मियों को बाहर करने का आरोप
Abhishek Banerjee ED Summons: TMC नेता अभिषेक बनर्जी को ED ने भेजा समन, शुक्रवार को होगी पूछताछ
Delhi News: IGI एयरपोर्ट पर विमान की सर्विसिंग के दौरान गिरने से एयर इंडिया के इंजीनियर की मौत
Gurugram Ban Vehicles: गुरुग्राम में बीएस 3 (पेट्रोल) और बीएस 4 (डीजल) श्रेणी के वाहनों पर लगी रोक
गुरुग्राम में प्रदूषण के स्तर पर अंकुश लगाने और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रशासन ने मंगलवार को जिले में बीएस 3 (पेट्रोल) और बीएस 4 (डीजल) श्रेणी के वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया.
Delhi Suicide News: न्यू अशोक नगर के गर्ल्स पीजी में युवती ने किया सुसाइज, नहीं मिला कोई नोट, जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर न्यू अशोक नगर स्थित गर्ल्स पीजी की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में 21 वर्षीय एक महिला को पंखे से लटका हुआ पाया गया. कमरा अंदर से बंद था. मृतक की पहचान स्वीटी के रूप में हुई और मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह 9:53 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली जिसके बाद पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया.
Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा 'गंभीर' श्रेणी में बरकरार, आनंद विहार में AQI 452, आरके पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 413 रहा.
Punjab Earthquake: नेपाल, दिल्ली के बाद आज पंजाब के रूपनगर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता
An Earthquake of Magnitude 3.2 strikes Rupnagar, Punjab at 01:13 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/Yim8zSsGy6
— ANI (@ANI) November 7, 2023
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.