Delhi Pollution Live Update: हर हाल में पराली जलना बंद हो, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1948024

Delhi Pollution Live Update: हर हाल में पराली जलना बंद हो, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

 Delhi Pollution Live Update: हर हाल में पराली जलना बंद हो, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

07 November 2023
21:58 PM

फरीदाबाद अब कभी भी हो सकते हैं फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव वार्डबंदी की जारी

 

19:01 PM

पार्षदों के साथ चल रही मुख्यमंत्री की बैठक समाप्त हुई.

 

18:26 PM

पार्षदों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक शुरू हुई. यह बैठक दिल्ली विधानसभा के अंदर चल रही है.

17:49 PM

पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर 
दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हो गया. इस दौरान बदमाश जाने आलम को गोली लग गई. 

17:06 PM

गृह मंत्री अनिल विज बोले केजरीवाल का दिल्ली मॉडल यही है कि जेल के अंदर से सरकार चलाओ

 

16:38 PM

फरीदाबाद में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिले में 4 दिन से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है. हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रेप 4 लागू करने के आदेश दिए गए थे.

 

16:04 PM

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्कूल किए बंद
बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कक्षा 9 तक के सभी स्कूल बंद किए गए. जिला अधिकारी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर आदेश दिए. कक्षा 9 तक सभी स्कूलों को 10 नंवबर तक बंद करने का आदेश दिया है.

 

15:25 PM

प्रदूषण कम करने के लिए उड़ती धूल मिट्टी पर पानी का हो रहा छिड़काव

 

15:01 PM

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. जल्द ही एल्विश नोएडा पुलिस के सवालों का सामना करेगा. नोएडा पुलिस आरोपी राहुल से एल्विश यादव का आमना- सामना करवा सकती है.

 

13:46 PM

Chhath Puja 2023: देश की सबसे बड़ी छठ पूजा की तैयारीयां शुरू 
छठ पर्व का संबंध भले ही बिहार, यूपी या यूं कहें कि पूर्वांचल से है, मगर अब छठ पर्व न सिर्फ दिल्ली बल्कि मुंबई, कोलकाता, सूरत, अहमदाबाद, बंगलोर, जालंधर, गुवाहाटी, नेपाल, जम्मू सहित सम्पूर्ण भारत एवं विदेश में भी मनाया जा रहा है. वही देश की सबसे बड़ी छठ पूजा की तो राजधानी दिल्ली के द्वारका में देश के सबसे बड़े छठ घाट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. द्वारका सेक्टर 11 में बनाए जा रहे हैं शानदार 30 छठ घाट. यहां पूजा करने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रदालू आते हैं. यहां मंदिर से लेकर छठ घाट की तैयारियां खास तरीके से की जा रही हैं. 

 

13:37 PM

CM Kejriwal Meeting: केजरीवाल की पार्षदों के साथ शाम 4 बजे अहम बैठक 

 

12:54 PM
SC on Stubble Burning: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी को SC का आदेश, पराली जलाने पर तुरंत लगाए लगाम 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी को SC ने निर्देश दिया कि वो पराली जलाने पर तुरंत लगाम लगाए. जिसकी जिम्मेदारी Local SHO की होगी. DGP और चीफ सेकट्री की निगरानी में स्थानिय SHO ये सुनिश्चित करेंगे. कोर्ट ने कहा कि हम चाहते है कि सभी पक्ष प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए.
12:26 PM

MCD Diwali Bonus: दिवाली से पहले नगर निगम कर्मचारियों को मिलेगी सैलेरी और बोनस, मेयर ने किया ऐलान

 

11:57 AM

Delhi Pollution: हर हाल में पराली जलना बंद हो, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

11:19 AM

Fire Crackers Ban: दिल्ली एनसीआर समेत सभी राज्यों में पटाखों पर बैन, प्रदूषण को लेकर SC का फैसला
SC ने साफ किया है कि पताखों पर बैन को लेकर उसकी ओर से जारी किए दिशानिर्देश सिर्फ दिल्ली एनसीआर तक सीमित नहीं है. बल्कि ये देश के सभी राज्यों पर लागू होता है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वो वायु प्रदूषण/ ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए.

11:03 AM

Mizoeam Election 2023: मिजोरम के सीएम में की वोटिंग, सुबह बूथ पर मशीन में तकनीकी खराबी से नहीं कर पाए थे वोट

10:23 AM

Patna Anganwadi Workers Protest: पटना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बिहार विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 

09:56 AM

Ghaziabad Schools Open: गाजियाबाद में पॉल्यूशन लेवल होने के बावजूद जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद नहीं किया.

 

09:53 AM

Assembly Election 22023 Voting Percentage: सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93% और मिजोरम में 12.80% मतदान हुआ दर्ज 

 

 

09:19 AM

Faridabad School Closed: जिला में पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्रों की 12 नवंबर तक रहेगी छुट्टी

08:54 AM

Chattisgarh Election 2023: नक्सलियों की पूर्व महिला कमांडर ने पहली बार किया मतदान

08:07 AM

Mizoram Election 2023: मिजोरम के सीएम नहीं कर पाए मतदान, वोटिंग मशीन में निकली खराबी

08:02 AM

Fatehabad Pollution: फतेहाबाद में आज AQI 400 के पार, बिगड़ते जा रहे हालात

07:40 AM

Delhi Vehicles Ban: नोएडा से राजधानी में गैर-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों पर लगी रोक, नोएडा में  भी पेट्रोल) और डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए GRAP IV प्रतिबंधों के साथ नोएडा से राजधानी में गैर-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. और गौतम बौद्ध नगर में BS-III (पेट्रोल) और BS-IV (डीजल) वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 

07:30 AM

Delhi Murder News: सुल्तानपुरी में 32 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, मौके पर तफ्तीश में जुटी पुलिस

07:27 AM

Delhi Pollution: AQI 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे दिल्ली में घनी धुंध की परत छाई दिखी

07:25 AM

Mizoram Assembly Elections 2023: मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम के आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने पहुंचे

06:58 AM

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर SC में आज सुनवाई

06:41 AM

Haryana GRAP 4 Imposed: हरियाणा GRAP-4 लागू होने के बाद आज गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध 

06:06 AM

Mizoram Election 2023: मिजोरम की सभी 40 सीटों पर आज एक ही चरण में होगा मतदान 

05:59 AM

Chattisgarh Election 2023: चुनावी में तीसरे लिंग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कांकेर जिले में 'इंद्रधनुष' थीम वाला मतदान केंद्र किया गया स्थापित

05:57 AM

Chattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान
छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए मतदान होने वाला हैं. 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे. पहले चरण में 40 लाख से अधिक मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों के साथ-साथ 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए भी मंगलवार को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.