Haryana Sugarcane Price: दिवाली से पहले हरियाणा के किसानों को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, बढ़ा दिए गन्ने के दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1946432

Haryana Sugarcane Price: दिवाली से पहले हरियाणा के किसानों को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, बढ़ा दिए गन्ने के दाम

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Haryana Sugarcane Price: दिवाली से पहले हरियाणा के किसानों को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, बढ़ा दिए गन्ने के दाम
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

06 November 2023
22:15 PM

Noida News: एल्विश यादव पर दर्ज किए गए मुकदमें को थाना सेक्टर 49 से थाना सेक्टर 20 किया गया ट्रांसफर 
नोएडा CP लक्ष्मी सिंह के आदेश पर एल्विश यादव पर दर्ज किए गए मुकदमें को थाना सेक्टर 49 से थाना सेक्टर 20 को ट्रांसफर किया गया है. अब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे. इस प्रकरण में पहले ही लापरवाही बरतने पर सेक्टर 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी की लाइन हाजिर किया जा चुका है. 

 

21:45 PM

Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- प्रदूषण पर नहीं की जानी चाहिए राजनीति

 

20:49 PM

BJP ने AAP के खिलाफ की अति
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों की जुबान पर एक ही बात है कि BJP ने AAP के खिलाफ अति कर दी है. ये लोग AAP के ही विधायक, मंत्री और सांसद को गिरफ्तार करते हैं. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की धमकी दे रहे हैं.

 

20:08 PM

Gurugram News: गुरुग्राम में ऑनलाइन होगी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई
गुरूग्राम में प्रदूषण की वजह से जिला प्रशासन ने प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है. ग्रेप -4 तहत गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण की वजह से अब प्राइमरी तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई होगी. 

 

19:58 PM

Sugarcane Price: दिवाली से पहले हरियाणा के किसानों को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा 
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. CM ने गन्ने का रेट 372 रुपये प्रति क्विंटल से 14 रुपये बढ़ाकर  386 रुपए कर दिया है. यही नहीं CM ने अगले साल की गन्ने की फसल के दाम का ऐलान भी कर दिया है. अगले साल हरियाणा में गन्ने की फसल का रेट 386 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया जाएगा. 

 

19:29 PM

Gurugram Traffic Advisory: बढ़ते प्रदूषण के बीच गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

18:43 PM

Delhi Pollution: प्रदूषण पर अंकुश लगाने MCD ने किया 517 सर्विलांस टीमों का गठन
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के साथ आज सिविक सेंटर में महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है जिसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम के सभी अधिकारियों को प्रदूषण संबंधी नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए 517 सर्विलांस टीमें भी बनाई गई हैं. 

 

18:14 PM

Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सभी AAP विधायकों के साथ बैठक की

 

18:07 PM

Haryana News: झूठी शैक्षणिक योग्यता मामले में बढ़ी अभय चौटाला की मुश्किलें, हाइकोर्ट ने नोटिस भेज ECI से मांगा जवाब 
हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट से INLD विधायक अभय सिंह चौटाला शैक्षणिक योग्यता का झूठा एफिडेविट देने के मामले में मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में  ECI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं दूसरी तरफ अभय सिंह चौटाला की BA की डिग्री की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में उन पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की गई है. 

 

17:27 PM

Air Purifier: दिल्ली में बढ़ी एयर प्यूरीफायर की डिमांड
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से एयर प्यूरीफायर की डिमांड और बिक्री बढ़ गई है. बाजार में कई तरह के ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं. जहरीली हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

 

16:53 PM

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में  5.6 तीव्रता का भूकंप

16:23 PM

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में फिर लगे भूकंप के तेज झटके

 

15:59 PM

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने बुलाई AAP विधायकों की बड़ी बैठक
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों की बैठक बुलाई है. ED समन पर हुए बवाल और AAP द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के दावे के बीच होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.  

 

15:17 PM

Delhi Pollution: दिल्ली में 10th, 12th छोड़कर सभी कक्षाओं में 10 नवंबर तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई

 

15:16 PM

Delhi Pollution: ऑड-ईवन योजना पर कल होगी बैठक
दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई ऑड-ईवन योजना पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 'ऑड-ईवन योजना को दिल्ली में कैसे लागू किया जाए, इस पर आगे की चर्चा के लिए कल एक बैठक बुलाई गई है. 7,000 से अधिक बसें चल रही हैं, जिनमें से 1,000 इलेक्ट्रिक बसें हैं. बसों और मेट्रो के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं.'

13:49 PM

Delhi News: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर कर लागू किया जाएगा Odd-Even- गोपाल राय

13:26 PM

Mahadev App Issue: महादेव ऐप मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आज भारत चुनाव आयोग से संपर्क करेगी

 

12:42 PM

Hisar Pollution: हिसार में तापमान 30 डिग्री के आसपास तो AQI 332 किया गया दर्ज 
प्रदूषण के बढ़ते असर के बीच अभी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हिसार में आज तापमान 30 डिग्री के आसपास तो AQI 332 के आस पास दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो वातावरण में नमीं हैं, हवाओ की गति कम हैं. ऐसे में ये परेशानी हो रही हैं, अभी 10 नवंबर से पहले एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय और होगा. 

12:32 PM

Delhi CM Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद.

11:51 AM

Haryana School Close: बढ़ते प्रदूषण की वजह से हरियाणा की कई जिलों में बंद हो सकते हैं स्कूल

 

10:46 AM

New Chief Information Commissioner: देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ 

10:26 AM

Sonipat Crime News:ढाबे पर चाय पीने आए कंबल विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बाइक्स सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 
सोनीपत में ढाबे पर चाय पीने आए कंबल विक्रेता की गोली मारकर हत्या. बाइक्स सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बालागढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया. बाइक सवार बदमाश किसी और युवक को मारने आए थे. मृतक साहब साकिब बाबरी यूपी का रहने वाला है, जो कि 10 दिन पहले ही बालगढ़ में किराये पर रहने आया था.

10:08 AM

Diwali Bonus: दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को 7-7 हजार रुपये का बोनस- CM केजरीवाल

09:50 AM

Rajasthan Assembly Elections 2023: आम आदमी पार्टी (आप) ने 2 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की

09:26 AM
Delhi Pollution: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सीए अरविंग केजरीवाल दोपहर 12 बजे  बैठक बुलाई है. बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे.
09:23 AM

Arvind Kejriwal PC: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित 

08:47 AM

Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी

08:20 AM

P Kannan Death: पुडुचेरी के पूर्व मंत्री पी कन्नन का गंभीर वायरल निमोनिया के बाद कल रात 9:51 बजे हुआ निधन

07:39 AM

Gopal Rai News: GRAP-4 को सख्ती से लागू करने के लिए गोपाल राय ने बुलाई संबंधित विभागों की बैठक 
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए और GRAP-4 को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है.

07:10 AM

Delhi Pollution: दिल्ली में कमर्शियल गाड़ियों की एंट्री बंद, खाने-पीने के सामान की गाड़ी को मिलेगी इजाजत

दिल्ली में लगातार पॉल्यूशन के बढ़ते देख सरकार ने bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल के व्हीकल को बंद किया था. इसी के साथ ही आज एक और नोटिफिकेशन आया, जिसमें कमर्शियल व्हीकल को भी दिल्ली में एंट्री बंद कर दी गई है. सिर्फ खाने-पीने के सामान की गाड़ी जैसे ब्रेड, दूध, अंडा, सब्जियां के ट्रक वह भी इलेक्ट्रिक या सीएनजी हो या फि bs6 मॉडल हो वही दिल्ली के अंदर प्रवेश कर पाएंगे.

06:59 AM
Delhi NCR AQI Level: पूरे NCR में प्रदूषण का तांडव चरम पर, दिल्ली में 500 तो एनसीआर में 600 पार हुआ AQI 
नोएडा का AQI 600 पार, गुरुग्राम ने भी पार किया 500 का आकड़ा. दिल्ली में हालात आज भी गंभीर कई इलाको में AQI 500 के पार. सुबह 5:41मिन पर दिल्ली में रिकार्ड AQI दर्ज. आज दिल्ली का ओवरआल AQI 471, वहीं नोएडा में AQI 616 जो कि गंभीर श्रेणी में. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लंबी बढ़त के साथ आज गंभीर श्रेणी में AQI 516, कल यहां 392 दर्ज हुआ था.
06:38 AM
Faridabad News: दिल्ली के बाद फरीदाबाद जिला में ग्रेप-4 लागू
06:36 AM

Rajasthan Accident: दौसा कलक्ट्रेट सर्किल के पास एक बस के अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिरने से चार लोगों की मौत, कई घायल 

06:03 AM

Rajasthan Assembly Election 2023 Live: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी राजस्थान चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की सूची की जारी

06:00 AM

Rajasthan Election 2023 Live: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि