Delhi Ncr Haryana Live Update: दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी लेने के लिए करना होगा आवेदन, CM केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर
Advertisement

Delhi Ncr Haryana Live Update: दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी लेने के लिए करना होगा आवेदन, CM केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर

दिल्ली वेस्ट जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने इन्फॉर्मर की जानकारी पर जाल बिछाकर दो अपराधियों को अरेस्ट किया है. जो विकासपुरी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस को इनके पास से 32 बोर की दो देशी पिस्टल और 5 कारतूस मिले हैं.

Delhi Ncr Haryana Live Update: दिल्ली में अब बिजली सब्सिडी लेने के लिए करना होगा आवेदन, CM केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर
LIVE Blog

Live News: दिल्ली सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ लोगों की डिमांड थी कि हम पे कर सकते हैं तो हम पर सब्सिडी क्यों थोपी जा रही है. इसलिए हमने फैसला लिया कि जो मांगेगा उसे ही सब्सिडी देंगे. 30 सितंबर तक पुरानी योजना जारी रहेगी है. वहीं सीएम केजरीवाल ने बताया कि अगर किसी को सब्सिडी लेनी है तो अगले बिल के साथ एक फॉर्म आएगा, जहां बिजेली बिल जमा होते हैं. वहां जाकर उसे जमा करा दो. वहीं उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 7011311111 जारी किया. उन्होंने कहा कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल या Hi भेज दो. इसके 3 दिन बाद सब्सिडी के बारे में कन्फर्मेशन आ जाएगा.

14 September 2022
16:07 PM

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश 
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे तापमान में गिरवाट आई. दिल्ली में झमाझम बारिश की शुरुआत हुई. तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. अब लोगों को उम्मीद है कि आनेवाले कुछ दिन ऐसे ही सुहावने बने रहेंगे.

14:43 PM

राजनीतिक दबाव में आकर सुभाष ने दिए झूठे बयान
फतेहाबाद विधायक के पीए पर संगीन आरोप लगाने वाला पूर्व चालक सुभाष टोपी ने अब नया बयान दिया है. उसका कहना है कि राजनीतिक दबाव में आकर उसने पीए के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए थे. उसने नौकरी के लिए न किसी से रुपये लिए न किसी को रुपये दिए.

13:32 PM

5 मिनट में पार किए 15 लाख रुपये, CCTV में हुआ कैद
सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्केट में लाखों की चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित दुकानदार ने निकाली है, जिसमें साफ दिख रहा है, देर रात किस तरह से चोरी छुपे उनकी दुकान पर वारदात करने वाला पहुंचा. मात्र 5 मिनट में 15 लाख से ज्यादा की रकम को चोरी करके फरार हो गया. सोमवार सुबह इस वारदात के बारे में जब पीड़ित दुकानदार प्रदीप भाटिया को पता चला तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इनका आरोप है कि पुलिस ने कोई मदद नहीं की FIR दर्ज करने में भी काफी आनाकानी की गई, जबकि सारी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई थी.

10:02 AM

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज शाम पहुंचेंगे दिल्ली, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज दिल्ली दौरा. आज शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

 

09:03 AM

दिल्ली में लंपी वायरस के मामले बढ़े, वहीं 24 पशु हुए ठीक
दिल्ली में लंपी वायरस के मामले बढ़कर 203 हुए. 54 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के मुताबिक 24 पशु ठीक भी हुए हैं.

09:03 AM

दिल्ली में लंपी वायरस के मामले बढ़े, वहीं 24 पशु हुए ठीक
दिल्ली में लंपी वायरस के मामले बढ़कर 203 हुए. 54 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के मुताबिक 24 पशु ठीक भी हुए हैं.

Trending news