Live Breaking News: अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए Ranbir-Alia को मिला निमंत्रण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2047418

Live Breaking News: अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए Ranbir-Alia को मिला निमंत्रण

Live Breaking News: अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए Ranbir-Alia को मिला निमंत्रण
LIVE Blog
07 January 2024
20:40 PM

Akhiesh Yadav: आजमगढ़ से लड़ना पक्का, लेकिन कन्नौज से भी अखिलेश यादव दाखिल कर सकते हैं नामाकंन 
लखनऊ सूत्रों से अखिलेश यादव 2024 का चुनाव कन्नौज और आजमगढ़ से लड़ सकते हैं. अखिलेश आजमगढ़ से बीते लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार फिर आजमगढ़ से लड़ना पक्का, लेकिन कन्नौज से भी दाखिल कर सकते हैं.

 

19:13 PM

Congress Seat-Sharing: कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी कि AICC ने आंध्र प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों के लिए संसद समन्वयक नियुक्त करने के प्रदेश कांग्रेस के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. 

19:12 PM

Punjab Schools Closed: ठंड के चलते  पंजाब में 10वीं क्लास तक के स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद 

18:33 PM

INDIA Alliance की सीट शेरियंग को लेकर कल दिल्ली में बैठक, AAP की तरफ से सांसद संदीप पाठक, मंत्री अतिशी और सौरभ भारद्वाज होंगे शामिल

18:31 PM

Faridabad Fire: फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता की कंपनी में लगी भीषण आग, 3 कर्मचारी घायल

 

18:27 PM

Maldives News: बहुत दुखद है कि ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां भारत हमारे खिलाफ टिप्पणी करनी पड़ रही है- मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति

17:26 PM

Delhi Breaking News: गुजरात की भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लडेंगे आप विधायक चैतर वसावा- अरविंद केजरीवाल

17:12 PM

Maldives News: मालदीव सरकार ने PM मोदी, भारत सिद्धांत पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित किया

 

16:25 PM
Haryana News:  RJD की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक खत्म, कल होगी AAP के साथ मीटिंग
कांग्रेस एलायंस कमेटी की RJD की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक खत्म, बैठक की बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि बैठक अच्छी रही. सलमान ने कहा कि कल 12 बजे आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक होगी.
15:49 PM

Schools Reopen: स्कूलों को अतिशी ने दिए निर्देश, सुबह 8 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद न खोलें स्कूल 

15:07 PM

Breaking News: अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और सचिन तेंदुलकर समेत मशहूर हस्तियों ने लक्षद्वीप और सिंधुदुर्ग जैसे भारतीय द्वीपों का पता लगाने की अपील की  

15:06 PM

Ram Mandir: PM मोदी ने लोक गायिका गीता रबारी और उनके गीत 'श्री राम घर आए' के ​​बारे में किया पोस्ट

14:40 PM

बबीता लड़ना चाहती हैं लोकसभा चुनाव
भाजपा नेत्री बबीता फोगाट का लोकसभा चुनाव लड़ने की है इच्छा जताते हुए बोलीं- भाजपा हाईकमान चाहेगा तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं. पार्टी चुनाव की तैयारियां में जुटी है. फील्ड में कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. बबीता ने WFI मामले में खेल मंत्रालय के फैसले को सराहा और विनेश का नाम लिए बैगर कहा कि सब खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय के फैसले का स्वागत करना चाहिए. बबीता फोगाट दादरी में एक कार्यक्रम में पहुंची थी

13:59 PM

डॉ. किरण कलकल बनीं दादरी भाजपा जिलाध्यक्ष
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल भ्रष्टाचार के खिलाफ झांसी की रानी की तरह तलवार लेकर मैदान में उतरेंगी. किरण दादरी जिला की भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. डॉ. किरण कलकल बोलीं- भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाना उनका मुख्य ध्येय है. पार्टी कार्यकर्ता हो या कोई और, जहां भी सूचना मिलेगी कार्रवाई करवाएंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कल्चर आपस में लड़ना रहा है. कांग्रेसियों की लड़ाई के चलते वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

13:25 PM

बहादुरगढ़ में 2 जूता फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग

12:48 PM

भिवानी राज्य का सबसे ठंडा दिन
हरियाणा का भिवानी राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 7.9 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.1 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

12:21 PM

चैतर वसावा से जेल में मिलेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के ट्वीटर पर कहा कि आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं. उन्हें और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फर्जी केस में कई दिनों से जेल में डाला हुआ है. आज मैं और भगवंत मान गुजरात जा रहे हैं. उनके इलाके में लोगों से मिलेंगे और कल हम उनसे जेल में मिलने जाएंगे.

11:36 AM

हरियाणा सरकार करीब 800 से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद करने जा रही है. ये ऐसे स्कूल हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 20 से कम है.

11:04 AM

Tirupati Balaji Mandir: कोरियोग्राफर और निर्देशक प्रभु देवा ने अपने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी मंदिर के किए दर्शन

10:33 AM

Ram Mandir Inaugration: अयोध्या राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मिला निमंत्रण

10:25 AM

मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे- आतिशी

 

10:22 AM

निचली अदालत के फैसले को संजय सिंह ने हाईकोर्ट में दी चुनौती
दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है. कोर्ट ने आप के राज्यसभा सदस्य की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.

 

09:53 AM

Viksit Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत 

09:53 AM

मतदान के दौरान बोलीं- शेख हसीना
भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है. हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान, उन्होंने हमारा समर्थन किया. 1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया. उन्होंने हमें आश्रय दिया. इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं.

09:16 AM

Aditya L-1 ने पृथ्वी से 15 लाख किमी की दूरी तय की है और तय समय पर निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा- PM

09:15 AM

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान लुढ़कता जा रहा है. जींद में 10 दिन से सूर्यदेव के दर्शन न होने के कारण सुबह हो या शाम ठंड का सितम जारी है. कोहरे से लोगों को जरूर राहत मिली है. हाड़ कांप ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

08:54 AM

दिल्ली के वजीराबाद में एकतरफा प्यार से परेशान ममेरी बहन ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

 

08:11 AM

दिल्ली सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस लिया

08:00 AM

JP Nadda ने किया रोड शो
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पंचकूला के अंदर एक रोड शो के जरिए कार्यकताओं में उत्साह भरा. भव्य रोड शो के बाद पंचकूला के पंचकमल कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक हुई.

 

07:08 AM

INDIA Alliance Meet: कांगेस को 4 लोकसभा की सीट के साथ एक राज्यसभा की सीट मिलेगी- सूत्र

06:17 AM

Maldives News: भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है, भारत के खिलाफ घृणास्पद भाषा के इस्तेमाल की निंदा करता हूं- मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति

05:00 AM

PM Modi Maldives Visit: PM की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के सांसद की पोस्ट पर विदेशी विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव- यह बिल्कुल निंदनीय

04:21 AM

PM Modi Gujarat Visit: 8-10 जनवरी 2024 तक गुजरात दौरे रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी