Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में शाम होती ही झमाझम बारिश ने मौसम किया सुहाना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2407058

Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में शाम होती ही झमाझम बारिश ने मौसम किया सुहाना

Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर मिली है, लेकिन बरसात कहीं न कही लोगों के लिए आफत भी बनती जारी रही है. क्योंकि बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या को झेलना पड़ रहा है. 

Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में शाम होती ही झमाझम बारिश ने मौसम किया सुहाना
LIVE Blog

Delhi-NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर मिली है, लेकिन बरसात कहीं न कही लोगों के लिए आफत भी बनती जारी रही है. क्योंकि बरसात में लोगों को जलभराव की समस्या को झेलना पड़ रहा है. 

30 August 2024
21:53 PM

Delhi News: डीडीए भूमि पर अतिक्रमण मामले में विधायक आसिफ मोहम्मद को 6 महीने की जेल 
साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद की अपील खारिज कर दी. खान को छह महीने की कैद की सजा सुनाई. उन्हें रुपये का भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया है. डीडीए को 5 लाख का मुआवजा देने को भी कहा है. उन्होंने जसोला गांव क्षेत्र में डीडीए भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामले में 2018 के फैसले और सजा को चुनौती दी थी. 

 

21:05 PM

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने मॉडल टाउन में की पदयात्रा

20:45 PM

Nayab Saini Road Show: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हकरनाल में किया रोड शो 

20:43 PM

Delhi News: दिल्ली भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

20:06 PM

Paralympic Shooter Manish Narwal: मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि मेरे बेटे ने देश के लिए मेडल जीता है 

19:51 PM

Sonipat Crime: मोहाना के पूर्व सरपंच पर फायरिंग, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोलियां लगी 
सोनीपत में मोहाना गांव शुक्रवार को फिर गोलियों की गूंज से दहला. मोहाना के पूर्व सरपंच अनिल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. अनिल को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोलियां लगी. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच और मोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पूर्व सरपंच पर हमला करने वाले बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई. सोनीपत पुलिस गंभीरता से है मामले की जांच कर रही है.  

19:37 PM

Delhi News: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के शीतकालीन वायु प्रदूषण से निपटने और आवश्यक अनुमतियां सुरक्षित करने के लिए एक आपातकालीन उपाय के रूप में क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए हितधारकों के साथ एक तत्काल बैठक बुलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा है. 

18:12 PM

Delhi MCD: AAP ने 11 जोन तो BJP ने 10 जोन से उतारे अपने उम्मीदवार 
आखिरकार तमाम अटकलें के बाद आज एमसीडी वार्ड कमेटी अध्यक्ष डिप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के लिए नामांकन दाखिल हो गए. जहां आम आदमी पार्टी ने 11 जोन में अपने उम्मीदवार उतरे हैं तो वहीं पर भारतीय जनता पार्टी ने 10 जोन में नामांकन दाखिल किया है. वहीं सबसे दिलचस्प मुकाबला शाहदरा नॉर्थ जोन के अंदर देखने को मिलेगा. यहां पर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों का नामांकन किया है. यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

17:34 PM

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, सुहावना हुआ मौसम

16:47 PM

Delhi Firing News: पहाड़गंज थाने में हवलदार ने खुद को मारी गोली 
दिल्ली के पहाड़गंज थाने में हवलदार के खुदकुशी का मामला सामने आया है. हलवदार ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, जो कि पहाड़गंज थाने में तैनात था.

16:42 PM

Delhi News: दिल्ली बीजेपी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा
दिल्ली बीजेपी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में 'संवैधानिक संकट' का मुद्दा उठाएंगे.

 

16:21 PM

Delhi Crime News: दिल्ली में 6 साल की लापता बच्ची को 36 घंटे बाद भारत-नेपाल सीमा से किया रेस्क्यू , चाचा-चाची समेत 5 गिरफ्तार 

15:58 PM

Paris Para-Olympic 2024: पैरालिंपिक में अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड
अवनि लेखरा ने पैरालिंपिक में जीता स्वर्ण पदक जीता साथ ही मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (शूटिंग) में कांस्य पदक जीता 

 

15:56 PM
1984 Anti-Sikh Riots: जगदीश टाइटलर को सिखों की हत्या के आरोप में मुकदमे का सामना करना होगा
1984 सिख विरोधी दंगो का मामले में जगदीश टाइटलर को सिखों की हत्या के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. राऊज एवेन्यु कोर्ट ने टाइटलर के खिलाफ IPC 30 (हत्या), 147( दंगे),109(अपराध के लिए उकसाने) और अन्य धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया. 13 सितंबर को अगली सुनवाई होगी. ये केस पुलबंगश इलाके में तीन सिखों की हत्या और गुरुद्वारा साहिब में आग लगाने के आरोप से जुड़ा है. चार्जशीट के मुताबिक टाइटलर ने गुरुद्वारा साहिब के पास दंगाइयों को हिंसा के लिए उकसाया था. इसी भीड़ ने तीनों सिखों को गले में टायर डालकर आग लगा दी. भीड़ ने गुरुद्वारा साहिब की भी आग लगा दी.
15:50 PM

Haryana Election: पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने गोहाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई 

15:37 PM

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्व सैनिकों ने की टिकटों की मांग 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जहां विभिन्न पार्टियों के नेता मैदान में टिकटों की दावेदारी जता रहे हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी में पूर्व सैनिकों ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकटों की भागेदारी जताई है. कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने दावा किया कि लोकसभा की तर्ज पर पूर्व सैनिक हरियाणा विधानसभा चुनाव की फिजा बदलेंगे. कांग्रेस पार्टी में पूर्व सैनिकों द्वारा आधा दर्जन सीटों पर टिकट की मांग भी उठाई है.

15:29 PM

PM Modi: शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी

15:17 PM

Noida Suicide News: परिजनों ने मोबाइल छीना तो छात्र ने दी जान
नोएडा में परिजनों ने मोबाइल छीना तो 11वीं के छात्र अभिषेक ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और शव के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला. थाना फेज 2 के भंगेल गांव की घटना है. 

 

15:11 PM

Delhi MCD: एमसीडी वॉर्ड कमेटी के चुनाव की तारीख में बदलाव की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार 
एमसीडी वार्ड कमेटी के चुनावों की तारीखों में बदलाव की मांग वाली अर्जियों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई से इंकार किया. दो आप पार्षद प्रेम चौहान और तिलोत्तमा चौधरी ने इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में कोई दखल नहीं दे रहा है. हाईकोर्ट के रुख को देखते हुए याचिकाकर्ताओं ने पनी अर्जी वापस ले ली. एमसीडी वॉर्ड कमेटी के चुनाव 4 सितंबर को होने हैं. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है.