Live Breaking News: IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, 8 विकेट से SRH को हराया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2264731

Live Breaking News: IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, 8 विकेट से SRH को हराया

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

Live Breaking News: IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, 8 विकेट से SRH को हराया
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

26 May 2024
23:11 PM

Delhi Car Fire: आज रात 10.30 बजे सागर पुर फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई

22:29 PM

IPL 2024 की चैंपियन बनी KKR, 8 विकेट से SRH को हराया

22:12 PM

Noida car accident: मुंबई के समान नोएडा में ऑडी कार ने  बुजुर्ग को मारी टक्कर, कई फीट उछ्लकर गिरा और मौके पर हुई मौत
मुंबई के समान नोएडा में रविवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना में आदमी को सेक्टर 24 इलाके के पास सड़क पार करते देखा जा सकता है, तभी अचानक कार सामने से आती है और उसे टक्कर मार दी. बुजुर्ग कई फीट उछ्लकर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई.

21:49 PM

Delhi News: आप कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर हैं तो क्या आप इसकी समीक्षा कर सकते हैं, नवजात शिशु मौत मामले में बोले मनोज तिवारी

20:21 PM

Kisan Protest: 28 मई को किसान करेंगे असीम गोयल की कोठी का घेराव
अंबाला में किसान परिहवन मंत्री असीम गोयल की कोठी का घेराव करेंगे. 28 मई को प्रदर्शन होगा. गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग है. BKU शहीद भगत किसान यूनियन ने ऐलान किया है. 

19:29 PM

Delhi Baby Care Hospital Fire: बीती रात जान गंवाने वाले नवजात शिशुओं के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे

19:26 PM

Delhi News: बेबी केयर अस्पताल के मालिक के बाद हुई दूसरी गिरफ्तारी, सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

18:59 PM

Delhi Temprature: दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 45.4 पहुंचा. मौसम विभाग ने 29 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया.

17:31 PM

Delhi News: बेबी केयर सेंटर के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

17:21 PM

Sonipat Fire: भीषण गर्मी से कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर भीषण गर्मी के चलते कंटेनर में भयानक आग लग गई. कंटेनर पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रहा था. आग लगने पर ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि ज्यादा गर्मी की वजह से कंटेनर में आग लगी. 

 

17:07 PM

Delhi to Leh Flight: दिल्ली से लेह जाने वाले स्पाइसजेट विमान के इंजन से टकराए 2 पक्षी, करवाई गई लैंडिंग
26 मई को दिल्ली से लेह तक SG-123 का संचालन करने वाला स्पाइसजेट B737 विमान इंजन 2 पर एक पक्षी के टकराने के बाद वापस दिल्ली लौट आया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया और यात्रियों को सामान्य रूप से उतार दिया गया. विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. 

 

16:53 PM

Arvind Kejriwal Roadshow: पंजाब के होशियारपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो

16:46 PM

Delhi Temptarure: दिल्ली में 47 डिग्री तापमान पहुंचे की संभावना, IMD ने 3 दिन के लिए जारी किया रेड अलर्ट 

16:22 PM

Delhi Children Hospital Fire: NCPCR की टीम घटनास्थल पर मौजूद, जल्द ही बाल आयोग को देंगे सिफारिशें-  प्रीति भारद्वाज

16:04 PM

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में गुरुद्वारा किला बाबा बेदी साहिब में मत्था टेका

15:29 PM

Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद में की झुग्गियों में आग लगने पर फायर विभाग की सतर्कता, सैकड़ों झुग्गियां बची

 

15:26 PM

Arvind Kejriwal News: हक की लड़ाई लड़ने की सीएम केजरीवाल ने भरी हुंकार
आज से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर है. जहां आज उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी केंद्र में हमारे हाथ मजबूत कीजिए. अगर आपने पंजाब की 13 की 13 सीट आम आदमी पार्टी को दे दी तो दिल्ली में हमारी ताकत बढ़ेगी. पंजाब के कई ऐसे मसले हैं, जिनके लिए हमें केंद्र सरकार से लड़ना पड़ेगा. आप हमारे हाथ मजबूत कीजिए. हम पंजाब के हक के लिए लड़ जाएंगे.

15:22 PM

Delhi Children's Hospital Fire: बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना बेहद दुखद: पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा 

Trending news