Delhi Karol Bagh House Collapse: करोल बाग में मकान गिरा. करोल बाग के बापा नगर में मकान गिरने की कॉल फायर विभाग को 9 बजकर 11 मिनट पर मिली. कई लोगों के फंसे होने की आशंका.
Trending Photos
Delhi CM Oath Ceremony: अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह अब आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेंगी. मंगलवार शाम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा दिया, वहीं आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राजनिवास के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस्तीफा और सरकार बनाने के दावे को केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. इसे मंजूरी मिलने में एक-दो दिन का समय लगेगा, जिसके बाद नई सीएम शपथ ग्रहण करेंगी. आतिशी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी शपथ लेंगे.
Haryana Congress Manifesto: कांग्रेस के मैनिफेस्टो से पहले CM नायब सैनी ने वीडियो पोस्ट कर साधा निशाना
कांग्रेस मैनिफेस्टो का दूसरा वादा
पहले अपना घर भरो बाद में कुछ बच जाए तो जनता के लिए करो... pic.twitter.com/PBMZUIlkBw
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 18, 2024
Delhi: खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने दी अहम जानकारी
#WATCH | Delhi: Secretary Department of Food and Public Distribution, Sanjeev Chopra says, "Many initiatives have been taken up in the last 100 days. 60 Jan Poshan Kendras have been started which would increase the source of income for our fair price shop dealers and the… pic.twitter.com/cFQGz0QKTy
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Greater Noida: छात्रा पर अश्लील कमेंट करने के मामले में जीबीयू के डीन के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
पीएचडी की छात्रा पर अश्लील कमेंट करने के मामले में जीबीयू के डीन के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज. पीएचडी की छात्रा ने डीन पर लगायें थे गंभीर आरोप, दो महीने बाद हुआ मुकदमा दर्ज. कमेटी ने जांच के बाद भी नही की थी कार्रवाई, ईकोटेक फर्स्ट थाने में हुआ मुकदमा दर्ज.
Delhi Congress Protest: कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
#WATCH | Delhi: Members of the Indian Youth Congress hold protest against Union Minister Ravneet Singh Bittu and other BJP leaders over their statement on Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi. pic.twitter.com/Y0i7Bg8pGb
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Delhi Congress Protest: हम राहुल गांधी के रास्ते पर चलते हुए संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं- कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव
#WATCH | Delhi: Police detains Congress workers who were protesting against Union Minister Ravneet Singh Bittu and other BJP leaders over their statement on Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi.
Congress Delhi chief Devender Yadav says, "We are fighting to protect the… pic.twitter.com/sklINzJEzp
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Delhi Congress Protest: भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
#WATCH | Delhi: Members of the Indian Youth Congress hold protest against Union Minister Ravneet Singh Bittu and other BJP leaders over their statement on Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi. pic.twitter.com/JJmhHN92Oo
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Delhi: कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू
कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू, कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने की बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश. राहुल गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ कर रही है विरोध प्रदर्शन.
Delhi: मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देगी- संजय सिंह
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says "I have full faith that the people of Delhi will give Arvind Kejriwal a certificate of honesty with a huge majority. He has served the people of Delhi with complete honesty and sincerity. The Chief Minister gets many facilities. Arvind Kejriwal… pic.twitter.com/aFPuYr0Z0C
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Delhi Karol Bagh: 8 लोगों को मलबे से निकाला गया
#WATCH | Delhi: DCP Central M Harsh Vardhan says, "At around 9 AM, information of a building collapse was received at Prasad Nagar Police Station from the area of Bapa Nagar. An old building of approximately 25 square yards area has collapsed. So far, 8 persons have been rescued… https://t.co/n1SywDj5AJ pic.twitter.com/eJNxW7RxNi
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Delhi Karol Bagh: करोल बाग हादसे आतिशी ने दिया मदद का आश्वासन
दिल्ली की भावी सीएम आतिशी ने करोल बाग हादसा मामले में पोस्ट कर मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने लिखा कि 'करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएँ और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं।
इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।'
Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद दौरा
आज गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. गाजियाबाद में 10,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 632 लाभार्थियों को 327 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण, 6,000 से अधिक युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण वितरित करेंगे सीएम योगी. सीएम योगी 757 करोड़ से अधिक की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी करेंगे
Delhi: अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
दक्षिण पश्चिम जिला AATS पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया. दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हथियार आपूर्तिकर्ताओं के अंतरराज्यीय गिरोह के दो कुख्यात प्रमुख सदस्य गिरफ्तार 4 अवैध देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस बरामद आरोपी सुरेश उर्फ टायगर को सागरपुर से पकड़ा है. पुलिस आगे की जांच में जुटी.
Delhi Karol Bagh House Collapse: करोल बाग में मकान गिरा, कई लोगों के फंसे होने का आशंका
करोल बाग के बापा नगर में मकान गिरने की कॉल फायर विभाग को 9 बजकर 11 मिनट पर मिली. कई लोगों के फंसे होने की आशंका.
Noida News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
नोएडा के सेक्टर-39 पुलिस और बदमाश के बीच देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा सहित नगदी भी बरामद की है.
Delhi: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
A Public Interest Litigation (PIL) has been filed in the Delhi High Court against Union Minister Ravneet Singh Bittu.
The petition has been filed by Surjeet Yadav, President of Hindu Sena (S). He alleged that Bittu used derogatory language against Rahul Gandhi, the Leader of the…
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Delhi: नाले में डूबने से युवक की मौत
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 32 साल के एक शख्स (की खुले नाले में गिरकर मौत हो गई. शनिवार रात दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद रविवार सुबह घर लौटते समय नाले की दीवार पर बैठे-बैठे उसका संतुलन बिगड़ा और वह नाले में जा गिरा.
Haryana Election 2024: डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे नेता
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कम दिन ही बचें हैं, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं के बीच जाकर अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुट गई हैं. रोहतक जिले की महम विधानसभा से विधायक बलराज कुंडू ने भी महम में डोर-टू-डोर प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान कुंडू ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी परमजीत को दिया. साथ ही चुनाव जीतने के बाद बेरोजगारी खत्म करने का वादा भी किया.
Noida News: नोएडा सेक्टर-42 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
नोएडा जोन में ताबड़तोड़ एक्शन जारी
देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़
एक आरोपी मुठभेड़ में घायल
शहर में चोरी की लगातार घटनाओं को दे रहा था अंजाम
आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा सहित अन्य सामान बरामद
आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज
Noida News: गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नामचीन दबंग भू माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट
जनपद के दबंग भूमाफियाओं पर चला गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का चाबुक.
कमिश्नर के निर्देश पर जनपद के तीन नामचीन दबंग भू माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट.
गैंग के सरगना पप्पू यादव समेत तीन लोगों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट.
पप्पू यादव, आशीष भाटिया व विजय शर्मा पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट.
लंबे समय से जनपद में फर्जी कागजातों पर जमीन बेचने के नाम पर भोले भाले लोगों को बना रहे थे ठगी का शिकार.
गैंग के सरगना पप्पू यादव पर दर्ज हैं विभिन्न थानों पर एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे.
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर फेस टू थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई.
Delhi News: आतिशी को जल्द मिलेगी Z कैटेगरी सिक्योरिटी
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री अतिशी को दिल्ली पुलिस जल्द देगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतिशी के शपथ लेने के बाद ये सुरक्षा दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल को अभी 'जेड-प्लस' सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें लगभग 40 पुलिसकर्मियों को शिफ्ट में तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल की सुरक्षा की भी समीक्षा की जाएगी, क्योंकि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है.
Delhi: छात्रों का मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन
ABVP के छात्र DUSU प्रशासन के खिलाफ साउथ वेस्ट जिले साउथ कैंपस पर प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक कोर्स-एक फीस, एससी/एसटी/ओबीसी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, छात्रावास आवास, पारदर्शी पुनर्मूल्यांकन आदि सहित विभिन्न छात्र केंद्रित मांगों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेगा.
Haryana Assembly Election 2024 BJP Manifesto: 19 सितंबर को जारी होगा BJP का घोषणा पत्र
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी नहीं होगा. अब 19 सितंबर को BJP अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. इसस पहले 18 सितंबर को रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा घोषणा पत्र जारी किया जाना था.
Delhi CM Oath Ceremony: इसी हफ्ते शपथ ले सकती हैं आतिशी
दिल्ली की नई सीएम आतिशी के सरकार बनाने के दावे को केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. इसे मंजूरी मिलने में एक-दो दिन का समय लगेगा, जिसके बाद नई सीएम शपथ ग्रहण करेंगी. आतिशी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी शपथ लेंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.