Delhi Crime: जहांगीरपुरी से 18 मई को अगवा किए गए 11 साल के बच्चे को नॉर्थवेस्ट स्पेशल स्टाफ ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सकुशल मुक्त करा लिया. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से 6 लाख फिरौती मांगी थी.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi News Live Update: दिल्ली की सात सीटों पर क्या है फाइनल समीकरण? सुनिए इस सवाल पर क्या बोले कांग्रेस के प्रवक्ता.
दिल्ली की सात सीटों पर क्या हैं फाइनल समीकरण ? सुनिए इस सवाल पर क्या बोले Congress प्रवक्ता @dranitsingh#Delhi #Debate #loksabhaelections2024 #Election2024 #LokSabhaseats @The_Dharms pic.twitter.com/QC2SZhtkvH
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 24, 2024
Delhi Election: छठे चरण की वोटिंग पर CM सैनी की जनता से अपील प्रदेश के मतदाता अपने मताधिकार का करें इस्तेमाल.
Delhi News Live Update: BJP प्रत्याशी कमलजीत सहरावत का दावा. दिल्ली की 7 सीटों पर BJP की होगी जीत.
#Delhi : BJP प्रत्याशी कमलजीत सहरावत का दावा
दिल्ली की 7 सीटों पर BJP की होगी जीत- कमलजीत सहरावत@kjsehrawat @BJP4Delhi #loksabhaelections2024 #Election2024 @iMANOJSHRI @Rahuulmishr pic.twitter.com/JUNzQbX9Om— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 24, 2024
Delhi News Live Update: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ये पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि शराब घोटाला हो गया. इन्होंने मुझे, संजय सिंह को, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. 500 से ज्यादा रेड मार ली और न जाने कितने लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कह रहे हैं कि 100 करोड रुपए की रिश्वत ली गई और थोड़े दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ रुपए का घोटाला है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतना बड़ा घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा. 500 से ज्यादा रेड मार ली, लेकिन एक चवन्नी नहीं मिली. हमने पैसा कहीं खर्च तो किया होगा लेकिन एक पैसे का भी हिसाब नहीं मिला. ज्वेलरी खरीदी होगी, प्रॉपर्टी खरीदी होगी, जमीन खरीदी होगी, कहीं कुछ भी नहीं मिला. कल प्रधानमंत्री से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि पूरे घोटाले में कुछ भी नहीं मिला. प्रधानमंत्री ने जो कहा वह सब को चौंका देगा.
Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में बिभव कुमार को कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.
स्वाति मालीवाल केस: बिभव कुमार को कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा#BibhavKumar #SwatiMaliwal #DelhiPolice #AAP @The_Dharms @pramodsharma29 pic.twitter.com/1fWSOpcyL3
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 24, 2024
Lok Sabha Election: दिल्ली-हरियाणा में वोटिंग कल. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कल होगी वोटिंग.
लोकसभा चुनाव : दिल्ली-हरियाणा में वोटिंग कल
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग कल#LokSabhaElections #Haryana #Delhi @The_Dharms pic.twitter.com/JB6M6YY3eO— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 24, 2024
Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को मेडिकल जांच के लिए लाया गया अरुणा आसफ अली अस्पताल.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal's aide Bibhav Kumar brought to Aruna Asaf Ali Hospital for medical examination.
His police custody is ending today in the AAP MP Swati Maliwal assault case. pic.twitter.com/UiUsxXp7lo
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Delhi Crime News: कापसहेड़ा में एक मासुम बच्ची के साथ दुष्कर्म
Crime News: कापसहेड़ा थाने इलाके में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी, जिसके बाद उसने बच्ची को गंदे नाले में फेंक दिया. आरोपी की उर्म 30 से 35 साल है. दिल्ली से आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. जब पुलिस के साथ आरोपी की मुठभेड़ हुई तो उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर ही गोली चला दी. जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. यह घटना 22 मई देर रात की है.
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सभी सीटों पर कल छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
#WATCH दिल्ली के सभी सीटों पर कल छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। मतदान केंद्र पर तैयारियां की जा रही है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/no3qYb2HYv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली-हरियाणा में शनिवार को मतदान के मद्देनजर लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार थमा
दिल्ली-हरियाणा में लोकसभा का प्रचार थमा ... अब कल मतदान@GhanendraB @AAPDelhi #BJP #Congress #LokSabhaElections2024 @khanduri_pooja pic.twitter.com/HYY3gj1Ep5
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 24, 2024
Delhi News: BJP उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा हम रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं
#WATCH दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "मैं पूरे क्षेत्र में घूमा हूं...प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता बन चुकी है इसीलिए जीत निश्चित रूप से तय है...हम चांदनी चौक की सीट को रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं..." pic.twitter.com/Mk74SwPZAC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
Swati Maliwal Assault Case: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने AAP पर साधा निशाना
#WATCH | Delhi: On Swati Maliwal assault case, BJP National General Secretary Dushyant Kumar Gautam says, "It is very unfortunate, that the party who talks about women throughout the nation, but inside the 'Sheesh Mahal' its own Rajya Sabha MP, is treated disrespectfully...It is… pic.twitter.com/JX9HEWeIif
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Punjab: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बोले AAP विधायक रमन अरोड़ा
#WATCH | Punjab: On Swati Maliwal assault case, AAP's Jalandhar Central MLA Raman Arora says, "...They can see that the other party is winning...Levelling false and baseless allegations will not affect the party. This is an old trend to say things like that..." pic.twitter.com/vcmM2QWNVr
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Delhi News:दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या मामले में पलिस ने आरोपी को सोहना से किया गिरफ्तार
Delhi: Police arrest a man from Sohna, who had allegedly murdered a 3.5-year-old girl in Kapashera area of Delhi. When he was taken for body recovery by the Police, he snatched a pistol and started firing. He was shot in his leg in retaliatory firing. Body of the girl has been…
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Delhi News: SC ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म 17सी डेटा अपलोड करने और बूथ-वार मतदाता मतदान डेटा प्रकाशित करने की मांग करने वाले आवेदन पर अंतरिम राहत देने से किया इनकार
Supreme Court declines to grant any interim relief on application seeking uploading of Form 17C data on Election Commission of India website and publication of booth-wise voter turnout data.
Supreme Court says it cannot interrupt the polls. pic.twitter.com/vLCHozH4ia
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Delhi News: 21वें बीएसएफ अलंकरण समारोह में बीएसएफ-महानिदेशक नितिन अग्रवाल का संबोधन
#WATCH | Delhi: Addressing the 21st BSF Investiture ceremony, BSF-Director General, Nitin Agarwal says, "...At today's decoration ceremony ten brave Seema Praharis are being honoured with the Police medal for gallantry for their bravery. Out of which seven brave hearts sacrificed… pic.twitter.com/5XtyO3rPnU
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Chardham Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की
#WATCH | Delhi: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds a virtual meeting with senior officials of the state regarding the arrangements for the Chardham Yatra. pic.twitter.com/LFOmWctilN
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Ghaziabad News: गंग नगर मंदिर के महंत मुकेश गिरी पर मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद के मुरादनगर का गंग नगर जिसे छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है. गंग नगर मंदिर के महंत मुकेश गिरी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. महंत पर घाट के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आरोप है. महंत ने सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस अपने मोबाइल में ले रखा था. आरोप के मुताबिक वो घाट पर कपड़े चेंज करते हुए महिलाओं के वीडियो देखता था. एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. IPC की धारा 354,354G 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
Delhi Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण से पहले मतदान दल ईवीएम के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे
#WATCH | Delhi: Polling parties dispatch with EVMs to their respective polling stations ahead of the sixth phase of Lok Sabha elections 2024. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/LVIASrvI6k
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Patiala Lok Sabha Election 2024: पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने AAP पर साधा निशाना
#WATCH | Punjab: Congress candidate from Patiala Lok Sabha seat and former AAP MP, Dharamvira Gandhi says, "...It is a fraud party...That (alliance with AAP) is a political compulsion but at the end of the day, I don't trust this party...The main opposition party of AAP in Punjab… pic.twitter.com/cxN4izxIdF
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024: चांदनी चौक के रेस्टोरेंट में वोट करने वालों को खाने में मिलेगी 25% की छूट
राजधानी दिल्ली में छठे चरण में कल यानी 25 मई को मतदान किया जाएगा. पिछले 5 चरणों में देशभर में हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत काफी कम दर्ज किया गया. यही वजह है कि चुनाव आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में भी जुट गया है. इस बीच चांदनी चौक में एक रेस्टोरेंट संचालक ने वोट करने वालों के लिए आकर्षक स्कीम निकाली है. स्टोरेंट मालिक द्वारा मतदान करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा. यही नहीं रेस्टोरेंट में खाना खाने पर 25 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
swati maliwal Assault Case:आज कोर्ट में होगी बिभव कुमार की पेशी
स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के मामले में आज बिभव कुमार की पेशी होगी. 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Noida Accident:ग्रेटर-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
ग्रेटर-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर क्रेटा ने ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मां-बेटी कार के अंदर फंस गए. हादसे के बाद मां-बेटी को रस्सी की मदद से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Ambala Accident News: अंबाला में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
हरियाणा के अंबाला से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रेवलर बस कैंटर में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Haryana | Seven people died and more than 20 people were injured in a bus accident on the Ambala-Delhi-Jammu National Highway: Dr. Kaushal Kumar, Civil Hospital, Ambala Cantt
— ANI (@ANI) May 24, 2024
Delhi Fire: दिल्ली के पीरागढ़ी चौक के पास एक बैंक्वेट हॉल में अचानक लगी आग
दिल्ली के पीरागढ़ी चौक के पास एक बैंक्वेट हॉल में अचानक आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.