Delhi Ncr Haryana Live: यमुनानगर में धंसा पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे, गड्‌ढे में जा घुसा ट्रक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2362552

Delhi Ncr Haryana Live: यमुनानगर में धंसा पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे, गड्‌ढे में जा घुसा ट्रक

Haryana: यमुनानगर में पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे गांव मंडेबर के पास धंसने की खबर सामने आ रही है. हाईवे के धंसने के कारण वहां से गुजरता एक ट्रक भी गड्ढे में धंस गया. वहीं ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक बार-बार बच गया.

 

Delhi Ncr Haryana Live: यमुनानगर में धंसा पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे, गड्‌ढे में जा घुसा ट्रक
LIVE Blog

Haryana: यमुनानगर में पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाईवे गांव मंडेबर के पास धंसने की खबर सामने आ रही है. हाईवे के धंसने के कारण वहां से गुजरता एक ट्रक भी गड्ढे में धंस गया. वहीं ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक बार-बार बच गया.

01 August 2024
15:11 PM

Delhi News: हरियाणा जैसे प्रदेश में 10 सालों में 1 इंच भी रेल लाइन नहीं बिछी. 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा जैसे प्रदेश में 10 सालों में 1 इंच भी रेल लाइन नहीं बिछी. जिन्होंने रेल लाइन नहीं बिछवाई वह रील की बात कर रहे हैं. उनका यह वक्तव्य अहंकार का प्रतीक था, हम इसकी निंदा करते हैं.

 

14:20 PM

Sharbjot Singh: कांस्य पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत किया गया है.

13:49 PM

Aam adami Party: सांसद संजय सिंह ने पीसी कर बीजेपी पर साधा निशाना

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कल भारी बारिश हुई. जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ. इसी बीच एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और बीजेपी तथा दिल्ली उपराज्यपाल इस पर पूरी तरह से चुप हैं. मयूर विहार फेज 3 इलाके में एक नाले का पुनर्निर्माण हो रहा था जो कि दिल्ली एलजी के अंतर्गत आता है. इस नाले को ढका भी नहीं गया था, निर्माण के संबंध में कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया था. इस नाले में एक 2.5 साल का बच्चा गिर गया और बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां भी नाले में कूद गई. इस घटना में दोनों की जान चली गई। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है.

 

12:49 PM

Amit Shah: सांसद शंभावी चौधरी ने साधा अमित शाह पर निशाना 
LJP(रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्हें(केरल सरकार) 10 दिन पहले यह सूचना मिल गई थी कि ऐसा कुछ होने वाला है तो सरकार हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी थी? यहां वे(विपक्ष) सदन में हंगामा करते हैं लेकिन जहां उनकी सरकार है वहां कोई कार्रवाई नहीं करते, उनकी लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मृत्यु हुई, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

12:19 PM

Delhi News: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में कावड़ियों ने मचाया उत्पात
Rajouri Garden:
दिल्ली  के राजौरी गार्डन इलाके में कावड़ियों ने रोड पर खड़ी कई कार के शीशे और डीटीसी बस तोड़ दी. सूचना मिलते ही राजौरी गार्डन थाने के SHO मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया और कावड़ियों को वहां से हटाया. पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और आने जाने वालों के लिए ट्रैफिक भी चालू कर दिया है

11:49 AM

Delhi News: SC ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर पुलिस को नोटिस जारी कर 7 अगस्त तक मांगा जवाब 
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार की जमानत याचिका पर SC ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 7 अगस्त तक जवाब मांगा है. वही सिंघवी ने कहा कि MLC रिपोर्ट से बहुत छोटी चोट की बात सामने आई है. ऐसा नहीं है जैसा कि मालीवाल की ओर से आरोप लगाया गया है. घटना13 फरवरी की है. पर FIR 16 फरवरी को दर्ज हुई है. स्वाति मालीवाल पहले भी थाने गईं पर बिना FIR कराए वो वापस लौट आई थी. घटना के 3 दिन बाद जाकर उन्होंने FIR दर्ज कराई.

11:16 AM

Delhi Rains: इनकम टैक्स ऑफिस 'जलमग्न' !
जलभराव से कब मिलेगी मुक्ति?

10:34 AM

Gurugram News: गुरुग्राम में करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा ईफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है. जहां पर ड्यूटी वापस लोट रहे तीन लोगों बिजली के तारों की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

 

09:58 AM

DelhI: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन में 31 जुलाई सुबह 8:30 बजे से आज सुबह 7:15 बजे तक 147.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में नोएडा सेक्टर 62 स्थित एनसीएमआरडब्ल्यूएफ स्टेशन में 147.5 मिमी बारिश दर्ज की गई: 

 

09:14 AM

Delhi Water Logging Problem: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव हुआ.

वीडियो आईटीओ से है.

08:54 AM

Delhi: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में भरा पानी...दिल्ली में बारिश का अलर्ट

08:30 AM

Delhi News: बारिश के कारण जाम दिल्ली 
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव देखा गया. जिस वजह से शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया है.

 

07:40 AM

Delhi News: भारी बारिश के कारण दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा.

07:38 AM

Trending news