Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में ED ने गिरफ्तार कर लिया है. CM आवास से अरविंद केजरीवाल को ED दफ्तर ले जाया जा रहा है.
Trending Photos
Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ED की टीम CM केजरीवाल को लेकर ED दफ्तर के लिए रवाना हो गई है. कल CM को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Arvind Kejriwal: वेकेशन ऑफिसर ने बताया कि केजरीवाल के वकीलों ने अभी फोन किया था. CJI ऑफिस से बात कर उन्हें सूचित कर दिया गया है कि आज रात सुनवाई नहीं होगी.
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल को लेकर ED टीम पहुंची मुख्यालय
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters.
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/iMSzw6QmgF
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Arvind Kejriwal: SC वेबसाइट के अनुसार 8.57 पर फाइल हुई एक अर्जी
SC वेबसाइट के मुताबिक एक अर्जी जो अब तक फाइल हुई है, वो 8.57 की है. इससे ये साफ नहीं होता कि ये गिरफ्तारी से संरक्षण वाली अर्जी है या गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका.
Arvind Kejriwal: CM आवास से अरविंद केजरीवाल को लेकर रवाना हुई ED की टीम
#WATCH | Enforcement Directorate team takes Delhi CM Arvind Kejriwal to ED Headquarters.
He was arrested by ED in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/WPkB1ciIBD
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Arvind Kejriwal: ईडी द्वारा एक और मुख्यमंत्री की मनमानी गिरफ्तारी से राजनीतिक प्रतिशोध और बढ़ती सत्तावाद की बू आ रही- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
"The arbitrary arrest of yet another CM by ED reeks of political vendetta & growing authoritarianism. This cowardly act has exposed fears of the ruling party now resorting to desperate measures by manipulating elections even before they are held. History has shown that tyranny… pic.twitter.com/ksotOmLEpB
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Arvind Kejriwal: ED दफ्तर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू, DCP नई दिल्ली देवेश महला ED मुख्यालय पहुंचे.
Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर के बीच कुमार विश्वास का पोस्ट
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥ pic.twitter.com/XLp2MertD3— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
Delhi liquor policy case: बीजेपी में शामिल होने वाले सब नेता सत्य हरिश्चंद्र : सीतराम येचुरी
Sitaram Yechury: माकपा नेता ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा-केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के दूसरे मौजूदा सीएम है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. जाहिर है, मोदी और भाजपा मौजूदा चुनावों में लोगों द्वारा खुद को नकारे जाने से घबरा गए हैं. दलबदल कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी विपक्षी नेताओं को सुरक्षा और संरक्षण दिया जाता है. वे 'सत्य हरिश्चंद्र' हैं. ये गिरफ्तारियां केवल लोगों की भाजपा को हराने, लोकतंत्र और भारतीय संविधान की रक्षा करने की इच्छा को मजबूत करेंगी
Congress: मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है: राहुल गांधी
Rahul Gandhi Reaction on Arvind Kejriwal :
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा-डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्तावसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी 'आसुरी शक्ति’ के लिए कम था तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
Delhi News: अरविंद केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर जा रहे हैं. वे रजिस्ट्रार से तुरंत मामले की सुनवाई की मांग करेंगे।
शराब नीति घोटाले मामले में ED अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1: विजय नायर
2: अभिषेक बोइनपल्ली
3: समीर महेंद्रू
4: पी सरथ चंद्रा
5: बिनोय बाबू
6: अमित अरोड़ा
7: गौतम मल्होत्रा
8: राघव मंगुटा
9: राजेश जोशी
10: अमन ढाल
11: अरूण पिल्लई
12: मनीष सिसोदिया
13: दिनेश अरोड़ा
14: संजय सिंह
15: के. कविता
16: अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal: राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता: प्रियंका गांधी
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर के बीच कांग्रेस लीडर प्रियंका गाँधी ने अपने एक्स पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िए, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ़ है.
देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिए गए हैं. तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिए गए हैं. अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.
Delhi : अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे: आतिशी
Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आई है. ED की टीम केजरीवाल को ED दफ्तर लेकर जा रही है. मंत्री आतिशी ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का दावा किया है. आतिशी ने कहा, हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.
Arvind Kejriwal: केजरीवाल के विचारों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता
दिल्ली की जनता जानती है केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन उनके विचारों को गिरफ्तार नहीं कर सकते. जैसे करवाई की जा रही है केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख दी है तो ED को इतनी जल्दी क्यों है- मेयर शैली ओबेरॉय
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल से ED कर रही पूछताछ
BRS नेता के. कविता और सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयानों के आधार पर तैयार किए गए सवाल केजरीवाल के सामने रखे जा रहे.
Arvind Kejriwal: गोपाल राय का पोस्ट
आज ही हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है केजरीवाल की याचिका पर। जिसका जवाब ED को 22 अप्रैल को देना है। जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में 2 घंटे के अंदर ED केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई।
किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की…
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 21, 2024
Arvind Kejriwal: राघव चड्ढा ने बताया चुनाव से पहले CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश
लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है।
केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को…
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 21, 2024
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल के आवास पर ED के पहुंचने पर बोलीं आतिशी
CM केजरीवाल के आवास पर ED के पहुंचने के बाद आतिशी ने कहा कि ये लड़ाई सविधान को बचाने की लड़ाई है. केजरीवाल एक विचार हैं, सैंकड़ों केजरीवाल खड़े हो जाएंगे.दिल्ली के लोग केजरीवाल को अपना भाई मानते हैं..
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल की लीगल टीम की ओर से रजिस्ट्री को ईमेल भेजकर जल्द सुनवाई की मांग की गई है
Arvind Kejriwal: ED के एक्शन पर सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "The way police are inside the house of the CM and no one is allowed to enter it seems, the CM house has been raided. It seems, there is preparation to arrest the CM." https://t.co/TiLV7Axzt5 pic.twitter.com/OYdpcJEyon
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल के आवास पर ED के पहुंचते ही भगवंत मान ने किया किया पोस्ट- ED सोच को कैद नहीं कर सकती
भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं..
सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 21, 2024
Delhi News: ED की टीम CM केजरीवाल के घर पहुंची
Enforcement Directorate team reaches Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning: ED pic.twitter.com/6ehVR5EODn
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Haryana Cabinet: हरियाणा में शुक्रवार को हो सकता है विभागों का बंटवारा
हरियाणा में शुक्रवार को मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, CM नायब सैनी अपने पास गृह विभाग और आबकारी विभाग रख सकते हैं. इसके अलावा सुभाष सुधा को शहरी निकाय मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं कमल गुप्ता को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है.
Delhi News:जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे CM नायब सैनी
जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी. प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और लोकसभा के चार उम्मीदवारों को लेकर हो सकती है फाइनल चर्चा. 2 से 3 दिन में बीजेपी चुनाव समिति की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक. चुनाव समिति की बैठक में चार लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर.
Delhi News: आतिशी ने ED पर साधा निशाना, कहा- BJP की धमकियों से डरने वाले नहीं
#WATCH | Delhi: Delhi Minister and AAP leader Atishi says, "...The Court asked ED on what basis you are sending summons over and over again? Why do you (ED) want to arrest Delhi CM Arvind Kejriwal?.... The judges saw the papers brought by the agency and after that, they refused… pic.twitter.com/HVsBeqUSkY
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Elvish Yadav: एल्विश यादव के वकील ने जमानत अर्जी में धाराओं का उल्लेख करने के लिए दायर की याचिका
#WATCH | Noida: YouTuber and Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav's lawyer Prashant Rathi says, "We have moved an application in the Court to mention those sections in our bail application which yesterday the police mentioned (police mentioned some more sections which were not… pic.twitter.com/YDn0EnvK03
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi News: AAP नेता आतिशी की प्रेस कांफ्रेंस
आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस, AAP नेता आतिशी करेंगी प्रेस कांफ्रेंस.
Delhi News: हरियाणा CM पहुंचे दिल्ली
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे दिल्ली, भाजपा मुख्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री की हो सकती हैं अहम बैठकें.
Charkhi Dadri News: चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने पर 6 अधिकारियों पर गिरी गाज
चरखी दादरी में चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने पर 6 अधिकारियों पर गिरी गाज. डीपीओ सहित 6 अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव तैयारियों को लेकर 19 मार्च को नोडल अधिकारियों की बैठक में नदारद रहे थे अधिकारी. नोटिस का अधिकारियों को दो दिन के अंदर देना होगा जवाब. जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजा पत्र. निर्वाचन अधिकारी व डीसी मनदीप कौर ने जारी किए आदेश.
Delhi News: हाईकोर्ट ने CM केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से किया इनकार
CM केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है. इस याचिका पर भी कोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने को कहा. समन को चुनौती देने वाली उनकी याचिका के साथ ही इस नई अर्जी पर 22 अप्रैल को सुनवाई होगी.
Election 2024: कांग्रेस डेलिगेशन चुनाव आयोग पंहुचा, PM मोदी के परिवार वाले पोस्टर हटाने की मांग की
Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
कोर्ट ने ASG राजू से पूछा कि आप बार बार केजरीवाल को समन जारी कर रहे हैं. आपको उन्हें गिरफ्तार करने से कौन रोक रहा है.
ASG राजू का जवाब - हमने कभी नहीं कहा कि हम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बुला रहे हैं. ये अधिकार तो हमारे पास है ही. हम चाहते हैं कि वो जांच में शामिल हों, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं ये हम बाद में देखेंगे.
Arvind Kejriwal: ED ने HC को सौंपे CM केजरीवाल से जुड़े दस्तावेज
ED ने CM केजरीवाल से जुड़े दस्तावेज दिल्ली हाईकोर्ट को सौंपे, जज बंद चैंबर में फाइल देख रहे हैं.
Holi: होली के लिए चलेगी 540 नई ट्रेनें
Travell: होली के त्योहार पर यात्रियों को खास सुविधा देने के लिए पूरे देश पर में 540 नई ट्रेनें चलाई जाएगी. पिछले साल भी होवी के त्योहार पर 219 से अधिक ट्रेनें चलाई गई थी.
Shaurabh Bhardwaj: चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है BJP- सौरभ भारद्वाज
Delhi Minister: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस बीच दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य CM केजरीवाल से जवाब पाना नहीं, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना और उन्हें आगामी चुनाव प्रचार करने से रोकना है.
Kejriwal Summon: कोर्ट ने सिंघवी से पूछा-आपने अग्रिम जमानत क्यों नहीं मांगी
Delhi HighCourt: बहस के दौरान सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल 25 साल से विपश्यना में जा रहे है. उनकी डेट पहले ही पब्लिक रहती है. इस पर कोर्ट ने कहा कि जब पिछले साल से आपको समन जारी किए जा रहे तो आपने अग्रिम जमानत याचिका क्यों नहीं दाखिल की. आपको ऐसा करने से किसने रोका था? हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि क्या ED ये आश्वासन देने को तैयार है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. ED बताए कि केजरीवाल के खिलाफ क्या दस्तावेज हैं? इस पर ईडी की ओर से पेश वकील ने कहा कि हम कानून के तहत जो भी करना होगा, करेंगे. कानून सीएम और आम लोगों के लिए एक जैसा है. जो लोग कानून का उल्लंघन करते हैं, उन्हें सुनवाई का अधिकार नहीं है.
Delhi Liquer Scam: ईडी दो महीने और कर लेगी इंतजार तो इसमें हर्ज क्या है : सिंघवी
Delhi Highcourt : केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केजरीवाल पार्टी के संयोजक हैं और चुनाव नजदीक है. गिरफ्तारी जैसा कोई भी कदम उनकी पार्टी को चुनाव में कमजोर कर सकता है. आठ महीने ED ने इतंजार किया है तो दो महीने और करने में क्या हर्ज है. ED 6 चार्जशीट , 25 हज़ार से ज़्यादा दस्तावेज दाखिल कर चुकी है. उनके पास वो सब जानकारी है, जो उन्हें जांच के लिहाज से चाहिए. फिर समन का मकसद क्या है. सिर्फ यही कि वो केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. ऐसी कौन सी जानकारी है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये या डॉक्यूमेंट से ED को नहीं मिल सकती.
Delhi News: केजरीवाल ईडी के समन पर सिंघवी की दलील
Delhi High Court: दिल्ली शराब नीति मामले में ED के 9वें समन पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील सिंघवी ने कहा कि ईडी केवल समन जारी कर रही है. उसमें कोई सवाल नहीं पूछा है. किसी भी समन में यह नहीं बताया गया है कि केजरीवाल को पूछताछ के लिए बतौर आरोपी, गवाह या सीएम के तौर पर बुलाया जा रहा है. सिंघवी ने कहा, चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए CM को हिरासत में लेने की साजिश की जा रही है. केजरीवाल एक पब्लिक फिगर है. कानून से भाग जाने की कोई आशंका नहीं है. सिंघवी ने कहा कि 8 महीने तक ईडी ने इंतजार किया. अब इतनी हड़बड़ी क्यों की जा रही है. केजरीवाल जमानत की तीनों शर्त पर खरे उतरते हैं. वो देश छोड़कर कहीं नहीं जा सकते. केजरीवाल को हिरासत में लेने की कोई ठोस वजह तो होनी चाहिए. हमने सवाल की लिस्ट मांगी है. ईडी जो चाहता है, हम बताने को तैयार हैं.
Delhi Crime: बैंक अधिकारी के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने जामताड़ा से दबोचा
खुद को बैंक अधिकारी बताकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने जामताड़ा, झारखंड से दबोचा है. पकड़े गए आरोपी की पहचान जामताड़ा, झारखंड निवासी कलीम अंसारी (29) के रूप में हुई है. एक अन्य मामले में झारखंड पुलिस इसके तीन अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
Delhi Crime: रुपये चोरी के शक में अपने कर्मचारी की पीटकर कर हत्या
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके के जौहरीपुर इलाके में दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने रुपये चोरी के शक में अपने कर्मचारी की पीटकर हत्या कर दी
Ambala News: मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे अपने पैतृक गांव मिर्जापुर
हरियाणा के CM बनने के बाद नायब सैनी अपने पैतृक गांव मिर्जापुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत ग्रामीणों धुमधाम से किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सैनी का यह पहला दौरा है. उनके साथ राज्यमंत्री सुभाष सुधा, बंतो कटारिया सहित कई नेता मौजूद रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
Loksabha Election: 5 दिनों में हो जाएगी पंजाब के उम्मीदवारों की घोषणा
Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी अगले 5 दिनों में पंजाब के उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. अभी तक आठ उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पंजाब के CM भगवंत मान ने X पोस्ट पर ये जानकारी दी.
Delhi News: केजरीवाल कट्टर ईमानदार है तो जांच से भाग क्यों रहे है. चोर की दाढी में तिनका वाली बात है. इसलिये केजरीवाल इतने भयभीत है सारी कोर्ट ने ये पाया है कि शराब घोटाले में केजरीवाल के नेता जिम्मेदार है- बीजेपी
Noida News: ग्रेटर नोएडा कोर्ट में गौरव भाटिया और अन्य वकील के साथ बदसलूकी
आज CJI की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने उठाया. SC ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले पर सुनवाई का फैसला लिया. कोर्ट ने जनपथ दिवाली बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर के प्रेजिडेंट, सेकट्री को नोटिस जारी कर 1 अप्रैल तक जवाब मांगा है.
Delhi News: दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने केजरीवाल को लिखा पत्र, बोले- "दिल्ली मॉडल" धुंध की धुंध में डूबा हुआ है"
सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने लिखा है मैं आज आपका ध्यान परेशान करने वाली राष्ट्रीय सुर्खियों की ओर आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं. "दिल्ली-दुनिया की सबसे प्रदूषित - फिर से सबसे खराब राजधानी" यह संदिग्ध अंतर राष्ट्रीय शर्म का विषय है और सामूहिक चिंता. 2022 में दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित राजधानी होने और फिर 2021 में फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी होने के साथ, मुझे यकीन है कि आपकी सरकार के नौ साल का यह रिपोर्ट कार्ड ऐसा नहीं है जो आपको गर्व होगा. बहुचर्चित "दिल्ली मॉडल" धुंध की धुंध में डूबा हुआ है।"
Haryana News: हरियाणा सरकार के बाद अभय चौटाला को Y+ सिक्योरिटी मिली
इनेलो के महासचिव व विधायक अभय चौटाला की सुरक्षा की समीक्षा के बाद उन्हें अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अभय सिंह चौटाला ने Z प्लस सिक्योरिटी की मांग की थी. इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी.
Delhi News: सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन हटाने के आदेश
20 मार्च निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकारों को सरकारी, सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन हटाने और अगले 24 घंटे में अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया.
Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर में बड़ा हादसा, देर रात इमारत गिरने दो लोगों की हुई मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली वेलकम इलाके के कबीर नगर गली नम्बर 4 में एक दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर गिर गया, इस हादसे में मकान में मौजूद तीन लोग मलवे में दब गए, रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.