Delhi NCR News Live Updates: AAP ने शुरू किया केजरीवाल को आशिर्वाद दो अभियान, व्हाट्सऐप नंबर जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2178684

Delhi NCR News Live Updates: AAP ने शुरू किया केजरीवाल को आशिर्वाद दो अभियान, व्हाट्सऐप नंबर जारी

Delhi NCR News Latest Updates: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से लगातार आम आदमी पार्टी प्रदर्शन और कई माध्यमों के जरिए अपना विरोध जता रही है. इसी कड़ी में आज अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनिता केजरीवाल ने ये जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल को आशिर्वाद दो अभियान शुरू कर रही है.

Delhi NCR News Live Updates: AAP ने शुरू किया केजरीवाल को आशिर्वाद दो अभियान, व्हाट्सऐप नंबर जारी
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

29 March 2024
16:18 PM

mukhtar ansari: 25 से 35 साल तक के युवाओं को भी आ जाता है हार्ट अटैक
Anurag Thakur
: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मेडिकल जांच हो चुकी है, न्यायिक जांच मांगी जाएगी तो वो भी हो जाएगी. आज कल 25 साल के युवा या 35 साल के लोग को आर्ट अटैक आ जाता है। जो भी हुआ है वो सच सामने आ गया है. सपा, कांग्रेस और बसपा बताए उन्हें कौन संरक्षण देता था. ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

16:18 PM

Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज ने LG वीके सक्सेना पर साधा निशाना साधा, कहा LG नहीं चाहते कि हमारी सरकार काम करे. 

16:08 PM

Delhi: 31 मार्च को रैली को लेकर जोरों पर हैं आम आदमी पार्टी की तैरयारी

14:25 PM

Bhagwant Man News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नवजात बच्ची के साथ अपने आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा, "आज मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. एक तंदुरुस्त बच्ची हमारे घर पहली बार आ रही है.

13:45 PM

Delhi News Live Update: लोकसभा चुनाव की तैयारी आज से 'केजरीवाल को आशीर्वाद दो' अभियान.

13:17 PM

Haryana News Live Update: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में बदलाव भूपेंद्र सिंह असंध फिर बने HSGPC के प्रधान.

12:44 PM

Fraud From ADG GreaterNoida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रिटायर्ड ADG से ठगी. निवेश के नाम पर 30 लाख रुपये ठगने का आरोप.

12:14 PM

AAP News Live Update: आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को आशिर्वाद दो अभियान शुरू किया है. सुनिता केजरीवाल ने इसके लिए WhatsApp नंबर (8297324624) जारी किया है, जिसके जरिए अरविंद केजरीवाल को मैसेज भेजा जा सकता है.

11:41 AM

Delhi News Live Update: सौरभ भारद्वाज ने BJP पर बोला हमला. कथित शराब घोटाले में ED की जांच पर उठाए सवाल. बोले- 'LG नहीं चाहते कि हमारी सरकार काम करे'.

11:05 AM

Delhi News Live Update: संदीप गर्ग के ठिकानों पर ED की रेड. 3 दिन की छापेमारी में 2.54 करोड़ कैश हुआ बरामद.

10:35 AM

Delhi News Live Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक वीडियो बयान जारी करेंगी.

10:05 AM

Delhi Live Update News: फरीदाबाद में छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला. वोटर्स को किया गया जागरूक. मानव श्रृंखला बनाकर किया गया जागरूक. हरियाणा में 25 मई को होने वाली है वोटिंग.

10:04 AM

Delhi News Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स के साथ 'स्टेचू ऑफ यूनिटी' के बारे में बातचीत करते हुए कहा, " मैंने हिंदुस्तान के 6 लाख गांवों के किसानों से लोहे का टुकड़ा इकट्ठा किया, उसे पिघलाया और उसका स्टेचू में उपयोग किया है.

09:35 AM

Delhi News Live UPdate: दिल्ली- रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का मामला पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार.

09:10 AM

Delhi News Live Update: 2024 का चुनावी खेला, जेल से चलेगी दिल्ली सरकार! LG-BJP पर AAP का जुबानी हमला.

08:41 AM

Good Friday News: गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों ने तिरुवनंतपुरम के पलायम में सेंट जोसेफ कैथेड्रल में क्रॉस जुलूस में भाग लिया. जुलूस में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं.

08:10 AM

Delhi News Live Update: तिलकनगर में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर.

07:35 AM

Mukhtar Ansari Postmortem: मुख्तार अंसारी का आज होगा पोस्टमार्टम. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से गाजीपुर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है.

 

07:10 AM

Delhi News Live Update: दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन का बड़ा प्रदर्शन आज.

06:30 AM

Earthquake: अफगानिस्तान में आज सुबह 5:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

06:01 AM

Delhi News Live Update: दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय का इंडिया गठबंधन की ओर से आज घेराव किया जाएगा. कई विपक्षी पार्टियों के नेता इस धरना-प्रदर्शन के जरिए विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की महारैली है.