आज सुबह 11 बजे गुरुग्राम के लीला होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे होटल को खाली करवा दिया, जिसकी बाद पूरे होटल की तलाशी ली गई, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद पता चला की यह फर्जी कॉल था. इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाली की तलाश शुरू कर दी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में लेकिन जो मामला सामने आया उससे जानने के बाद आपको होश उड़ जाने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
Leela Hotels in Gurugram: आज दोपहर गुरुग्राम के लीला होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ भगदड़ मच गई. सबसे पहले इस खबर की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले होटल को खाली करवाया और इसकी बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद जानकारी मिली की यह एक फर्जी कॉल थी. इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले की तलाश करनी शुरू कर दी.
खाली कराया गया होटल
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 11:35 एंबियंस मॉल परिसर स्थित लीला होटल में धमकी भरा कॉल आया. धमकी मिलने के बाद पूरे होटल को तुरंत खाली करवाया गया. इतना ही बम की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी सूचना दे दी गई थी. पूरे होटल में करीब डेढ़ घंटे तक यह तलाशी जारी रही.
ये भी पढ़ेंः रोहतक में सजा जीवित मुर्दों का दरबार, सरकार से मांगने पहुंचे बुढ़ापा और विकलांग पेंशन
मौके पर मौजूद सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आया था, वापस उस नंबर पर कॉल किया गया तो नंबर बंद था. फिलहाल, उक्त मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जा रही है. लीला होटल दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर है. मीडिया से बात करते हुए एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि पुलिस की एक टीम और एक बम स्क्वायड मौके पर पहुंची.
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने डेढ़ घंटे तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद पाया कि बम की जानकारी फर्जी थी. तलाशी अभियान के दौरान लीला होटल को पूरी तरह से खाली कर दिया गया और अज्ञात फोन करने वाले की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि साइबर सेल और साइबर क्राइम टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। फोन आने के बाद लीला होटल ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 700 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली चोरी करने का मामला आया सामने, किसान हुए परेशान
जानें, क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि गुरुग्राम में 5 सितारा होटल के अंदर बम रखने की धमकी देने वाली युवक की पहचान कर ली गई है. ये युवक स्पेशल चाइल्ड है ऑटिज्म की बीमारी से ग्रस्त है. इस युवक ने केवल इसलिए धमकी भरी कॉल की थी कि इसे घर पर चॉकलेट नहीं दी गई. गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर स्थित लीला होटल मैं सुबह करीब 11:40 बजे लैंडलाइन ऑपरेटर के पास एक कॉल आई की होटल के अंदर बम है और कुछ ही देर में वह फट जाएगा जिसके बाद होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची.
हाई प्रोफाइल होटल के साथ-साथ इस होटल में कई विदेशी नागरिक भी ठहरे हुए थे. इसी के चलते पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और पूरे होटल को खाली करा दिया गया, जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक सर्च ऑपरेशन किया गया. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे होटल को चेक किया गया, लेकिन डेढ़ घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस सभी लोगों को दोबारा होटल में एंट्री करने की अनुमति दी.
ये भी पढ़ेंः पहली पत्नी के होते हुए पति के दूसरे महिला के साथ संबंध को नहीं दी जा सकती मान्यताः हाई कोर्ट
गुरुग्राम पुलिस ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सभी लोगों को सुरक्षित जगह रखा साथ ही होटल के चारों तरफ गुरुग्राम पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई जिससे कोई दूसरा व्यक्ति होटल के अंदर एंट्री ना करें. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की और कुछ ही देर बाद जिस युवक ने फोन किया था. उसकी पहचान कर ली गई, लेकिन 24 वर्षीय युवक ऑटिज्म बीमारी से ग्रस्त है और इस युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस की पूछताछ में यह पता लगा कि घर पर इस युवक को चॉकलेट नहीं दी गई तो इससे नाराज होकर इसने लीला होटल मैं फोन कर दिया.
चॉकलेट नहीं मिलने की जिद के चलते इस युवक ने फोन कर कर यह धमकी दी थी कि होटल के अंदर बम है और इसके बाद होटल के अंदर हड़कंप मच गई थी. गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ 560 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी लेकिन मानसिक तौर पर बीमार और ऑटिज्म बीमारी से ग्रस्त इस युवक की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को तफ्तीश के दौरान रद्द कर दिया. ऑटिज्म बीमारी एक ऐसी बीमारी है जो लाखों हजारों बच्चों में एक बच्चे को मिलती है और यही कारण है कि इतनी बड़ी बीमारी से ग्रस्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते लीला होटल में इतना बड़ा हड़कंप मच गया था.