ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह तुला और वृषभ राशि के स्वामी हैं. जब ये शनि के उच्च भाव में होते हैं, तब मालव्य राजयोग का निर्माण होता है. जब शुक्र, शनि के उच्च भाव में होते हैं तो मालव्य राजयोग का निर्माण होता है. क्योंकि वह अगले साल 28 जनवरी से लेकर 31 मई तक मीन राशि में ही रहेंगे. यह 4 महीने तक मालव्य राजयोग भी बना रहेगा.
इस विशेष योग से प्रभावित होने वाली राशियाँ मीन, धनु और कर्क हैं. आइए जानते हैं कि इन राशियों के जातकों को क्या लाभ होगा.
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत शुभ रहने वाला है. कुंवारे लड़के-लड़कियों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. इसके अलावा, आर्थिक स्थिति में सुधार और रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ने की संभावना है.
धनु राशि के जातकों को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. जॉब करने वालों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, जिससे उन्हें प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है. वहीं इन जातकों की कार्यस्थल पर प्रशंसा होगी.
कर्क राशि के जातकों को आकस्मिक धनलाभ की उम्मीद है.मीडिया, टेलीमार्केटिंग और सिनेमा से जुड़े जातकों को पुराने निवेश से बड़ा मुनाफा हो सकता है. इस अवधि में बिजनेस में भी लाभदायक ऑर्डर मिल सकते हैं. वहीं बिजनेस में इन जातकों को कोई बड़ा ऑर्डर आ सकता है.
Disclaimer
इस लेख में दी हई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.