खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 हरियाणा की महिला कबड्डी टीम फाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम ने एकतरफा का मुकाबले में आंध्र प्रदेश को हराया. आंध्र प्रदेश को 50-15 से दी मात
Trending Photos
चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल खेल परिसर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 पदक तालिका में हरियाणा पहले स्थान पर पहुंचा. 9 गोल्ड मेडल और 7 सिल्वर मेडल के साथ हरियाणा टॉप पर है. गतका में 9वां गोल्ड मेडल जीता.
ये भी पढ़ें: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, एक की हुई मौत
हरियाणा के खाते में आज यानी सोमवार को का पहला गोल्ड पुरुषों की आर्टिस्टिक ग्रुप योगा टीम ने गोल्ड जीता. रोहित कुमार, सागर रंगा, जीतू, गौरव और प्रभात कुमार रहे टीम का हिस्सा. इसके बाद हरियाणा ने आज ही दूसरा गोल्ड मेडल जीता. प्रदेश के खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता. 55 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की उषा प्रथम रहीं.
हरियाणवी छोरियों का सिक्का चला. सेमीफाइनल में हरियाणा की महिला कबड्डी टीम आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में पहुंची. हरियाणा ने सेमीफाइनल मैच में आंध्र प्रदेश को 50-15 से दी मात.
WATCH LIVE TV