खेलो इंडिया गेम्स: कबड्डी में हिमाचल ने हरियाणा को पछाड़ा, जानिए कौन सा राज्य है मेडलवीर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1211169

खेलो इंडिया गेम्स: कबड्डी में हिमाचल ने हरियाणा को पछाड़ा, जानिए कौन सा राज्य है मेडलवीर

कबड्डी के मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने टाई ब्रेकर में हरियाणा को 5-6 से हराया. इससे पहले दोनों टीमों का स्कोर 34-34 रहा, जिससे मैच टाई हो गया था.

 

खेलो इंडिया गेम्स: कबड्डी में हिमाचल ने हरियाणा को पछाड़ा, जानिए कौन सा राज्य है मेडलवीर

साक्षी शर्मा/पंचकूला: पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में कबड्डी बॉयज फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा. हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच कड़े मुकाबले में टीमों का स्कोर 34-34 रहा, जिससे मैच टाई हो गया. इसके बाद टाई ब्रेकर में 5-6 से हिमाचल प्रदेश ने हरियणा को शिकस्त दे दी.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को दी सौगात, कहा- विकास में नहीं आने दूंगा कोई कमी

बता दें कि पहले हाफ में हिमाचल के डिफेंडर ने हरियाणा के रेडर्स को खूब छकाया और 16-15 से आगे रहे. वहीं सेकंड हाफ में हरियाणा ने अपनी बढ़त बनाई और एक के बाद एक पॉइंट हासिल करते हुए बड़ी लीड बनाई. लेकिन हिमाचल ने हार न मानते हुए न केवल लीड को तोड़ा बल्कि मैच को टाई पर लाकर खड़ा कर दिया. कबड्डी फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर शामिल हुए.

एथलेटिक्स प्रतियोगिता की बात करें तो 1500 मीटर दौड़ में अर्जुन वास्कले विजेता रहे. 1500 मीटर लड़कियों की दौड़ में मणिपुर की भीमेश्वरी देवी विजेता रहीं.दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा 45 पदकों के साथ पहले स्थान पर है.

खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा ने 11 गोल्ड, 11 सिल्वर और 18 रजत मेडल जीते हैं. महाराष्ट्र ने 31, मणिपुर ने 14, पंजाब ने 13, चंडीगढ़ ने 7, तमिलनाडु ने 8, राजस्थान ने 5, अंडमान निकोबार ने 4, गोवा ने 3 और आसाम ने 10 मेडल जीते हैं.

WATCH LIVE TV