Trending Photos
Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल में गर्मी बढ़ती जा रही है. नेताओं के बयानों में तीखापन साफ तौर पर देखा जा सकता है. आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर तीखा हमला किया है. शनिवार को जोरबाग क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया कि वह 1100 रुपए में वोट खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप भले ही मुझे वोट मत दें, लेकिन उस व्यक्ति को भी मत दें जो भारतीय लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रहा है.
1100 रुपए बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं
केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि दिल्ली की विधानसभा में शरीफ और पढ़े-लिखे लोग रहते हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी शालीनता से चुनाव लड़ती थीं. उन्होंने वर्तमान चुनावी माहौल में पैसे के खुले खेल को गलत ठहराया. केजरीवाल ने भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोगों को 1100 रुपए बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल किया, क्या यह सही है? क्या हमें वोट खरीदना चाहिए? उन्होंने यह भी बताया कि किदवई नगर में सरकारी अफसरों को चादरें बांटी जा रही हैं.
किसी को भी वोट बेचना नहीं चाहिए
केजरीवाल ने लोगों को याद दिलाया कि उनका वोट बहुत कीमती है. उन्होंने कहा कि हम 1100 रुपए के लोग नहीं हैं. हमारा वोट भारतीय लोकतंत्र को प्रस्तुत करता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी वोट बेचना नहीं चाहिए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग चुनाव से एक महीना पहले आए हैं और चुनाव के बाद उनकी शक्ल नहीं दिखाई देगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोच-समझकर वोट दें और उन लोगों को वोट न दें जो पैसे के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि लोग पैसे लेकर वोट देते हैं, तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि जो लोग 1100 रुपए में वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें मत देना. उन्होंने जनता से यह भी कहा कि वे किसी भी अन्य उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं, लेकिन उन लोगों को नहीं जो वोट खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.