आप संयोजक केजरीवाल ने आज PC कर कहा कि भारतीय करेंसी पर गांधी के साथ-साथ मां लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाई जाए. इससे देश की अर्थव्यवस्था ठीक होगी.
Trending Photos
तरुण कुमार/नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एमसीडी और गुजरात चुनाव को देखते हुए PC कर हिंदूत्व कार्ड खेला है. इस पर भाजपा लगातार हमलावर हो रही है. वहीं केजरीवाल के समर्थन में आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर प्रस्ताव रखा कि भारत के करेंसी नोट पर गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो होनी चाहिए. इससे देश में समृद्धि अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी और आशीर्वाद बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: भारतीय नोटों में बदलाव करने और नए नोट जारी करने के क्या हैं नियम कानून?
वहीं उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ घंटे से देख रही हूं कि बीजेपी के नेता केजरीवाल के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. कह रहे हैं कि वे नहीं चाहते कि लक्ष्मी जी गणेश भगवान की फोटो नोटों पर हो. आतिशी ने आगे कहा कि दो तरह के लोग होते हैं. एक नास्तिक जो भगवान को नहीं मानते. वहीं कुछ आस्तिक होते है जो भगवान को मानते हैं. हम आस्तिक लोग हैं. हम ये मानते है कि भगवान के आशीर्वाद के बिना बड़ा क्या छोटा काम भी सफल नहीं हो सकता.
आतिशी ने आगे कहा कि इस देश की अर्थव्यवस्था सुधारने से बड़ा काम और क्या ही हो सकता है. इस बड़े काम के लिए क्या हमें इन भगवानों का आशीर्वाद नहीं चाहिए. क्या बीजेपी नहीं चाहती कि लक्ष्मी गणेश भगवान का आशीर्वाद हमें मिले. उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर बीजेपी नेताओं से कहना चाहती हूं कि इस प्रस्ताव का विरोध न करें. ये 130 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. हम जानते है कि केजरीवाल से बीजेपी वाले नफरत करते हैं और नफरत करते रहिए, लेकिन देश की समृद्धि, लक्ष्मी गणेश भगवान के आशीर्वाद से तो नफरत न करें. अगर लक्ष्मी जी गणेश जी की फोटो कर्रेंसी नोट पर आती है तो अर्थव्यवस्था को बढ़ोतरी का आशीर्वाद मिलेगा. बीजेपी इस प्रस्ताव का विरोध न करें.
वहीं नोट मांस और शराब की दुकान पर जाने के सवाल पर आतिशी बोली कि मुझे पूरा भरोसा है कि देश का कोई भी व्यक्ति जो किसी भी धर्म से हो वो जब भगवान की तस्वीर देखेगा तो उसका आदर करेगा.
वहीं आतिशी ने LG वी.के. सक्सेना के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली में LG नए आए हैं. इसलिए उनको पता नहीं है कि जब केजरीवाल सीएम बने हैं तब से छठ का भव्य आयोजन होता है. दिल्ली सरकार की तरफ से हजार से ज्यादा छठ घाट बनाए जाते हैं. LG साहब को शायद अंदाजा न हो कि कितने भव्य इंतजाम किए जाते हैं, वो चाहे तो सीएम और रेवेन्यू मिनिस्टर से चर्चा कर लें.